लॉक डाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लॉक डाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 मई 2020

कोरोना कर्मवीर बाड़मेर सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

कोरोना कर्मवीर

बाड़मेर   सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा  अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमणकाल और लॉक डाउन अवधि में जनहितार्थ कार्यो के लिए युवाओ ने जिस कदर कमान संभाली वो काबिल ए तारीफ हैं ,जिला मुख्यालय पर जरुरतमंदो के लिए बहुत भामाशा आगे आये मगर भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे गाँवो में रह रहे जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी मदददगार बनकर सामने आये ,उन्होंने मानवता अक परिचय देते हुए लोगो की मदद के लिए आगे आये ,धन सिंह मौसेरी ने बताया की शहरी क्षेत्र में बहुत से लोग कार्य कर रहे थे ,ऐसे में सरहद के अंतिम गाँवो में बैठे असहाय ,निर्धन ,पिछड़े ,दिव्यांग ,विधवाओं की दैनिक सामग्री की जरूरते पूरी करने वाला कोई नहीं था ,ऐसे में हमने अपने सहयोगी साथियो के साथ सरहदी   गाँवो हरसाणी,मगरा,तुडबी,गोरडिया,खारची,मौसेरी,बालेबा,बालेबाढाणी,रेडाणा,सोलीकिया,तानुमानजी,तानुरावजी,आचाराणीयो की ढाणी,कुभारो की ढाणी,व पुरे सीमावर्ती क्षेत्र के  गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को दैनिक खाद्य सामग्री के किट वितरण के लिए सर्वे करवाकर उन्हें सामग्री पहुंचाई ताकि उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध हो सके ,इन गाँवो में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों का चयन कर उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाई गयी ,साथ ही उनके स्वास्थ्य और इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े की व्यवस्था कर उन्हें पिलाया गया ,लॉक डाउन अवधि में पांच सौ से अधिक सरहदी गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को नियमित खाद्य सामग्री के किय भिजवाए जा रहे हैः ताकि कोई भूखा नहीं सोये ,उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का भी अभियान चला लोगो को जागरूक किया ,मौसेरी द्वारा सीमावर्ती गाँवो में बड़ी तादाद में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया ताकि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सके ,मौसेरी ने सेवा भारती समिति बाड़मेर(संघ) को भी अपना आर्थिक सहयोग दिया ताकि लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा सके ,भामाशा के रूप में धन सिंह मौसेरी लम्बे समय से बाड़मेर जिले की सेवा में जुटे हैं ,वो खुद ग्रामीण परिवेश से हे सरहदी क्षेत्र से आते हैं ,सहज ,सरल ,मिलनसार युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी के द्वारा संकट काल में सीमावर्ती गाँवो के लोगो की मदद करना निसंदेह पुनीत कार्यो में सुमार हैं ,सरहद वासी धन सिंह को पुनीत कार्य के लिए दुआएं दे रहे हैं

--------------------------------------------------------------------------------------------

  

मंगलवार, 12 मई 2020

बाड़मेर, कोरोना वारियर्स टाइगर के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका में बाड़मेर पुलिस सरहद पर खाकी चाक चौबंद ,कोरोना की किलेबंदी में जुटे खाकी के जांबाज़


 बाड़मेर, कोरोना वारियर्स टाइगर के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका में बाड़मेर पुलिस ,
सरहद पर खाकी चाक चौबंद ,कोरोना की किलेबंदी में जुटे खाकी के जांबाज़

