जैसलमेर लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी को लेकर प्रशासन मंत्री आमने सामने*
*केबिनेट मंत्री के बयान हवा में नही,प्रशासन को क्रोस चेक करना चाहिए*
*मंत्री और प्रशासन के बीच काला बाजारी को लेकर तकरार से गलत संदेश जा रहा लोगो मे*
*चन्दन सिंह भाटी*
|
केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद |
जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जनता की सुरक्षा में जुटे प्रशासनिक अमले और लॉक डाउन के दौराम आम जरुरतमन्द की वस्तुओं की बाज़ार में कालाबाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और जिला प्रशासन के बीच ठन सी गई है।।पिछले हफ्ते से केबिनेट मंत्री का दूसरी मर्तबा आज तल्ख बयान आया है जिले में कालाबाज़ारी को लेकर।।मंत्री के बयान से साफ लग रहा है कि मंत्री कालाबाज़ारी को लेकर काफी व्यथित नजर आ रहे। उन्होंने कालाबाज़ारी को लेकर बयान जारी किया कि जिला प्रशासन को कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने के लिए बोगस ग्राहक भेज कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।केबिनेट मंत्री के बयान को दरकिनार नही किया जा सकता।बिना ठोस सबूतों के मंत्री बयान जारी नहीं करते क्योंकि राज्य में सरकार उनकी पार्टी की है वो खुद सरकार का हिस्सा है।बेतुके बयान देंगे तो यकीनन उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आएगी।इसीलिए काबीना मंत्री के बयान में सच्चाई है जरूरत सही दिशा में काम करने की।रही बात जिला प्रशासन की तो प्रशासन मौजूदा वक्त में जितनी मेहनत और आमजन के हितार्थ जो प्रयास कर रहे है वो किसी से छुपे नही।।जिला रसद अधिकारी की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठ रही है।जिला प्रशासन को अलग से प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सच्चाई बाहर लानी चाहिए।।जिला रसद अधिकारी द्वारा दुकानदारों को जाकर पूछा जाता है कि आप ज्यादा पैसे तो नही ले रहे।।यह बात सरकारी प्रेस नोट में जिला रसद अधिकारी के हवाले से आई थी।।व्यापारी को पूछेंगे तब व्यापारी कब कहेगा कि वो रेट ज्यादा ले रहा।।ये बात दीगर है कि दूध,दही,ब्रेड,आटा, सहित कई वस्तुओं के दाम बढाकर लिए जा रहे है।। लॉक डाउन में आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाया है।।कालाबाज़ारी किस स्तर पर हो रही है यह जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय है।।
*मादक पदार्थो की जमकर काला बाजारी*
शहर में सर्वाधिक काला बाजारी मादक पदार्थो की मसलन बीड़ी,सिगरेट,गुटखा और तंबाकू की हो रही है।।इसकी कलाबाज़री के कोई रेट निर्धारित नही।।10 रुपये की मिराज 150 रुपए, रजनीगंधा 80 रु,बेगम 40 रुपये,चित्रसेन 15 रु,आर एम ड़ी 30 रुपये ,विमल और नजर 50 रुपये।।बाज़ार में माल की कोई कमी नही।इसका मतलब चोरी छुपे मादक पदार्थ पर्याप्त मात्रा में आ रहा है।।जिला रसद अधिकारी या फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा इनके खिलाफ कितनी कार्यवाही हुई।।जबकि पुलिस विभाग अपना दायित्व निभा रहा।पोकरण में दो बड़ी खेफ तम्बाकू और गुटखे की पकड़ी। जेसलमेर में कार्यवाही की भनक एक व्यापारी को पहले हो जाने से पुलिस के हाथ कुछ न लगा।अलबत्ता शुक्रवार को एक कपड़े के व्यापारी को जरूर गुटखा कार में रख कर बेचते हुए गिरफ्रतार किया।।कुल मिलाकर यह तय है कि प्रतिबन्द के बावजूद सप्लाई कहाँ से आ रही।।
केबिनेट मंत्री के बयान में वजन है।।जिला रसद अधिकारी ने आज मंत्री के बयान के तोड़ के रूप में प्रेस नोट जारी कर मंत्री के बयान को सिरे से खारिज किया कि जेसलमेर में कालाबाज़ारी का कोई मामला ही नही।।इस बयान की जरूरत आज ही क्यों पड़ी जिला रसद अधिकारी को सोचनीय है।।