पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण
पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


बाड़मेर   एक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और अमानवीय कृत्य किए जाने का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वीडियो तीन दिन पुराना है। इस सम्बन्ध में चौहटन पुलिस ने स्व संज्ञान लेकर मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं तथा पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा हैं ,इसी बीच आरोपी फरार हो गए ,पुलिस उन्हें तलाश कर रही हैं ,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खींव सिंह भाटी  ने बताया की एक युवक को अवैध संबंध के शक में लोगों ने बंधक बनाकर खेजड़ी के पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गई।
उसके बाल काटे, मूत्र पिलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और किसी तरह का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस स्वयं आगे आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौहटन थानाधिकारी पेमाराम ने बताया कि 28 जुलाई को गश्त के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता हुआ देखा गया। कुछ लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बाल काट रहे हैं। वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पेड़ से बंधे युवक की पहचान मोगावां बाखासर निवासी युवक के रूप में की गई है।

यह युवक रतनपुरा कोनरा गांव में एक घर में रात को रुका था। इस पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे बोतल से पेशाब पिलाया गया। कुछ लोग उसके बाल काट कर मुंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं आगे आकर मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर एक युवक को पेड़ से बांध कर मारपीट, पेशाब पिलाने और बाल काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया है कि युवक किसी के घर में रुका था, महिला के साथ संबंध के शक में उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया  ,आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ,शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा -खिन सिंह भाटी , ए एस पी, बाड़मेर

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा 168 कार्टून अवैध देशी शराब बरामद ,01 गिरफ्तार


      जैसलमेर  जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिह के आदेशानुसार  व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08-07-2020 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिह के नेृतत्व में अवैध शराब विक्रेताआें के खिलाफ कार्यवाही हेतु गठित टीम भंवरलाल उनि॰, सुखदेवसिह उनि॰, अनोपाराम हैड कानि॰, कानि॰ देवेन्द्र कुमार, जोगेंद्र, मनोहरराम, जेतमालदान, कौशलाराम, भोमाराम द्वारा अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रामनगर कॉलोनी जैसलमेर से कुल 168 काटूर्न देशी मदिरा के बरामद करने में सफलता हासिल की है जिनमें 128 कॉटूर्न PET AGRIBIOTECH INDUSTRIES LIMITED AJIT GARH DISTT, (SIKAR) , 27 काटूर्नदेशी फेट राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मील लिमिटेड , 13 काटूर्न GLOBUS SPIRITS LTD. ढोला मारु देशी सादा शराब के पव्वों के बरामद कर मुल्जिम माधुसिह पुत्र मानसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी छतांगढ पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर को अवैध शराब को आगे सप्लाई करने से पूर्व शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम माधुसिह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।





































































































































शुक्रवार, 15 मई 2020

जालोर सरिता विश्नोई अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है

जालोर सरिता विश्नोई अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है



आमतौर पर पुलिस विभाग में पुरुषों का ही दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन इस बदलते दौर में अब हमें हमारी सोच को भी बदलते की जरुरत है। आज हम आपको एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कड़े संघर्ष और सच्ची लगन से पुलिस विभाग में एक सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया। यहाँ तक पहुंचने का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। अपने बुलंद हौसले और कठोर परिश्रम के बलबूते इन्होंने महकमे में अपनी दबंग और निर्भिक छवि बना दी है। इनका रुतबा यहाँ ऐसा है कि अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है। अक्सर लीक  से हटकर काम करने वालों के पीछे कोई न कोई कारण होता है। इस महिला पुलिस अधिकारी से बात की, और कुछ ऐसे पहलु सामने आये जिसे जानकार आप इनके जज्बे को सलाम करेंगे।


ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी
मूलतः बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी तहसील के एक छोटे से गाँव बांड की निवासी सरिता विश्नोई एक ऐसे ग्रामीण परिवेश से आती है जहाँ की रूढ़िवादी परम्पराओं के आगे महिलाओं को सर उठाने की हिम्मत तक नहीं होती। एक किसान परिवार में पली बढ़ी सरिता बिश्नोई का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना था। जो इन्होने 2014 में एक सब इंस्पेक्टर बनकर पूरा किया। अभी जालोर जिले के रामसीन थाने में कार्यरत है। अपनी अनोखी कार्यशैली और बुलंद हौसले से इन्होंने यहाँ पर अपनी दबंग छवि बनाई है। स्थानीय लोग भी इनको अब दबंग सब इंस्पेक्टर विश्नोई मैडम कहकर बुलाने लगे है।


बाल विवाह हुआ तो ठाना पुलिस बनकर ऐसी प्रथा रोकेगी
फर्स्ट राजस्थान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन में उनका बाल विवाह हो गया था। समाज की इस रूढ़िवादी प्रथा के आगे सरिता के पिता भी बेबस थे और इसी के चलते सरिता की बचपन में ही शादी करवा दी गयी थी। लेकिन पिता ने ससुराल वालों के आगे शर्त रखी थी कि सरिता को सरकारी नौकरी मिल जाये उसके बाद ही ससुराल आएगी। तभी सरिता ने ठान लिया कि वह एक पुलिस अधिकारी बनेगी और इन रूढ़िवादी परम्पराओ को ख़त्म करवाएगी।

माता पिता ने बेटे की तरह पाला
सरिता विश्नोई का जन्म भले ही एक गरीब किसान परिवार में हुआ हो लेकिन इनके माता पिता ने अपनी तीनो संतानों को एक सक्षम और आत्मनिर्भर इंसान बनाने के लिए अपना हर संभव प्रयास किया। सरिता ने बताया कि पिताजी खेती करते थे, माँ घर का काम संभालती थी। परिवार में वे दो बहने और एक भाई थे। माता पिता ने हमेशा बहनो को भी लड़के की तरह ही पाला, पढ़ाया और हमेशा आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। मैंने जीवन में जितनी भी सफलता हासिल की है उसका श्रेय सिर्फ मेरे माता पिता को ही जाता है। उन्होंने हर पल मुझे हिम्मत दी और इस काबिल बनाया। चार साल पहले मेरे भाई की ह्रदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई तो मेरे पिताजी ने मेरी भाभी को भी एक बहु के बदले बेटी की तरह रखा।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*

जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे जैसलमेर वासियो ने अदम्य एकता और समझदारी का परिचय जनता कर्फ्यू के साथ पहले दिन से दिया।।आमजन कोरोना की भयावहता को समझ खुद को घरबन्दी में परिवार के साथ सुरक्षित कर लिया।।इक्का दुक्का लोग बाहर निकल रहे जिनमे कुछ लोग जरूरत का सामान लेने भी निकल रहे है।।चाहे मेडिकल हो या सब्जी या दूध।।पुलिस संख्त से संख्त भी हुई।मगर पुलिस का लोगो मानवीय चेहरा भी देखा।उनके सेवा भाव मे कोई कमी नही दिखी।।पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान जेसलमेर को संक्रमण से महफूज रखने के हरसंभव प्रयास कर रहे।।कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में जरूरत का सामान लेने निकले लोगो के बाइक की हवा निकालने के वीडियो सामने आए थे तो कुछ जगह बिना पूछे लठ बजाने के।।आमजन की पुलिस से कोई शिकायत नही।।आमजन के सुझाव है कि शहर के भीतरी भाग में इक्का दुक्का लोग जरूरत होने पर ही निकलते है।ऐसे लोगो पर सीधे कार्यवाही करने की बजाय उन्हें पूछ लें कि किस जरूरी काम से निकले ।।तस्दीक होने पर आगे की कार्यवाही करें।।फालतू घूमने वाले और जिम्मेदार लोगों में पुलिस को फर्क समझना होगा।।*

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बाड़मेर बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता

बाड़मेर  बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता


           बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।




बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति 

अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया ,आरोपी गिरफ्तार 

dalit
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भादरेश गांव की सरहद पर कुछ सामंती युवको द्वारा मोबाइल चोरी के  शक में पड़ौसी गांव त्रिसिंगड़ी के अल्पसंख्यक युवक को निजी ढाबे पर बुलाकर उसके साथ न केवल बर्बरतापूर्वक मारपीट की बल्कि उसके साथ अमानवीय कृत्य कर उसके गुप्तांग में सरिया डाला प्रताड़ित किया,इससे पहले युवक को उसके धर्म विरुद्ध जबरन शराब भी पिलाई ,इस आशय का मामला ग्रामीण थाना बाड़मेर में दर्ज हुआ ,ग्रामीण ठाणे में दर्ज मामले में त्रिसिंगड़ी निवासी मुराद खान पुत्र मजना खान निवासी त्रिशंगादि  ने बताया की उसका छोटा भाई मोहम्मद खान पेशे से ड्राइवर हे,उसको भादरेश गांव निवासी मोती सिंह ,भारत सिंह और हिंगलाजदान ने गांव के बाहर एक ढाबे पे बुलाकार उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की ,बाद में उसे धर्म विरुद्ध जबरन शराब पिलाई ,फिर उसे लोहे की चैन से पीटा  ,इतने में वो लोग नहीं रुके उन्होंने मेरे भाई के गुप्तांग में लोहे का सरिया डाला ,उसने बताया की चोरी के शक में इन लोगो ने मेरे भाई के बर्बरता पूर्वक यातनाएं दी ,यह मामला 29 जनवरी दोपहर बाद का हैं , इन लोगो द्वारा भाई को घटनाक्रम बताने से मना कर धमकी दी थी की किसी को बताया  तो जान से मार देंगे ,इतने दिन भाई गुमसुम था ,जब उसका दर्द असहनीय हुआ तो उसने सारा घटनाक्रम बताया ,पुलिस थाना ग्रामीण में   मामला भादस 323 ,342 ,365 ,384 /34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की ,पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया की मामला संगीन था पुलिस थाना ग्रामीण में दर्ज कर  कर इसे गंभीरता से लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं ,पुरे मामले का खुलासा जल्द कर  लेंगे 

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार विदेष जाने की फिराक में था दुष्कर्मी

 जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार
विदेष जाने की फिराक में था दुष्कर्मी

     जैसलमेर  पुलिस थाना सांकडा में दिनंाक 10.02.2020 को महिला परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे जीजा मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर क द्वारा मेरे को सुनसान ईलाके मंे लेजाकर झाडियों में मेरे साथ खोटा काम किया। जिस पर पुलिस थाना सांकडा में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह को दुष्कर्मी को तुरंत गिरफतार करने के निर्देष दिये गये। निर्देेषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह मय टीम द्वारा दुष्कर्मी मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया जाकर सलाखों के पिदे भिजवाया गया। पुछताछ में मगाराम ने बताया कि उसके पासपोर्ट बनाया हुआ है तथा विदेष जाने वाला था।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा गॉव में स्थित विधालय की चोरी का पर्दाफाशए 01 गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा गॉव में स्थित विधालय की चोरी का पर्दाफाशए   01 गिरफतार
     

जैसलमेर अशोक कुमार पुत्र श्री पुरखाराम हाल निवासी पोकरण हाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. माडवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि दिनांक 21.10.19 सोमवार को सुबह विद्यालय समय पर मय स्टांफ पहुचने पर पाया कि ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ है तथा अन्यं कक्षों (नं. 1,2,3) तथा लाइब्रेरी के ताले खुले हुए पाए गये जो ऑफिस से चाबी लेकर खोले गए। पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में आफिस, लाइब्रेरी तथा अन्य कक्षों में प्रवेश किया तथा सामान की जांच पर पाया कि निम्न सामान मोनीटर (सेमसंग) सीपीयू ( इनटेक्से) प्रिंटर (एचपीएम1136)यूपीएस( माइक्रोटेक)की बोर्ड ( लोजीटेक)माउस ( लोजीकल)छोटे स्पीककर ( आई दृबाल)कनेक्शरन केबल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया। 
        घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डांॅ. किरन कंग सिधु के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा निदेषन मे वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के नेतृत्व मे थानाधिकारी शकंरलाल उनि थाना भणियाणा कि निदेषानुसार प्रकरण हाजा मे अनुसधान अधिकारी हैड कानि कबीराराम, गोविन्दाराम मय कानि सत्यनारायण, अषोक कुमार, सुजानसिह, भगाराम डाईवर ओमप्रकाष की टीम गठित कर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे अज्ञात चोरो की तलाष करते हुवे दौराने अनुसधान माल मुल्जिम की तलाष करते हुवे दिनाक 03.12.19 को मुल रधुवीरसिह उर्फ रूगनाथसिह पुत्र मुकनसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी गोरलाई नाडी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर विस्तृत पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार किया जाकर आज दिनाक 04.12.19 को श्रीमान एसीजेएम साहब कोर्ट पोकरण मे पेष कर 02 योम पीसी रिमाण्ड पर लिया गया।

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

बाड़मेर पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, एक अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, एक अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता 



बाड़मेर घटना का विवरण:-  दिनांक 18.10.2019 को प्रार्थी श्री सवाईसिंह पुत्र श्री अणदसिंह राजपूत निवासी आगोरीया पुलिस थाना षिव ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17 व 18.10.2019 की मध्यरात्री में मेरे पषुओं के बाड़े में से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 39 भेडे़ं एक गाडी में भरकर चोरी कर ले गये हैं वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाष पतारसी शुरु की गई।

पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलासा:- जिले में पशु चोरी की घटनाओं को गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक बाङमेर श्री खींवसिंह भाटी व वृताधिकारी श्री विजयसिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. मय थाना से प्रहलादराम हैड कानि 609 मय स्टाफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आसुनाओं व सीडीआर के आधार पर भेड़ बकरियों की गैंग का पर्दाफाष करते हुऐ आज दिनांक 05.11.2019 को अभियुक्त मुष्ताक भाई पुत्र कालु भाई सुमरा उम्र 20 साल निवासी बेवटा पुलिस थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात को बेवटा से दस्तयाब किया जाकर थाना लाकर अभियुक्त मुष्ताक से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात में इसके साथ अन्य मुलजिमान द्वारा भेड़ बकरियों की चोरी करने की गैंग में लिप्त होना बताया है। अभियुक्त मुष्ताक को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में गहनता से पूछताछ जारी हैं।
टीम में शामिल मुलाजमान
1. श्री विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी 2. पहलादराम हैड कानि 609 3. ताजाराम कानि 103
4. ओमप्रकाष कानि 655 5. हनुमानराम कानि 1485 6. भंवरसिंह कानि. ड्रा.1159
हत्या के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
घटना का विवरण:- दिनांक 02.11.2019 को प्रार्थी श्री शंकरराम पुत्र नवाबराम जाति भील निवासी शहीद का तला पुलिस थाना बीजराड ने एक लिखित रिपोर्ट बमुकाम एमडीएम अस्पताल जोधपुर में पेष कि की मेरी पुत्री को मेरे गांव का महेषाराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी शहीद का तला चैहटन ने दिनांक 01.11.2019 को सुबह 8-9 बजे मेरे घर से मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से उठाकर ले गया बाद में उसको गांव से निकाल कर गौड का तला गांव की सरहद मैं चाकु मार कर घायल कर दिया जिस पर ईलाज हेतु मथुरादास माथुर अस्पताल मे भर्ती करवाई। दौराने ईलाज मेरी पुत्री की दिनांक 02.11.2019 को मौत हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 89 तारीख 03.11.2019 धारा 363, 366ए, 302 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम का गठन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता:- उक्त प्रकरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर के आदेषानुसार एंव श्री खींवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री अजीतसिह वृताधिकारी वृत चैहटन के निर्देषन में थानाधिकारी श्री कैलाषदान उनि मय जाब्ता पुलिस थाना बीजराड मय टीम द्वारा प्रकरण में मुलजिम महेषाराम पुत्र पुनमाराम जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी शहीद का तला पुलिस थाना बीजराड की तलाष शुरू की गई। विषेष टीम द्वारा आज दिनांक 05.11.2019 को मुलजिम महेषाराम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।




बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

बाड़मेर लूट की घटना का सनसनीखेज खुलासा परिवादी स्वयं ने रचा लूट का नाटकीय घटनाक्रम

 बाड़मेर लूट की घटना का सनसनीखेज खुलासा परिवादी स्वयं ने रचा लूट का नाटकीय घटनाक्रम

            शरद चैधरी, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि दिनांक 24.09.2019 को पुलिस थाना कल्याणपुर पर परिवादी हितेष कुमार पुत्र डुगरचन्द जाति सोनी निवासी समदडी द्वारा रिपोर्ट पेष कर बताया कि अज्ञात मुलजिमानो द्वारा मुस्तगीस की कार के आगे मोटरसाईकिल रोककर कार की चाबी निकालकर मुस्तगीस व मुस्तगीस के साथी अमृतलाल के साथ थापो मुक्को से मारपीट कर डरा धमकाकर 100 ग्राम सोना व 70000 रूपये  लुटकर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रकरण संख्या 73 दिनांक 24.09.2019 धारा 341, 323, 387, 392 भादसं में प्रकरण दर्ज कर आरोपीयो की पतारसी हेतु सभी जिलो में नाकाबन्दी करवाई गयी। उक्त घटना के सिलसिले में परिवादी से बारीकी से पुछताछ करने पर व ब्यान से उक्त घटना का परिवादी स्वयं द्वारा अपने उपर हुए कर्जा को लेकर लूट का नाटकीय घटनाक्रम बनाया व उक्त लूट का खुलासा करने में पुलिस थाना कल्याणपुर ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
टीम का गठन व लूट की वारदात का खुलाषा:- लूट की वारदात का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिह तथा वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष् खोजा के निर्देषन में थानाधिकारी माया पण्डित उप निरीक्षक पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आस पडौस से साक्ष्य एकत्रित कर प्रकरण में परिवादी को अनुसंधान हेतु तलब कर प्रकरण में हुई घटना के सिलसिले में गहनता में अनुसंधान एवं पूछताछ की गई तो परिवादी ने बताया कि मेरे उपर 35-40 लाख रूपयों का कर्जा हो गया था, अमृतलाल जैन व अन्य लोग मेरे से रूपये मांग रहे थे। इन लोेगों को रूपये देने में मैं समर्थ नहीं होने से मैने अपने साथ योजना बन्द तरीके से अपने परिचित के साथ मिलकर नाटकीय लूट की झूठी कहानी रची। दिनांक 24.09.2019 को मैं समदड़ी से मेरी स्वय की कार में रवाना हुआ। मेरे साथ बैठे अमृतलाल जैन को इस बात की सच्चाई का पता नही लगे इस कारण मैंने रावली ढाणी के पास मेरे परिचित दों लोगों को मुंह पर कपड़ा बाधकर मोटरसाईकिल पर बुलाया फिर वो मुंह पर कपड़ा बांध कर मोटरसाईकिल पर आये ओर मेरी कार के आगे मोटरसाईकिल रोककर हमारे को डरा धमका कर कार की सीट के बीच में पड़े थैले को लेकर भाग गये। उक्त लूट की नाटकीय घटना के बारे में सेठ अमृतलाल को कोई जानकारी नही थी। लूट की सम्पूर्ण नाटकीय घटना मेरे द्वारा ही बनाई गई। इस प्रकार परिवादी स्वयं द्वारा रची गई लूट की सनसनीखेज घटना का जिला पुलिस द्वारा खुलासा करने में सफलता प्राप्त की गई।
लूट की वारदात को खोलने में शामिल टीम के सदस्य:-
1. माया पण्डित उ.नि. 2. श्री चुतराराम सउनि 3. नरपतसिह हैड कानि 858 4. जयवीरसिह कानि 588 5. राजुराम कानि 1250 6. महीपाल कानि 1039 7. अशोक कुमार कानि 1041 8. देवाराम कानि 487 9. अशोक कानि 577 व 10. ड्राईवर कानि रामदेव 490

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

टोंक पुलिस की सफलता* हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

टोंक पुलिस की सफलता*
          *हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