चंदन सिंह भाटी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर कोरोना संक्रमण से लम्बे समय मुक्त रहा,अंततः बहरी जिलों और राज्यों से प्रवेश हुआ ,इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के आलावा निन्यानवे फीसदी लोग कोरोना संक्रमण के दायरे से मुक्त हैं तो इसके पीछे हमारे पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठ ,लगन ,हौसला और ज़ज़्बा हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के मंझे हुए अधिकारी अपना दायित्व न केवल बखूबी निभा रहे बल्कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने में भी सफल रहे ,बारमेर जिले में कोरोना की तालेबंदी करने वाले इन पुलिस अधिकारियो के त्याग और कर्तव्य परायणता को नहीं भुला जा सकता ,सर्दी के मौसम में शुरू हुई कोरोना के खिलाफ जंग भीषण गर्मी के दौर में पहुंच चुकी हे इसके बावजूद बारमेर पुलिस के जांबाज़ योद्धा बाड़मेर की जनता को सुरक्षित रखने में जुटे हैं ,आइये आपको रूबरू करवाते  साहसिक अधिकारीयों से ,


आनंद शर्मा
आनंद शर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

कानून व्यवस्था के साथ प्रवासियांे की आवाजाही की चुनौती



आम जन के लिए आशा की किरण बन कर कोरोना संकट काल में आये ,शर्मा पुलिस महकमे में ब्रिलिएंट अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं ,बांसवाड़ा ,झालावाड़ ,पाली के बाद  ब बाड़मेर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी बेहतरीन तरीके से निभा रहे ,मार्च के पहले हफ्ते में अपना पदभार  के साथ उन्होंने बाड़मेर की लचर कानून व्यवस्था को सुधरने  बाड़मेर की जनता में पुलिस  खोया विश्वास पाने के इरादे जाहिर कर दिए थे ,कोरोना वायरस से  लगाए गए लॉक डाउन की पालना करने ,लोगो में समझाई ,मास्क की अनिवार्यता की पालना ,के साथ  व्यवस्था बनाये रखना अहम् जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने अपनी मजबूत टीम के  बखूबी निभाया ,आनद शर्मा की असली परीक्षा  साठ हजार प्रवासियों को जिले में शांतिपूर्वक प्रवेश दिलाने की थी ,प्रवासियों की १३ नाको पे जांच  ,उनका होम आइसोलेसन ,कोरोना संक्रमित क्षेत्रो में कर्फ्यू की पालना जैसे अहम कार्य उनके हिस्से रहे जिन्हे आनंद शर्मा से निष्ठां ,लग्न और हौसलों के साथ पूरा किया ,कोरोना योद्धा के रूप में  पुलिस विभाग के जांबाज़ कार्मिको और अधिकारियो ने आपके नेतृत्व में न केवल बेहतरीन कार्य किया बल्कि लोगो का खोया विश्वास भी हासिल किया ,मार्च में पदभार गृहण  के बाद से लगातार वर्दी में अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं ,

खींव सिंह भाटी आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
खींव सिंह भाटी 

कोरोना से जंग,हर मोर्चे पर रहते है तैनात।

दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार और ढाई सौ से अधिक विभागीय सम्मान पाने वाले जांबाज़ अधिकारी खींव सिंह भाटी पुलिस महकमे में एक इतिहास के रूप में जाने जाते हैं ,बहादुरी ,और जांबाज़ी उनके नस नस में हैं , दीगर हे की सेवानिवृति के एक माह पहले तक अपने कर्त्यव्य को निष्ठापूर्वक  अंजाम दे रहे ,हैं बाड़मेर जिले में लॉक डाउन की पालना ,आमजन में घरों में रहने की समझाईस ,कानून व्यवस्था बनाये रखने ,के साथ अपने अधीनस्थ जवानो की नियमित हौसला अफ़ज़ाई ,होम आईसोलेट किये संदिग्धों की देखरेख ,कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में माकूल व्यवस्थाएं ,इन सबसे अलग उन्होंने साठ हजार  जिले में प्रवेश को चुनौतीपूर्ण कार्य माना था ,ये दीगर हे की  अट्ठाईस हजार प्रवासी बाड़मेर आ चुके हैं ,आमजन में खींव सिंह भाटी का खासा प्रभाव्  हे उनके द्वारा आमजन को अपील करते ऑडियो खूब वायरल हुए ,सबसे बड़ी बात की उनकी बात लोगो को अपील करती हैं ,शहर में लॉक डाउन की पलना में गस्त के दौरान खुद मोटर बाइक पे गस्त करते हैं ,मृदुभाषी ,सहज और सरल व्यव्हार के धनी  भाटी ने कोरोना संक्रमणकाल में बाड़मेर वासियो का दिल जीता निसंदेह ,उच्च अधिकारी भाटी की कार्यशैली के न केवल कायल हे बल्कि उन पर भरोसा करते हैं ,भाटी उन पर खरा उतारते हे क्यूंकि वो चुनोतियो से निपटना जानते हैं

डॉ अजय सिंह
डॉ अजय सिंह आईपीएस
33 हजार से अधिक प्रवासियों को सरहद से प्रवेश की जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण और  लॉक डाउन अवधि में राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को जिलो में आने की स्वीकृति देने के साथ बाडमेर में 33 हजार और ,जालोर जिलो में हजारों की तादाद में प्रवासी प्रवेश कर चुके है। प्रवासियों के सुरक्षित प्रवेश ,और कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार द्वारा बाडमेर जालोर सरहद पर आईपीएस डॉ अजय सिंह को नियुक्त किया है।।डॉ अजय सिंह करीब पंद्रह दिनों से दिन रात नाकों पर प्रवासियों के प्रवेश,उनकी स्क्रीनिंग,मेडिकल जांच,उनका होम आइसोलेशन सहित उनकी समस्याओं को ततपरता से निपटाने में लगे हुए है।।आने वाले प्रवासी रेड जोन क्षेत्र महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे है ऐसे में प्रवासियों के साथ कार्य संपादित कर अपनी जान की परवाह किये बिना डॉ अजय सिंह जांबाजी और निष्ठा के साथ अपने को दी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।।अजय सिंह बाडमेर और जालोर दोनो जिलो की सीमाओं पर अपनी चौकस निगाहों से प्रवासियों की सेवा में जुटे है। अजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रवासियों की जिम्मेदारी दी है।।सेवा का मौका मिला है।।नाकों पर 24 घण्टे रहना पड़ता है।।प्रवासीयो का आवागमन दिन रात चलता है।।अलबत्ता मौका मिलता है तो थोड़ी नींद ले लेते है।।अभी तक बाडमेर में करीब पच्चीस हजार से अधिक प्रवासियों को प्रवेश करवा चुके है।।कोरोना के साथ जंग में आईपीएस डॉ अजय सिंह अहम भूमिका निभा रहे है।अक्सर देख रहे है राज्य के अन्य अन्तर्राज्यो के नाकों पर   प्रवासी हंगामा कर रहे है मगर बाडमेर जालोर नाकों पर अमूमन शांति पूर्वक प्रवेश हो रहा है।।अजय सिंह जैसे निडर,निष्ठावान,कर्तव्य परायण अधिकारी ने सुरक्षा की डोर अपने हाथों में ले रखी है मतलब बाडमेर मज़बूत और सुरक्षित हैं

 पुष्पेंद्र सिंह आढा पुलिस उप अधीक्षक बाडमेर

लॉक डाउन की सख्ती से पालना
पुष्पेंद्र सिंह आढा 

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना कराने में पुलिस महकमे के एक किरदार ने बड़ी भूमिका निभाई।।यह किरदार पुलिस उप अधीक्षक के रूप में कार्यरत पुष्पेंद्र सिंह आढा है।।पुष्पेंद्र सिंह ने 21 मार्च से मोर्चा संभाल दिया।।तब से लेकर अब तक निरंतर बाडमेर में कानून व्यवस्था को लेकर सजग रहे।।लॉक डाउन की पालना में आमजन को समझाईस हो या आमजन की मदद।।हर तरफ से सकारात्मक रुख के साथ लोगो की सेवा को ध्येय बनाया।।पुष्पेंद्र सिंह पुलिस सेवा के अनुभवी अधिकारी है।कोरोना संकटकाल में उन्होंने अपने अनुभव ,मृदुभाषी शैली,कर्तव्य निष्ठा,लगन और जांबाजी के साथ अपने दायित्व को निभाया।।बाडमेर रेंज की कमान आपके हाथ मे थी।जिला मुख्यालय पर लॉक डाउन की पालना के साथ अवैध वाहनों पर कार्यवाही,बिना मास्क घूमने,वालो पर कार्यवाही।चौबीस घण्टे की ड्यूटी।।इमरजेंसी में रात्रि को भी वर्दी पहने निकल पड़ते है।।तीन महीने से लगातार जन सेवा में जुटे पुष्पेंद्र सिंह निसंदेह एक कोरोना वारियर्स के रूप में लोगो की पहली पसंद बन उभरे।।



रविवार, 10 मई 2020

जैसलमेर लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी को लेकर प्रशासन मंत्री आमने सामने*

 जैसलमेर लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी को लेकर प्रशासन मंत्री आमने सामने*

*केबिनेट मंत्री के बयान हवा में नही,प्रशासन को क्रोस चेक करना चाहिए*

*मंत्री और प्रशासन के बीच काला बाजारी को लेकर तकरार से गलत संदेश जा रहा लोगो मे*

*चन्दन सिंह भाटी*
केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद

जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जनता की सुरक्षा में जुटे प्रशासनिक अमले और लॉक डाउन के दौराम आम जरुरतमन्द की वस्तुओं की बाज़ार में कालाबाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और जिला प्रशासन के बीच ठन सी गई है।।पिछले हफ्ते से केबिनेट मंत्री का दूसरी मर्तबा आज तल्ख बयान आया है जिले में कालाबाज़ारी को लेकर।।मंत्री के बयान से साफ लग रहा है कि मंत्री कालाबाज़ारी को लेकर काफी व्यथित नजर आ रहे। उन्होंने कालाबाज़ारी को लेकर बयान जारी किया कि जिला प्रशासन को कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने के लिए बोगस ग्राहक भेज कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।केबिनेट मंत्री के बयान को दरकिनार नही किया जा सकता।बिना ठोस सबूतों के मंत्री बयान जारी नहीं करते क्योंकि राज्य में सरकार उनकी पार्टी की है वो खुद सरकार का हिस्सा है।बेतुके बयान देंगे तो यकीनन उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आएगी।इसीलिए काबीना मंत्री के बयान में सच्चाई है जरूरत सही दिशा में काम करने की।रही बात जिला प्रशासन की तो प्रशासन मौजूदा वक्त में जितनी मेहनत और आमजन के हितार्थ जो प्रयास कर रहे है वो किसी से छुपे नही।।जिला रसद अधिकारी की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठ रही है।जिला प्रशासन को अलग से प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सच्चाई बाहर लानी चाहिए।।जिला रसद अधिकारी द्वारा दुकानदारों को जाकर पूछा जाता है कि आप ज्यादा पैसे तो नही ले रहे।।यह बात सरकारी प्रेस नोट में जिला रसद अधिकारी के हवाले से आई थी।।व्यापारी को पूछेंगे तब व्यापारी कब कहेगा कि वो रेट ज्यादा ले रहा।।ये बात दीगर है कि दूध,दही,ब्रेड,आटा, सहित कई वस्तुओं के दाम बढाकर लिए जा रहे है।। लॉक डाउन में आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाया है।।कालाबाज़ारी किस स्तर पर हो रही है यह जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय है।।


