जैसलमेर - जिला कलक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर - जिला कलक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 मई 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए

जैसलमेर, 2  मई/ सीमावर्ती पर्यटन नगरी जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सरंक्षण के लिए लॉक डाउन के बावजूद पीलिया की जद में आ जाने से हड़कंप मच गया ,पिछले दस दिनों से कोई पांच सौ से अधिक पीलिया के रोगी सामने आ गए ,चूँकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना के आलावा किसी अन्य बीमारी के मरीजों को नहीं देखा जा रहा ,मगर निजी अस्पतालों में प्रतिन्दी पीलिया के मरीज पहुँच रहे हैं ,पीलिया के तेज़ी से फैलाव का कारन दूषित पानी की आपूर्ति मानी जा रही हैं। शहर के चैन पूरा ,मैनपुरा ,गाँधी चौक ,लोहार बस्ती ,गफ्फूर भट्टा सहित कई इलाको में पीलिया तेज़ी से पाँवपसार रहा हे ,स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के अलाव कुछ सूझ नहीं रहा,जलदाय विभाग अपना पल्ला यह कह कर झाड़ रहा हे की जो पानी आपूर्ति की जा रही हे वो तीन बार फ़िल्टर होता हैं जबकि हकीकत  सूली डूंगर स्थित पानी के हेड टैंक की दशकों से सफाई नहीं हुई ,होज़ आधी टूटी हे ,ऊपर से खुला हैं ,पानी बदबू मर रहा हैं पानी में काई जम गयी हैं ,सामान्य आदमी इसे देख लो तो वैसे ही बीमार पड़ जाये ,इधर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में पीलिया की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों मेें घर-घर व्यापक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और नगर परिषद आयुक्त को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैंं। इसके अनुसार घर-घर स्वास्थ्य जाँच, पानी के टेंकों व जलस्रोतों के नमूने लेकर जांच कराने तथा हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है।जिला कलक्टर ने इन अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

-----------------------------------------------------------------------------------

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा - लॉक डाउन की सख्ती से कराएं पालना, कोई न कर सके जिले की सीमा में प्रवेश

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश,

कहा - लॉक डाउन की सख्ती से कराएं पालना, कोई न कर सके जिले की सीमा में प्रवेश




जैसलमेर, 3 अप्रेल/जिला कलक्टर नमित मेहता ने लॉक डाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस मामले में हर स्तर पर सख्त रहने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने जिले के उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे सख्ती बरतें और यह सुनिश्चित करें कि बाहर का एक भी व्यक्ति जैसलमेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए।

जिला कलक्टर ने शुक्रवार रात समीक्षा बैठक में इस आशय के कड़े निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिले की अब तक की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि हर निर्देश का पूरा-पूरा पालन करें, सख्ती बरतें, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ाई अमल में लाएं।

जिला कलक्टर ने जिले के कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र जिले में संचालित ऎहतियाती उपायों के बारे में फीड बेक लिया। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे की जानकारी ली और इस कार्य को पूरी गति के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री वितरण गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में सर्वे के अनुसार सामने आए 8 हजार जरूरतमन्द व निराश्रित लोगों में से ढाई हजार से अधिक को सप्ताह भर की भोजन सामग्री पहुंचाने का काम शुक्रवार तक कर लिया गया है जबकि शेष को भोजन सामग्री वितरण का कार्य शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित 59 हजार 730 लोगों की पेंशन उनके खातों में जमा कर दी गई है। इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि शामिल है।

---000---