जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 जून 2019

*जालौर सांसद देवजी पटेल की सार्थक पहल* *कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सांसद पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र*

*जालौर सांसद देवजी पटेल की सार्थक पहल*

*कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सांसद पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र*

*नई दिल्ली, 12.06.2019*

जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश  जी जावडेकर एवं राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई  को पत्र भेजकर राजस्थान का गौरव कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन की मांग रखी।

सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेंत्र जालोर के ब्लाॅक सांचोर के नर्मदा नहर में स्थित दर्जनो गांवो व संसदीय क्षेत्र में राजस्थान का गौरव व कल्प वृक्ष खेजड़ी दिनो दिन लुप्त हो रही हैं। राजस्थान का राज्यवृक्ष व मरुधरा के कल्प वृक्ष से पहचानी जाने वाली खेजड़ी किसानों की सबसे बड़ी सहयोगी बनी हुई है , खेजड़ी की पत्तिया  से जैविक खाद बनता जिससे किसानों की जमीन उपजाऊ होती है। वही इसका फल सांगरी सब्जी बनाने में उपयोग आता है और अकाल के समय खेजड़ी की कोमल पत्तिया  को पशुओ  के आहार के रुप में उपयोग लिया जाता है। अब यहां खेजड़ी के संरक्षण के अभाव में खेजड़ी के पुराने पेड़ धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे है वही नए पौधे भी नही पनप रहे है ऐसे में खेजड़ी की प्रजाती विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा हैं। वही सन् 1730 में अमृता देवी सहित 363 विश्नोई  समाज के लोगो ने पेडो को बचाने  के लिए अपने प्राणो की आहुति देकर “सिर साटे रूख रहे तो भी सस्तो भी सस्तो जाण” को  सही साबित कर दिया था। आज वहीं कल्पवृक्ष खेजडी किसी रोग/बिमारी के कारण दिनो-दिन विलुप्त होती जा रही हैं।

सांसद पटेल ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश  जी जावडेकर एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई  को पत्र भेजकर क्षेंत्र में राजस्थान के कल्प वृ़क्ष खेजड़ी का वैज्ञानिको/विषेषज्ञो की विषेष टीम से द्वारा सर्वे करवाकर खेजडी संरक्षण एवं संवर्धन की मांग रखी।

सोमवार, 28 नवंबर 2016

जिला सिरोही व जालोर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जायें - सांसद पटेल



जिला सिरोही व जालोर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जायें - सांसद पटेल



सांसद देवजी पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल से भेंट कर खेल विकास का मुद्दा रखा

नई दिल्ली, 28 नवम्बर 2016 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल से भेंट कर सिरोही और जालोर के जिला मुख्यालय पर खेलो इंडिया के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण करवाने एवं खेल विकास को बढावा देने के बारे में विस्तृत चर्चा की।



सांसद देवजी पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू है। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्व के विकास का भी अखंड हिस्सा है। खेलो की संस्कृति को लोगो की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलो के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश मे बच्चों और युवाओ की आबादी 77 करोड है, इनमें से महज पांच करोड की पहुंच संगठित सुविधाओ तक है और ये सुविधाएं भी शहरी इलाको तक सीमित है। करीब 75 प्रतिशत आबादी मोटे तौर पर ग्रामीण इलाको मे रहती है और खेलो की बुनियादी सुविधाओ से वंचित है।

सांसद देवजी पटेल नंे बताया कि जालोर और सिरोही जिले मे खिलाडियो के लिए मूलभूत सुविधाओ का अभाव है। जिला केन्द्र पर अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा युक्त स्टेडियम का नितांत अभाव होने के कारण खेल प्रतिभाओ को समुचित व्यवस्था नही मिल पाती है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के लिए बुनियादी ढाॅचा नहीं होने के कारण युवाओ को काफी कठिनाइयो का सामना करना पडता है। आज ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर मूलभूत खेल अवसंरचना की आवश्यकता है। यहाॅ के खिलाडियो को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत सर्मथ है।