जयपुर 22 अगस्त। टोंक जिले की सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लेकमेल करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने बताया कि थाना सदर टोंक पर सुभाष बाजार, थाना कोतवाली टोक निवासी श्री रविप्रकाश पुत्र श्री ओमप्रकाश कोली (25) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता श्री ओम प्रकाश महावर (जो दरबार स्कूल में प्रिसिंपल हैं) के विरूद्ध मगन लाल नामक व्यक्ति ने साजिश रचकर थाना कोतवाली टोंक में अपनी पत्नी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। इस पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।
      प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिंधू के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री विपिन शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक,टोंक श्री रामकल्याण के निर्देशन में टीम का गठन कर आरोपियो को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई।
     श्री सिधु ने बताया कि टीम ने मुस्तगीस श्री रविप्रकाश को आरोपियों द्वारा मांगे गये 50 लाख रूपये में से प्रथम किश्त के तीन लाख रूपये देकर आरोपियों को देने हेतु अन्नापूर्णा डूंगरी सोरण रोड़ स्थित महाकाल होटल भेजा गया।
     उन्होंने बताया कि जहाँ श्री रविप्रकाश नें पूर्व से निर्धारित योजना के अनुसार दुष्कर्म प्रकरण की पिडिता, मगन लाल पुत्र श्री बिरधीचन्द (60) निवासी मेहन्दवास गेट संघपुरा थाना पुरानी टोंक व बैणी प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र श्री छोटू लाल महावर  (57) निवासी सोनवा थाना मेहन्दवास को तीन लाख रूपये देकर पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही थानाधिकारी गयासुद्दीन, एएसआई राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्री दयाराम व महिला कांस्टेबल मनीषा व अनिता ने तीनों को रंगे हाथो दबोच लिया।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी: तीन लोगों को बेरहमी से पीटा




बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी: तीन लोगों को बेरहमी से पीटा, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों की मारपीट का शिकार हुआ युवक। 
  à¤¬à¤¾à¤¡à¤¼à¤®à¥‡à¤° पुलिस की गुंडागर्दी: तीन लोगों को बेरहमी से पीटा, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बाड़मेर में पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है. बाड़मेर शहर में दो दिन पहले नशे में धुत्त तीन पुलिसकर्मियों ने जिस तरह तीन-चार लोगों को पीटा उसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी की इस घटना के बाद पीड़ित और उनके परिजन खौफ में हैं तो बाड़मेर शहर के लोगों में पुलिस के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने खानापूर्ति के लिए तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन पीड़ितों के जख्मों का अभी तक कोई हिसाब नहीं हुआ है.

नशे में धुत्त थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना दो दिन पहले रविवार रात को करीब 11 बजे हुई थी. पुलिस की दरिंदगी के शिकार हुए जोगियों की दड़ी निवासी ट्रक चालक नरसिंगाराम बताया कि वह कवास से जिप्सम की पटिट्यां भर कर बाड़मेर आया था. बरसात होने के कारण वह उन पर तिरपाल बांध रहा था. इसी दौरान सिविल गाड़ी में सिविल कपड़ों में एएसआई लूणाराम, हैड कांस्टेबल घमंडाराम और मोहनलाल विश्नोई समेत चार-पांच पुलिसकर्मी आए. पुलिसकर्मी नशे में धुत्त थे.

शरीर पर खून के थक्के जम गए


उन्होंने पूछा कि गाड़ी में क्या है ? उनको बताया कि जिप्सम की पटिट्यां भरी हैं. इस पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर रामाराम और रमेश बीच-बचाव के लिए आए तो उन्हें भी जमकर पीटा. बाद में घर में घुसकर पत्नी को पीटने लगे. मारपीट के बाद नरसिंगाराम समेत रामराम और जेठाराम को सदर थाने ले गए. वहां दो घंटे तक जमकर मारपीट की. इससे उसके शरीर पर खून के थक्के जम गए.

खौफ में पीड़ितों के परिजन, लोगों में आक्रोश
पुलिस का कहना है कि उसे अवैध शराब की सूचना मिली थी. इस पर उन्होंने उन लोगों से पूछताछ की थी. पीड़ितों की घर की महिलाओं का कहना है कि जिस तरीके से सादी वर्दी में पुलिस वालों ने हमारे परिवार की पिटाई की उसके बाद हम खौफ में जी रहे हैं. मंगलवार को यह पूरा मामला सोशल मीडिया में छाया रहा. उसके बाद शहर के दर्जनों युवाओं ने बाड़मेर एसपी और जिला प्रशासन से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा का कहना है कि मामले की जांच डीवाईएसपी कर रहे हैं. हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जल्द जांच रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

मंगलवार, 18 जून 2019

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

कस्बा बालोतरा में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए  पुलिस श्रीमती राशी डोगरा डूडी अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में  थानाधिकारी श्री निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गईद्य जिसमें हैड कानिण् श्री शैतान सिंहए कांस्टेबल उदयसिंहए चेतनरामए अशोककुमारए घनश्यामए जोगाराम को शामिल किया गया । उक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी प्रकरणों में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गईए सीसीटीवी फुटेज में आए संदिग्ध व्यक्ति मोहनलाल पुत्र शोभाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बायतु चिमनजीए पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर व  अमीन खां पुत्र सिकंदर खां जाति मुसलमान निवासी  पन्नासरए  पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो अपराधियों द्वारा कस्बा बालोतरा के विभिन्न जगहों पर वारदात कर कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । अपराधियों की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाइकिलो की बरामदगी की जा रही है । अपराधियों से और भी कई वाहन चोरी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । अपराधियों से पूछताछ जारी है ।



