बाड़मेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 जनवरी 2013

बाड़मेर पुलिस ने शराब माफियो पर नकी कसेल बीते साल 405 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस ने शराब माफियो पर नकी कसेल बीते साल 405 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

चार करोड़ से अधिक की अवेध शराब बरामद कर बड़ी सफलता कि हासिल

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की पुलिस ने विगत सालो में पहली बार शराब माफितो की खिलाफ कार्यवाही करने में सफलता हासिल की बल्कि चार करोड़ से अधिक की अवेध शराब भी बरम करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के नेतृत्व में बाड़मेर पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया गया .बाड़मेर पुलिस ने एक टीम के रूप से बीते साल में शानदार कार्य कर आम जन में पुलिस के प्रति विशवास कायम रखा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट और बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान की दबंगता को बाड़मेर की जनता ने विशेष तोर से सराहा .खासकर नाजिम अली ने धरना प्रदर्शनों के दौरान जिस दबंगता से मामलो को सुलझाया बाड़मेर की जनता उनकी कार्यप्रणाली की कायल हो गई .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बीते साल का लेखा जोखा पेश कर बताया की ,आबकारी अधिनियम के तहत पिछले वर्षो में यह बड़ी कार्यवाही थी .बीते वर्ष बाड़मेर पुलिस ने करीब 4.9 करोड़ रूपए की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिले के पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 378 मामले दर्ज कर 405 जनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वर्ष भर में 59,359 बोतल, 2,33,180 पव्वे, 156 अधे अवैध अंग्रेजी शराब, 2894 पव्वे देशी शराब, 67,645 बोतल बीयर एवं 541 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की।

पुलिस ने हरियाणा व चण्डीगढ निर्मित शराब का परिवहन करते हुए कुल पैंतीस वाहन जब्त किए, जिसमें से सोलह बड़े ट्रक है। इन ट्रकों में भरकर शराब गुजरात की तरफ ले जा रही थी। पुलिस के दृष्टिकोण से यह किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है,

शस्त्र अधिनियम के 34 मामले
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में चौतीस मामले दर्ज किए और सैंतीस जनों को गिरफ्तार किया। इन मामलों में एक रिवाल्वर, सोलह कारतूस, नौ टोपीदार बंदूक, छह देसी कट्टे, दस तलवार, तीन चाकू, पांच छुरे एवं एक धारिया बरामद किया गया।

एक्सप्लोसिव एक्ट में 44 प्रकरण
एक्सप्लोसिव एक्ट में 44 मामले दर्ज कर इतने ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस एक्ट में तीन किलो सफेद बारूद, चौवन डेटोनेटर, दस जिलेटिव, पचास फीट फ्यूज वायर, 208 किलो पटाखे बरामद किए गए। ई सी एक्ट में पांच मामले दर्ज कर छह जनों को गिरफ्तार किया गया। इस एक्ट में छत्तीस घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 900लीटर केरोसिन जब्त किया गया। वहीं फोरेस्ट एक्ट में पच्चीस मामले दर्ज कर उनतीस जनों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से करीब ग्यारह हजार क्विंटल गीली लकड़ी बरामद की गई।

14 हजार किलो डोडा पोस्त
पुलिस ने वर्ष भर में 14,530 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर कुल नौ वाहन जब्त किए, जिसमें से तीन बड़े ट्रक है। इसी तरह 21 किलो 465 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। वर्ष भर में एन डी पी एस एक्ट के तहत 29 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 23 ग्राम हेरोइन, एक किलो गांजा एवं दो किलो 385 ग्राम अफीम के मामले भी शामिल है।

जुआ अधिनियम में 132 पकड़े गए
वर्ष भर में जुआ अधिनियम के तहत 72 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 132 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख नौ हजार रूपए बरामद किए गए।