सांसद पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल से अनुरोध करते हुए कहा कि सिरोही और जालोर मे खेल प्रतिभा के समुचित विकास के लिए दोनो जिला मुख्यालयो पर अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाया जावें जिस पर खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने पुर्णत आश्वस्त किया कि सिरोही एवं जालोर जिला केन्द्र पर अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाने के संबंध में सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे।

सोमवार, 19 सितंबर 2016

जालोर-’’नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के सुनें अभाव अभियोग - सांसद पटेल



जालोर-’’नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के सुनें अभाव अभियोग - सांसद पटेल
सांसद ने नेहड़़ क्षेत्र का लिया जायजा

साचैर 19 सितम्बर, 2016 सोमवार

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के रुबरु हुए एवं अभाव अभियोग सुनें।

सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को नेहड़ क्षेत्र के सुथाना, कुकडिया, रिडका, भवातडा, जोरादर, टेम्बी, टांपी, सुराचन्द, पादरड़ी, खेजडीयाली चितलवाना सहित दर्जनों गांवों में लोगों से रूबरू होकर स्थिति का जायजा लिया ।

सांसद देवजी पटेल ने बताया कि उक्त दौरे के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की नदी के पानी को लेकर समस्या नही है समस्या है वो सिर्फ मच्छरों कि जो पानी के भराव के कारण ज्यादा फैल रहै है जिससे बिमारीया फेलने कि आशंका है जिस पर सांसद पटेल ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशीत किया कि पानी के भराव क्षेत्र के आस पास समय समय पर दवाई का छिड़काव करें जिससें क्षेत्र के लोगो को बिमारीयों से बचाया जा सकें।

ग्रामीणो ने मांगी सरकारी बस सेवा जिस पर सांसद ने पुर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही नेहड़ क्षेत्र में ग्रामीण बस सेवा शुरु करवाई जायेगी , साथ ही शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस -सांसद पटेल ने लुनी नदी के पानी में डूबें छात्र के परिवारजनों सें मिलकर ढांढस बंधाया

उन्होने बताया कि नेहड़ क्षेत्र में आवागमन करने वाले रास्तों, नर्मदा नहर कि वितरिकाओं, रपटों, का विभागीय अधिकारियों कि मौजूदगी मे अवलोकन कर बाधित रास्तो, में आवागमन चालू करवाने सहित वितरिकाओं एवं रपटों की मरमत करवाने हेतु निर्देश दिए ।

लुनी नदी का पानी आने से कृषि कुएं रिचार्ज होने पर कृषि में काफी सहयोग मिलेगा

साथ ही स्थानीय किसानो ने सांसद पटेल को बताया कि लूनी नदी में पानी आने से किसानों में खुशी की लहर है। किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनका कहना है कि लूनी नदी में पानी आने से उनके कृषि कुएं रिचार्ज होने पर कृषि में काफी सहयोग मिलेगा और किसानों की उम्मीद को कायम रहेगी। ग्रामीणो ने बताया कि इन दो सालों को छोड़ दे तो काफी वर्षों तक लूनी नदी सूखी पड़ी रही। पूरे क्षेत्र में जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। नदी किनारे स्थित कृषि कुएं जहां पहले मीठे पानी से कुएं भरे रहने से रबी की फसलें लहलहाती थी, वो वीराने से हो रहे है। परन्तु इस बार फिर नदी में पानी आने से सबसे पहले नदी किनारे स्थित कृषि कुएं रिचार्ज होंगे, इसके बाद आस-पास के क्षेत्र के जलस्तर में भी सुधार होगा।

इस दौरान चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह झाब, रावतसिंह दुठवा, तहसीलदार विरेन्द्रसिंह भाटी, विकास अधिकारी हरफूल सिंह, सानिवि सहायक अभियंता मदनलाल सहित विभिन्न विभागिय अधिकारी एवं स्थानिय, सरपंच सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं अनेको संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थें।