जैसलमेर मरू महोत्सव 2020 में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट का आयोजन होगा
जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल
जैसलमेर पिछले बयालीस सालो में सात समंदर पार अपनी खास पहचान बनाने वाले मरू महोत्सव का इस साल सात फरवरी से आगाज़ हो रहा हैं ,इस बार मरू महोत्सव में पर्यटकों को कई नवाचार देखने को मिलेंगे ,गत वर्ष भी जिला कलेक्टर नामित मेहता ने नवाचार करते हुए हेरिटेज वाक का शानदार आयोजन किया था ,साथ ही पूनम स्टेडियम में पांच हजार जैसलमेर वासियो ने एक साथ साफा बांध इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस बार फिर जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर मरू महोत्सव में नवाचार करते हुए कई नए कार्यक्रम शामिल किये जा रहे हैं ,
लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट
मरू महोत्सव में देशी विदेशो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महोत्सव में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइटका आयोजन किया जाएगा ,। करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस लेजर एंड साउंड सिस्टम में लोक गीत जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों से पर्यटक रंग बिरंगी छंटा से रूबरू होंगे , लेजर लाइट के माध्यम से जैसलमेर के पुराने इतिहास को प्रदर्शित किया जायेगा ,जैसलमेर में पहली बार लेज़र एन्ड साउंड सिस्टम और कल्चर नाईट का आयोजन होगा
खुहड़ी के धोरो पर बिखरेगी स्वर लहरियां
जैसलमेर के ख्याति प्राप्त सैंड ड्यून सम के बाद सर्वाधिक आकर्षक रेगिस्तानी धोरे खुहडीगांव में हैं ,पिछले काफी समय से पर्यटको को खुहडी काफी प्रभावित भी कर रहा हैं.खुहड़ी में भी सम की तरह रिसॉर्ट और स्विस टैंट बड़ी तादाद में स्थापित हैं ,खुहड़ी को नया टूरिस्ट पॉइंट के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पहली बार खुहड़ी को मरू महोत्सव में जोड़ा जा रहा हैं ,इस बार जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर खुहड़ी के धोरों पर लोक गीत संगीत की महफ़िल जमेगी ,लोक कलाकार अपनी जादुई स्वर अहरिया खुहड़ी की सुरमई शाम में बिखेरेंगे
पोकरण में होंगे मरू महत्सव के कार्यक्रम
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से इस बार पर्यटन विभाग ने मरू महोत्सव के कार्यक्रमों में पोकरण को भी सुमार किया हैं ,पोकरण में मरु महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम आयोजित होंगे ,जैसलमेर के समस्त कार्यक्रमों को यथावत करखते हुए पोकरण में नए कार्यक्रम शामिल किये गए हैं ,पोकरण को पर्यटन के साथ जोड़ने की केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की सार्थक पहल हैं ,परमाणु नगरी और रूणिचा नगरी के नाम से विख्यात पोकरण रामदेवरा का नाम पर्यटन नक्से पर लाने के प्रयास सराहनीय हैं ,
जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल
जैसलमेर पिछले बयालीस सालो में सात समंदर पार अपनी खास पहचान बनाने वाले मरू महोत्सव का इस साल सात फरवरी से आगाज़ हो रहा हैं ,इस बार मरू महोत्सव में पर्यटकों को कई नवाचार देखने को मिलेंगे ,गत वर्ष भी जिला कलेक्टर नामित मेहता ने नवाचार करते हुए हेरिटेज वाक का शानदार आयोजन किया था ,साथ ही पूनम स्टेडियम में पांच हजार जैसलमेर वासियो ने एक साथ साफा बांध इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस बार फिर जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर मरू महोत्सव में नवाचार करते हुए कई नए कार्यक्रम शामिल किये जा रहे हैं ,
लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट
मरू महोत्सव में देशी विदेशो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महोत्सव में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइटका आयोजन किया जाएगा ,। करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस लेजर एंड साउंड सिस्टम में लोक गीत जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों से पर्यटक रंग बिरंगी छंटा से रूबरू होंगे , लेजर लाइट के माध्यम से जैसलमेर के पुराने इतिहास को प्रदर्शित किया जायेगा ,जैसलमेर में पहली बार लेज़र एन्ड साउंड सिस्टम और कल्चर नाईट का आयोजन होगा
खुहड़ी के धोरो पर बिखरेगी स्वर लहरियां
जैसलमेर के ख्याति प्राप्त सैंड ड्यून सम के बाद सर्वाधिक आकर्षक रेगिस्तानी धोरे खुहडीगांव में हैं ,पिछले काफी समय से पर्यटको को खुहडी काफी प्रभावित भी कर रहा हैं.खुहड़ी में भी सम की तरह रिसॉर्ट और स्विस टैंट बड़ी तादाद में स्थापित हैं ,खुहड़ी को नया टूरिस्ट पॉइंट के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पहली बार खुहड़ी को मरू महोत्सव में जोड़ा जा रहा हैं ,इस बार जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर खुहड़ी के धोरों पर लोक गीत संगीत की महफ़िल जमेगी ,लोक कलाकार अपनी जादुई स्वर अहरिया खुहड़ी की सुरमई शाम में बिखेरेंगे
पोकरण में होंगे मरू महत्सव के कार्यक्रम
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से इस बार पर्यटन विभाग ने मरू महोत्सव के कार्यक्रमों में पोकरण को भी सुमार किया हैं ,पोकरण में मरु महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम आयोजित होंगे ,जैसलमेर के समस्त कार्यक्रमों को यथावत करखते हुए पोकरण में नए कार्यक्रम शामिल किये गए हैं ,पोकरण को पर्यटन के साथ जोड़ने की केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की सार्थक पहल हैं ,परमाणु नगरी और रूणिचा नगरी के नाम से विख्यात पोकरण रामदेवरा का नाम पर्यटन नक्से पर लाने के प्रयास सराहनीय हैं ,