सोमवार, 10 जून 2019

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने रविवार की देर रात शहर के प्रतिष्ठित होटल न्यू होली डे इन पर छापेमारी कर संगठित रूप से चल रहे अंतर राज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दलाल राजस्थान और बाहर के राज्यों से ठेके पर दस से बारह दिनों के लिए लड़की को बुलाकर होटल में ठहराता था और फिर उनसे देह व्यापार कराता था. पुलिस ने इस कार्रवाई में होटल के मैनेजर, एक युवती और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस कार्रवाई के दौरान दलाल मनीष मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. एएसपी सिटी सरिता सिंह की अगुवाई में डिप्टी एसपी नॉर्थ प्रियंका और स्पेशल टीम के जवानों ने छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

बड़ी संख्या में युवक- युवतियां हिरासत में

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवकों और युवतियों को पीटा एक्ट के तहत हिरासत में लिया है. पुलिस ने जिस होटल पर कार्रवाई की वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूबे सिंह चौधरी का है. पुलिस इस मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुखबिर से इस बारे सूचना के बाद सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

बाड़मेर सीमा पर से आई हेरोइन के चार पैकेट बरामद

डेमो पिक 
बाड़मेर सीमा पर से आई  हेरोइन के चार पैकेट बरामद

बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सेड़वा के भवार इलाके से करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है बाड़मेर की सदर थाना पुलिस के जरिए मुखबिर इस बात की थी ना मिली की सेडवा के बहार गांव के कुछ लोग बड़ी मात्रा में हेरोइन परिवहन कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई हीरोइन की मात्रा से उसका दाम करीब छह करोड़ पर रखा जा रहा है वही पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ऐसी सूचना आ रही है हालांकि पुलिस ने अभी तक नहीं तो हीरोइन की मात्रा के बारे में खुलासा किया है और ना ही किसी गिरफ्तारी की किसी बात पर सहमति जताई है।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हीरोइन की खेत पोकरण से होते हुए महानगर तक सप्लाई की जानी थी और बॉर्डर पार से इस पूरी खेत को भारत लाया गया था जिसे पोकरण से होते हुए महानगरों तक सप्लाई किया जाना था।


पुराना कंसाइनमेंट बरामद नए की तलाश

पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने जो माल बरामद किया वो काफी पहले आया हुआ बताया जा रहा हैं ,टीम को सुचना मिली थी की इन दिनों हेरॉईन की बड़ी खेफ सीमा पर से भारत पहुंचाई गयी हैं ,टीम द्वारा पुराण माल बरामद करने के साथ नई खेप की तलाशी में जुट गयी ,कई स्थानों पर दबिस की खबर हैं ,समाचार लिखने तक पूरी कार्यवाही गोपनीय राखी गयी हैं ,

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

चुरू पुलिस की अनूठी पहल ,आपणी पाठशाला से संवार रहा ढाई सौ गरीब बच्चों का भविष्य।।।पुलिस वाले पढ़ा रहे हे गरीब बच्चों को।।







चुरू पुलिस की अनूठी पहल ,आपणी पाठशाला से संवार रहा ढाई सौ गरीब बच्चों का भविष्य।।।पुलिस वाले पढ़ा रहे हे गरीब बच्चों को।।


चुरू।।।पुलिस और आमजन के बीच जो दूरियां हे उसे पाटने और अपराधों में कमी लाने के लिए चुरू पुलिस ने कई अभिनव प्रयोग कर रहे हैं ।।इन प्रयोगों में कप्तान राहुल बारहट खासे उत्साहित हैं।।हमेशा नवाचार में विश्वास रखने वाले राहुल बाराहाट ने चुरू में कुछ माह पूर्व आम आदमियों के साथ कबड्डी लीग शुरू की थी।हालाँकि शुरू बहुत छोटे स्तर की थी मगर प्रतियोगी ता के प्रति आम लोगो की दीवानगी और भागीदारी से आयोजन को आमजन में लोकप्रिय बना दिया।हर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय जनता के बीच कब्बडी के मैच कराये जी जीते उन्हें जिला स्तरीय प्रतोयोगिता में बुलाया ।।।जीतने वाला को बड़ी रकम प्रायोजकों द्वारा दी गयी।बारहट का यह प्रयास सफल रहा।।अब राहुल बारहट ने एक और अभिनव शुरुआत करते हुए गरीब।

ऑपेरशन मुस्कान में सर्वे किया था 2013 में 

पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा ऑपरेशन मुस्कामन के तहत किये सर्वे में भीख मांगने वाले ,कचरा बीनने वाले और बाल श्रम करने वाले बच्चो की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धरा से , इसके   दूसरा  शुरू हुआ तो देखा वो ही बच्चे अपने पुराने कार्यो में लगे हे ,स्कूल से फिर ड्राप आउट हो गए ,तब मानस बनाया की इन बच्चो की शिक्षित करने के साथ व्यावहारिक ज्ञानदीय जाये ,इसी उदेश्य को लेकर अपणी पाठशाला की ,जिसमे बच्चो को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं पढाई के साथ योगा ,खेलकूद ,मंजन करने तक का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ,इन बच्चो को स्कूल जाने लायक बना शिक्षा की मुख्य धरा से जोड़ा जायेगा 



