तेजस्वनी गौतम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तेजस्वनी गौतम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब। वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

  अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब।

वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

     अलवर  तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा स्थाई वारन्टी/पीओ/299 जा0फो0 एवं अन्य प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाशान की धरपकड हेतु अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर पर्यवेक्षण मे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः-गठित टीम द्वारा वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से फरार चल रहा अपराधी श्री शमशेर के बारे में टीम ने अपने सम्पर्क सूत्रो से आसूचना संकलन की गई। इस दौरान टीम को अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि शमशेर पुत्र श्री जगीर सिंह जाति सिक्ख उम्र 27 साल निवासी बन्धेडी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर वर्ष 2010 मे थाना लक्ष्मणगढ अलवर मे लूट के मुकदमे मे बन्द हुआ था जो न्यायालय से फरार चल रहा। मुलजिम ने 06.07.2010 को लीली तिबारे से लक्ष्मणगढ रोड पर अपने दो साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को देशी कटटा दिखाकर व फायर कर उसकी मोटरसाईकिल छिन कर भाग गये थे। आदि पर थाना लक्ष्मणगढ मे मुकदमा न0 170/10 धारा 394 आईपीसी मे दर्ज किया गया था। मुलजिम को मुकदमे मे गिरफतार किया गया। मुलजिम शमशेर का न्यायालय से फरार होने पर 2019 मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ अलवर द्वारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया था।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा उक्त वारन्टी शमशेर की गिरफतारी पर 2500/- रूपये ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफतारी के गठित टीम द्वारा काफी अथक प्रयास कर आसूचना संकलन की गई तो ज्ञात हुआ कि शमशेर सिंह अपना गांव को छोडकर ट्रक चलाने का काम करता है। टीम ने मुलजिम को झज्जर हरियाणा से दस्तयाब किया गया। मुलजिम थाना लक्ष्मणगढ पुलिस को सुपुर्द किया गया।




सोमवार, 20 जुलाई 2020

अलवर‘‘दो अवैध हथियार सहित दो अपराधी गिरफतार‘‘

  अलवर‘‘दो अवैध हथियार सहित दो अपराधी गिरफतार‘‘


मुलजिमो से 315 बोर का देशी कटटा व एक बन्दुक (पोणा) बरामद।

अवैध हथियारो के खिलाफ अभियान मे एनईबी थाना व डीएसटी एनईबी की संयुक्त चैथी कार्यवाही।

अभियान के तहत चार मुल्जिम गिरफतार व 4 अवैध हथियार बरामद।



    अलवर   तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट मे अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर, श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आईपीएस वृताधिकारी वृत थानागाजी व श्री नरेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर शहर अलवर के निर्देशन पर श्री विजेन्द्र सिंह पु0नि0 थानाधिकारी थाना एनईबी अलवर व डीएसटी एनईबी अलवर की टीम का गठन किया गया।

पुलिस कार्यवाही-1:- टीम को मुखबीर खास की इत्तला से मुलजिम पवन उर्फ चूचू पुत्र श्री दयाराम जाित जाटव उम्र 21 साल निवासी खुदनपुरी थाना एनईबी जिला अलवर को वण्डर रेजीडेन्सी के पास से गिरफतार कर उसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर को जब्त किया गया। आदि पर मुकदमा नम्बर 361/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस कार्यवाही-2:- टीम को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि हन्नी उर्फ रवि पुत्र श्री बूटासिंह जाति मजहबी सिक्ख उम्र 20 साल निवसी नई बस्ती मुलतान नगर दीवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने सोशल मिडिया पर हथियारो के साथ फोटो अपलोड कर रखा है। जो कि आमजन मे भय व्याप्त होने पर कोई इसके विरूद्व थाने पर रिपोर्ट एवं गवाह देने को नही आते है। आदि सूचना पर उक्त शख्स के बारे मे जानकारी हासिल कर पता चला कि उक्त शख्स सूर्यनगर मे रोजाना की तरह आज भी रात्रि मे हथियार सहित घूम रहा है उक्त आसूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त शख्स को सूर्यनगर यूआईटी फ्लेटो के पास से गिरफ्तार उसके कब्जे से एक बन्दूक (पौणा) को जब्त किया गया। आदि पर मु0न0 362/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।