जालौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जालौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अगस्त 2019

जालौर एसओजी की कार्रवाई* *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*

जालौर एसओजी की कार्रवाई*
       *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*                   

जालौर18 अगस्त। एसओजी ने जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में शनिवार को 10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
      अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई राजस्थान के जालौर जिले में की जा रही है। इस सूचना पर एसओजी की एक टीम भीनमाल, जालौर रवाना की गई।
     श्री पालीवाल ने बताया जहां पर मुखबिर की सूचना पर भीनमाल में जालौर रोड पर श्री कृष्णा महल होटल के सामने नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान जालौर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई तो आरोपी महेन्द्र कुमार के बैग में 5 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस, दूसरे आरोपी करण निगम के बैग में 4 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस व तीसरे व्यक्ति विश्वेन्द्र सिंह की पेन्ट की जेब से 1 देशी पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए।
      उन्होंने बताया कि नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र कुमार पुत्र श्री छगन लाल (22) निवासी भागल सेफटा थाना भीनमाल, करण निगम पुत्र फूल सिंह (28) निवासी कनगवालपुरा घनतलाव थाना गंधवानी जिला धार, मध्यप्रदेष व विष्वेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र लक्ष्मण सिंह, (24) निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल जिला जालौर होना बताया।
      श्री पालीवाल ने बताया कि तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मिली मोटर साईकिल महेन्द्र के मित्र अमीचन्द पुरोहित के नाम से रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ है।
       उन्होंने बताया कि पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त हथियार मध्यप्रदेश के धार से लाये गये हैं तथा इन्हे जालौर के भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। अभियुक्तों से इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
*टीमः-*
 पुलिस निरीक्षक श्री विजय राॅय व श्री मोहन लाल, कांस्टेबल सर्वश्री रामलाल,महावीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, हेमराज तथा कांस्टेबल चालक श्री राकेश व श्री हीरालाल। 

सोमवार, 10 जून 2019

foto सचिन पायलट के देसी ठाठ,जालौर के कासेला गांव में किसान जयकिशन के घर पर पायलट का ये देसी अंदाज

 फोटो सचिन पायलट के देसी ठाठ,जालौर के कासेला गांव में किसान जयकिशन के घर पर पायलट का ये देसी अंदाज 

फेसबुक पर वायरल हुए डिप्टी CM सचिन पायलट के देसी ठाठ, खाट पर खाना-पीना और सेविंग स्टाइल
राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का ठेठ देसी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेत के बीच चारपाई (खाट) पर बैठे हुए बातचीत करते हुए, खाना खाते हुए और रात को खुले में उसी खाट पर आराम करते फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं.







राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का ठेठ देसी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पायलट के फॉलोवर्स के बीच उनके खेत के बीच चारपाई (खाट) पर बैठे हुए बातचीत करते, खाना खाते हुए और रात को खुले में उसी खाट पर आराम करते फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल, पायलट अपने दो दिवसीय मारवाड़ा दौरे पर ग्रामीण अंचल में रुके हैं. इस दौरान वे किसानों के बीच उनके खेत में रात को बातचीत करते नजर आए. रात का खाना, सोना और फिर सुबह दातुन और सेविंग भी खुले आसमान के नीचे करते दिखे. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम पायलट प्रदेश में ग्राउंड पर लोगों के बीच नजर आ रहे हैं. अगली स्लाइड्स में जालौर के कासेला गांव में किसान जयकिशन के घर पर पायलट का ये देसी अंदाज को बयां करती तस्वीरों के साथ पढ़ें- पायलट की यात्रा की कहानी




पायलट ने रविवार को सांचोर के ग्राम कासेला में रात्रि विश्राम के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की.





किसान जयकिशन के यहां पायलट रुके और वहीं रात बिताई. सोमवार को पायलट ने कहा कि दो साल पहले भी वे इसी गांव में रूके थे.







पायलट ने यहीं पर रात का भोजन किया. सुबह उन्होंने किसान परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों के द्वारा किये गए आदर-सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया.







मारवाड़ दौरे पर आए सचिन पायलट ने पहले दिन सांचौर के समीप कासेला गांव में किसान के बीच समय बिताया.








