राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

बाडमेर,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाडमेर,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 73वें स्वतन्त्रता दिवस एवं रक्षाबन्धन की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन करते हुए कहा कि रक्षाबन्धन के पर्व पर भाई अपनी बहिन की रक्षा का संकल्प लेते है उसी तरह हमें अपने संविधान की रक्षा का प्रण लेना चाहिए। उन्होने कहा कि हमे विश्व का बेहतरीन संविधान मिला है, हमे गर्व है विश्व का सबसे अच्छा ध्वज जिसकेे तले हम सभी स्वतन्त्रता एवं समानता के साथ आगे बढ रहे है। उन्होने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को देश महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयन्ती मनाकर गांधीजी के सिद्धान्तों से देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर एक नई दिशा देनी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर आगे बढ रहा है। हमारा बाड़मेर जिला आगे बढते हुए देश एवं राजस्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में बाड़मेर जिले का जिक्र हुआ है। उन्हांेने कहा कि बाडमेर जिले में इस वर्ष विकास के नये आयाम स्थापित हुए है, मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है। कोई भी व्यक्ति कहीं से भी मात्र दस रूपये का शुल्क अदा कर अपने राजस्व खाते की नकल ले सकता है। इसी प्रकार ऑनलाईन म्युटेशन, हर तहसील पर मॉर्डन रिकार्ड रूम बनाया गया है। उन्होने बाडमेर जिला मुख्यालय पर नन्दी गौशाला के निर्माण के लिए बाडमेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 50 बीघा जमीन पर 3 करोड के जन सहयोग से जल्दी गौशाला प्रारम्भ होगी। इस नन्दी गौशाला में 2000 गायों का संरक्षण किया जा सकेगा। उन्होने आदान अनुदान संवत् 2075 में 2418 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले में बढ रही आत्महत्याओं और अपराधों की घटनाओं पर चिन्ता जताते हुए कहा कि ऐसे अपराध की रोकथाम के लिए हम सभी को समग्र प्रयास करने चाहिए। उन्होने दिव्यांग बालक स्वरूप माहेश्वरी की बेहतरीन प्रस्तुति पर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का धैर्य के साथ हल निकाला जा सकता है। उन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी, कानिस्टेबल दौलाराम एवं गोमाराम को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई दी।
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर.आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी.दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका, स्काउट तथा गर्ल्स गाइड दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश की आजादी और सुरक्षा के लिये बाडमेर जिले के वीर शहीदों जिन्होने द्वितीय विश्वयुद्ध, भारत पाक युद्ध, आंतकवादियों एवं उग्रवादियों से संघर्ष, ऑपरेशन पवन 1988 श्रीलंका में युद्ध, ऑपरेशन विजय कारगिल एवं जम्मू काश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी, उन वीर शहीदों के शौर्य पराक्रम, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके नामों का पठन किया गया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के 1500 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र धीरज राउप्रावि रेल्वे कॉलोनी, देवनारायण पूनिया इमेन्युअल मिशल स्कूल, कुमारी लक्ष्मी जांगिड राउप्रावि गांधी नगर, सोहन गोदारा मदर टैरेसा स्कूल और छात्र राहुलसिंह राउप्रावि शास्त्री नगर द्वारा किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सवाईसिंह इन्दा, पुरखाराम माली, रामेश्वर भार्गव, श्रीमती चंचल चौधरी और पुखराजसिंह द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान ‘‘हमको अपनी जान से प्यारी माटी हिन्दुस्तान की...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इसका नेतृत्व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड की छात्राएं कुमारी किरण, आन्या, मुस्कान, कृष्णा और गुंजन द्वारा किया गया। समूह गान का स्वर, गीत और निर्देशन दीपसिंह भाटी, पुरूषोतम जैन, कुमारी सोनल, माया, मूली, मनीषा, मानसी, रूपल, ऊषा, ममता, सरीता और विनिता के थे। इसी कड़ी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के 100 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य, गोपाल गर्ग, तिलोक सेजू, कृष्णगिरी गोस्वामी एवं रेशमाराम के निर्देशन में पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत दिव्यांग बालक स्वरूप माहेश्वरी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा जिसके जरिये उन्होंने चलने-फिरने में असमर्थता के बावजूद भी जीने का जज्बा रखने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘ जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा..‘‘ प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में अन्तरी देवी राउमावि की लगभग 100 छात्राओं द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका श्रीमती उषा चौधरी के निर्देशन में सामूहिक नृत्य गीत ‘‘ आयो - आयो तीज त्यौहार....‘‘ की प्रस्तुति दी गई जिसका नेतृत्व छात्रा कुमारी कुम्कुम, रूचिका और मीना द्वारा किया गया। मुख्य समारोह के दौरान मोतीसरा, जसोल, सनावडा एवं कमो का वाडा के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास जिसमें आपदा एवं हवाई हमला होने की स्थिति में नागरिकों को जागरूक करने तथा रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने का प्रदर्शन किया गया। नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास का निर्देशन पवन खत्री, रमेश धारू, ओम जोशी, नारायण सोलंकी और श्याम राठी द्वारा किया गया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम जाहिर सम्मा, बाडमेर प्रधान पुष्पा चौधरी, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, समाजसेवी तनसिंह चौहान समेत पुलिस, प्रशासन, बी.एस.एफ., कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातः कालीन कार्यक्रम की कमेन्टी डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर जिला कलक्टर निवास पर स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस पर जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी तरह जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया।