चाय की चुस्कियां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चाय की चुस्कियां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने बम महादेव पर चाय की चुस्कियां ली ,कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की मंत्री के अपणायत के कायल हुए युवा साथी

जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने बम महादेव पर  चाय की चुस्कियां ली ,कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की 

मंत्री के अपणायत के कायल हुए युवा साथी 



जैसलमेर सरहदी जिला जैसलमेर मुख्यालय पर शनिवार प्रातः आयोजित सद्भावना यात्रा में शामिल होने आये अल्प संख्यक मामलात ,वक्फ एक जन आभाव अभियोग केबिनेट  मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम के बाद हनुमान सर्किल पर स्थित मुन्ना भाई की जग  विख्यात बम महादेव टी स्टाल पर पुराने साथियो के साथ बैठकर चाय की चुस्किया ले अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की ,केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद छात्र जीवन में अक्सर इसी  चाय की दूकान पर चाय पीने आते थे ,छत्र जीवन से उन्होंने राजनीती में प्रवेश कर पहले प्रधान ,फिर जिला  प्रमुख ,फिर विधायक और अब केबिनेट मंत्री तक का सफर तय कर लिया ,अपनी पुराणु मित्र मंडली मुन्ना भाई ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई  लोगो के साथ बेथ अपने छत्र जीवन की यादे ताज़ा कर चर्चा की ,मंत्री ने बताया बम महादेव की चाय का स्वाद आज भी व्ही बरसो पुराना हैं। वो अक्सर यही चाय पीने आते थे ,केबिनेट मंत्री की सादगी और शालीनता के स्वर्ण नगरी वासी कायल हो गए ,सालेह मोहम्मद मंत्री बनने के बाद भी अपने सादे जीवन पर कायम हैं यही कारण हे की जैसलमेर में युवाओ के आइडियल बने हुए है ,सालेह मोहम्मद की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारन यह भी हे की वो आमजन के बीच रहते हे उनका कहना हे की  मुझे बनाने वाले भी अपने हे तो अपनों से दुरी किसी , जब  भी मौका मिलता हे अपनों के बीच आने  प्राथमिकता से  पहुंच जाता हूँ ,जेसलमेरवासी मंत्री जी की अपणायत के कायल हो गए.मंत्री के साथ युवाओ और पुराने साथियो ने खूब फोटो भी खिंचवाए तो कइयों ने सेल्फियां भी ली