सचिन पायलट यहां खुले आसमान के नीचे खेतो में चारपाई पर सोए तो वही अपने पुराने मित्र जयकिशन बिश्नोई के साथ खेत में बैठकर ही खाना भी खाया. सोशल मीडिया पर शेयर इस तस्वीर में पायलट के देसी अंदाज के साथ बोतलबंद पानी भी नजर आ रहा है.







दरअसल सचिन पायलट दो दिवसीय सिरोही, जालौर और पाली दौरे पर हैं.







इस दौरान आमजन से मिलने के साथ विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक के दौरान आमजन के कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं.








पायलट का यह देसी अंदाज सोमवार को सभी को पसंद आया क्योंकि दो साल पहले जय किशन बिश्नोई से फिर उनके खेत पर आने का किया वादा पायलट ने पूरा किया. (फोटो- सुबह दातुन करते हुए.)







दो साल पहले जब पायलट सिर्फ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब उन्होंने इसी खेत में रात बिताई थी अब जब वे उप मुख्यमंत्री बने हैं और फिर से जालौर जिले के दौरे पर हैं तो वह अपने पुराने मित्र से मिलना नहीं भूले.







सचिन पायलट रविवार को पूरे दिन एक्शन में नजर आए. दिन भर नो आराम-ओनली काम की रणनीति बनाकर जनता के बीच पहुंचे और शाम को फिर खेतों में किसान के रूप में रुक कर सरकार और आमजन के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया.







फोटो- पायलट दो साल बाद फिर एक बार रात को वहीं पर रुके और किसान जयकिशन बिश्नोई साथ भोजन किया.

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

जालौर खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 गिरफ्तार

जालौर.खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 गिरफ्तार


जालौर. जिले के सिराणा थाना क्षेत्र में देर रात गौचर में अवैध खनन रोकने के लिए गए एसडीएम की गाड़ी को एक युवक ने टक्कर मार दी. मामले के अनुसार सायला एडीएम रमेश कुमार सिरवी, तहसीलदार, पटवारी को शाम को 6.30 बजे अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे.

सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर देर रात को अवैध खनन करने की जगह दबिश दी. इस दौरान काम रुकवाने के साथ जेसीबी, टै्रक्टर को जब्त किया गया. जैसी ही कार्रवाई कर उस क्षेत्र से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों अधिकारियों से उलझने लगे. इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया और इन लोगों को हिरासत में ले लिया.


इसके बाद जैसे ही रात करीब 10 बजे जाब्त और अधिकारी रवाना हुए तो सिराणा के ही महेंद्र सिंह नाम के युवक ने एसडीएम की गाड़ी को पीछे से टक्कर से मार दी. जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. जिस सायला पुलिस जाब्ते ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. एसआई लूणदान ने बताया कि इस मामले में अभी तक 4 जनों की गिरफ्तारी हुई है. घटनाक्रम में किसी को चोटें नहीं आई है.

आरोपी महेंद्रसिंह जिला परिषद सदस्य का भतीजा बताया जा रहा है, और यह सायला थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.

बड़े स्तर पर चल रहा अवैध खनन-
जिलेभर में अवैध खनन परवान पर है और मुख्य रूप से बजरी का खनन प्रमुख है. जालौर की बात करें तो बिशनगढ़ जवाई नदी पर धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन हो रहा है. जिसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां से बजरी शहर के भीतर और नेशनल हाइवे समेत अन्य प्रोजेक्ट तक पहुंच रही है.
अब तक यहां विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि यहां बजरी के ढेर लगे हुए हैं. सीधे तौर पर रोक के बावजूद बजरी पहुंचने के साथ सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें धड़ल्ले से बजरी का उपयोग किया जा रहा है.


अवैध खनन करने वाले इतने बेखोफ की एसडीएम की गाड़ी तक को मार दी टक्कर. जालोर जिले में बजरी व पत्थर खनन का कारोबार बड़े जोरो से चल रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन रोकने में नाकाम है. बजरी खनन करने वाले बदमाश अपनी गैंग बनाकर गैंगवार तक करते है. पिछले साल बजरी खनन में हुए विवाद के बाद गैंगवार हुई थी जिसमें रघुवीर सिंह की गैंग ने 3 लोगों को गोली तक मार दी थी. अब बदमाशों इतने बेखौफ हो चुके है कि एसडीएम तक की गाड़ी को टक्कर मार रहे हैं.