बाड़मेर जिले के रामसर थाना में इसी तर्ज पर अपना स्कूल चल रहा है जंहा पुलिसकर्मी बच्चो को पढ़ाते हैं।चुरू में भी राहुल बाराहाट ने बेहद खूबसूरत शुरुआत आपनी पाठशाला के जरिये की ,चूरू में की ।

राहुल बाराहाट की अगुवाई में चुरू पुलिस ने आवास विहीन,कचरा बीनने वाले गरीब छात्रों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया।उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक विद्यालय आपणी पाठशाला नामक स्कूल शुरू की जिसमे बच्चो को पुलिसकर्मी और उनके आलाधिकारी शिक्षा दे रहे हैं।साथ ही छात्रों के लिए पुस्तके,पेंसिल,जूते, जुराब भी निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहें हैं।समय समय पर आपणी पाठशाला के बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट समेत आला अधिकारी क्लास लेते है।बच्चो को पढ़ाते हैं। बच्चो को पढाई के अलावा योग की शिक्षा भी दी जा रही है वही इनके खेलकूद की भी व्यवस्था की गयी हैं। इस विद्यालय को संचालित करने वाले पुलिकर्मी। धर्मवीर को राज्य स्तर पर आयोजित हुए समारोह में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सम्मानित किया ,

पुलिस अधीक्षक राहुल बाराहाट ने बताया कि पुलिस विभाग सामाजिक सरोकार के साथ आम जन के साथ खड़ी हैं।।आमजन के साथ आपसी सौहार्द और सामंजस्य को और मजबूत करती हैं।गलियों में कचरा बीनने वाले या अत्यधिक गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया पुलिस विभाग चुरू ने।आठ छात्रों से शुरू किये इस विद्यालय में अब 240 छात्र छात्राए अध्ययन करती हैं।बहुत शकुन मिलता हैं,बच्चो को पढ़ते देख।।









शनिवार, 26 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस अफीम ,अफिम का दुध व अफिम बिक्री के 75000 रूपये रोकड़ सहित मोटरसाईकल जब्त व मुलजिम गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस अफीम ,अफिम का दुध व अफिम बिक्री के 75000 रूपये रोकड़ सहित मोटरसाईकल जब्त व मुलजिम गिरफ्तार

डाॅ. गगनदीप सिगंला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोदतरा के निर्देशन में दिनांक 25.11.2016 को श्री पुष्पेन्द्र वर्मा थानाधिकारी बालोतरा मय पुलिस पार्टी क्रमषः सजना बेनीवाल उ.नि, दलीपसिंह स0उ0नि0, कानि0 सतीश 616, कानि0 विद्याधरसिंह 454, कानि0 चेतनराम 909, कानि0 उदयसिंह 1002 द्वारा मूंगड़ा रोड़ सर्कल के पास, बालोतरा में नाकाबन्दी के दौराने एक शक्स मोटरसाईकिल पर सवार होकर कस्बा बालोतरा से मुंगड़ा सर्कल की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जिसने आगे पुलिस पार्टी बावर्दी जाब्ता को देखकर हड़बड़ाकर अपनी मोटरसाईकिल बिना नम्बरी वापस बालोतरा की ओर घुमाकर भागने लगा। तभी थानाधिकारी मय जाब्ता को संदेह होने पर पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर उस शक्स को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम गौतम कुमार पुत्र सांवलराम जाति माली उम्र 28 वर्ष पैशा व्यापार निवासी बोरावास, तिलवाड़ा होना बताया। संदिग्ध गौतम कुमार की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 50 ग्राम अफीम का दुध व 280 ग्राम निर्मित अफीम तथा अफीम बिक्री के 75000/- रूपये बरामद होने पर मुलजिम गौतम कुमार को गिरफ्तार कर अवैध अफीम का दुध, निर्मित अफीम, अफीम बिक्री के नकद रूपये तथा मोटरसाईकिल को जब्त कर प्रकरण संख्या 492 दिनांक 25.11.2016 धारा 8/17,18 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजिबद्ध करने मे सफलता प्राप्त की गई।

शनिवार, 25 जून 2016

बाड़मेर पुलिस पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन



बाड़मेर पुलिस  पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन 
पुलिस लाइन बाड़मेर में दिनांक 16.06.16 से 25 06.16 श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न थानों व पुलिस लाइन से 40 कांस्टेबलों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को आधुनिक हथियार एलएमजी एस एल आर एके 47 कार्बाइन पिस्टल इंसास आदि हथियारों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाकर हथियारो को खोलने जोड़ने का अभ्यास करवा कर फायरिंग करवाई गई ।

दिनांक 25.06.16 को प्रशिक्षण के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जवानों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का टेस्ट लिया। टेस्ट के दौरान प्रत्येक पुलिस जवान की व्यक्तिगत परीक्षा ली गई तथा जवानों का हथियार खोलने व जोड़ने का बारिकी से निरिक्षण किया जाकर हथियारों के बारे में प्रश्नोंउत्तर पूछे गए ।

पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख द्वारा प्रतिभागियों को अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर अपना मनपसंद हथियार खोलने व जोड़ने के संबंध में प्रेरित करने पर कई प्रशिक्षणार्थी ने आंखों पर पट्टी बांधकर आधुनिक हथियार एसएलआर कार्बाइन पिस्टल खोलने व जोड़ने का प्रदर्शन किया गया। कानिस्टेबल श्री कृष्ण नंबर 423 द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर नियमानुसार निर्धारित तरीके से नियत समय के भीतर पिस्टल हथियार खोलने जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। प्रशिक्षण में जिन प्रतिभागियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया उन्हें पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा सम्मानित किया गया ताकि पुलिस जवानों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके।

सोमवार, 13 जून 2016

मजबूत होगा सरहदी जिले जैसलमेर का सुरक्षा तंत्र

मजबूत होगा सरहदी जिले जैसलमेर का सुरक्षा तंत्र

जैसलमेर। प्रदेश के पश्चिमी छोर पर पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर जिले की सुरक्षा के लिये अब यहां की पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पिछले दिनों से जिले में बढ़े अपराधों और देश के विभिन्न हिस्सों में हुई आतंकी घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने जिले की पुलिस को सुदृढ़ करने के लिये नफरी, हथियार और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाये हैं ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना मोर्चा संभाल सके।



इसके साथ ही जिले में ऊर्जा उत्पादन को गति मिलने के बाद पवन और सौर उर्जा के प्लांट में चोरी की घटनाओं से लेकर अन्य कई तरह के अपराध बढ़ने आरम्भ हो गये थे। इन्हीं बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिये राज्य सरकार ने जिले की पुलिस को संसाधन और नफरी उपलब्ध करवाएं है ताकि लम्बे-चौड़े भू भाग में फैले जिले में अपराधों को रोका जा सके।




बता दें कि जैसलमेर जिले की रेगिस्तान से लगती पाकिस्तानी सीमा पर हर वक्त खतरा बना रहता है। जिले की इसी आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले की पुलिस को बलशाली बनाने के प्रयास किये हैं। इसी प्रकार ऊर्जा का हब बन रहे जैसलमेर में पवन और सौर उर्जा कंपनियों के साथ कई बाहरी लोग जिले में आकर बस गये हैं जिसके चलते अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।




ऐसे में इन अपराधियों से निपटने और ऊर्जा संयत्रों से तार व अन्य सामग्री की चोरी करने वाले चोरों पर अंकुश लगाना भी जैसलमेर पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है।




जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार की मानें तो अब जैसलमेर में पुलिस के पास पर्याप्त साधन है और स्वीकृत पदों के बराबर पुलिसकर्मी भी जल्द ही जैसलमेर के पुलिस बेड़े को मिलने वाले हैं। साथ ही पुलिस को आधुनिक हथियारों के साथ नई तकनीक से सुसज्जित वाहन भी उपलब्ध करवाये गये हैं ताकि लम्बे-चौड़े भूभाग में फैले रेगिस्तानी जिले के हर इलाके तक पहुंच बनाई जा सके।




पचार ने बताया कि अगले तीन महीने में जैसलमेर पुलिस के पास स्वीकृत पदों के बराबर नफरी हो जायेगी जिसमें 150 कॉन्स्टेबल ने किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण लिया है और इतने ही लोग नीमच अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अन्य संसाधनों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने जैसलमेर को अच्छी मात्रा में रिसोर्सेज पिछले एक साल में उपलब्ध करवाये हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की आधुनिक गाड़ियां और कई प्रकार के आधुनिक हथियार हैं।

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

बाड़मेर बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइन


बाड़मेर तस्करी का न्य तरीका इज़ाद किया

बाड़मेर  बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइन

बाड़मेर सहरदी जिलो बाड़मेर और जैसलमेर में ऐ टी एस और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गयी करीब 9 kg हेरोइन पाकिस्तान से 550 ml की बोतलों में भर कर भेजी गयी।ऐसा पहली बार हुआ जब हेरोइन पेकेट में भेजने की बजाय बोतलों में भर कर खेप भेजी।खेप केलनोर बोर्डर से आने की सुचना हे ।इस मामले में बाड़मेर से तीन और जैसलमेर से पांच तस्करो को हिरासत में लिए जाने की खबर हे।पाकिस्तान से नशीले पदार्थ के आने का सिलसिला अनवरत जारी हैं। इस मामले में ऐ टी इस राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही दो स्थानों से नौ किलो छ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की।

सीमा सुरक्षा बल, एटीएस व पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह जल्दी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के लखा गांव में छापा मारा। यहां पर उन्होंने दो जनों करीम खान व अरब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी ढाणी के निकट जमीन में दबा कर रखे गए हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। इसकी कुल मात्रा छह किलो चार सौ ग्राम थी। इसके अलावा आज सुबह ही पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र में एक ढाणी में छापा मार सुरक्षा एजेंसियों ने दो जनों को हिरासत में लेकर उनके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की।सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ में जुटी है। इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है कि इस हेरोइन को किस मार्ग से और किस तरह भारत की सीमा में लाया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम करीब 9 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।