*मादक पदार्थो की जमकर काला बाजारी*


शहर में सर्वाधिक काला बाजारी मादक पदार्थो की मसलन बीड़ी,सिगरेट,गुटखा और तंबाकू की हो रही है।।इसकी कलाबाज़री के कोई रेट निर्धारित नही।।10 रुपये की मिराज 150 रुपए, रजनीगंधा 80 रु,बेगम 40 रुपये,चित्रसेन 15 रु,आर एम ड़ी 30 रुपये ,विमल और नजर 50 रुपये।।बाज़ार में माल की कोई कमी नही।इसका मतलब चोरी छुपे मादक पदार्थ पर्याप्त मात्रा में आ रहा है।।जिला रसद अधिकारी या फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा इनके खिलाफ कितनी कार्यवाही हुई।।जबकि पुलिस विभाग अपना दायित्व निभा रहा।पोकरण में दो बड़ी खेफ तम्बाकू और गुटखे की पकड़ी। जेसलमेर में कार्यवाही की भनक एक व्यापारी को पहले हो जाने से पुलिस के हाथ कुछ न लगा।अलबत्ता शुक्रवार को एक कपड़े के व्यापारी को जरूर गुटखा कार में रख कर बेचते हुए गिरफ्रतार किया।।कुल मिलाकर यह तय है कि प्रतिबन्द के बावजूद सप्लाई कहाँ से आ रही।।


केबिनेट मंत्री के बयान में वजन है।।जिला रसद अधिकारी ने आज मंत्री के बयान के तोड़ के रूप में प्रेस नोट जारी कर मंत्री के बयान को सिरे से खारिज किया कि जेसलमेर में कालाबाज़ारी का कोई मामला ही नही।।इस बयान की जरूरत आज ही क्यों पड़ी जिला रसद अधिकारी को सोचनीय है।।

रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर, लॉक डाउन की पालना करे सभी,अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया* *जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में लॉक डाउन 3 के दिशा निर्देश बताए*

 जैसलमेर, लॉक डाउन की पालना करे सभी,अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया*

*जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में लॉक डाउन 3 के दिशा निर्देश बताए*

जैसलमेर कोरोना संकरण से आमजन को सुरक्षित रखने और लॉक डाउन 3 की सख्ती से पालना के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया।।उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग और लोक सहायक प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल थे।।मेहता ने बताया कि बाहरी प्रान्तों में राह रहे जेसलमेर के प्रवासियों को जेसलमेर आने की स्वीकृति देने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी अपने शहर से लगाव के चलते जैसलमेर पहुंचे उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रो से पहुंच रहे सभी प्रवासियों की चेक पोस्टों पर स्क्रीनिंग कर उनके डाटा नाम,पता,मोबाइल नम्बर आदि लिए जा रहे है।साथ ही  उन्हें 14 दिन होंम आईसोलेसन के लिए कहा जा रहा है।।जो संदिग्द लग रहे उन्हें जेसलमेर आते है असपताल आकर सेम्पल देने के लिए पाबंद किया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि अब तक जेसलमेर में पहला और दूसरा लॉक डाउन सफल रहा।।करोना संक्रमण से इस जंग में स्थानीय विधायक,सभापति,केबिनेट मंत्री सहित सभी जन प्रतिनिधियों तथा आमजन के पूरा सहयोग मिला साथ ही प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने टीम वर्क कर बेहतर प्रबंध किए।उन्होंने जेसलमेर की जनता को भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लॉक डाउन में कई चुनौतियां आनी है।।सभी एक होकर इस जंग में सहयोग करे यकीनन हम जीतेंगे।कोरोना हारेगा।।लॉक डाउन थर्ड में मार्किट खुलने के बारे में उन्होंने बताया कि दुकानदार अपनी दुकान की लोकेशन के साथ परमिशन के लिए आवेदन दे।इन आवेदनों पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और आयुक्त नगर परिषद सहित तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया जो यह तय करेंगे कि किन किन दुकानों को परमिशन दी जाए।।उन्होंने बताया सिनेमा हाल,शॉपिंग मॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे।साथ ही पान ,गुटखा और तंबाकू पर प्रतिबंध जारी रहेगा।।उन्होंने लॉक डाउन थ्री की मार्गदर्शिका की पयर्न जानकारी प्रदान की।।

शनिवार, 2 मई 2020

जैसलमेर  जिनके घर नहीं है उनका होम स्टेय खुली सड़को पर है*

*शहर में दर्जनों लोग सड़कों पर ही गुजर बसर करते है,दो लॉक डाउन गुजर गए,किसी ने संभाला नहीं*

फोटो सडको पे आसियाने

जैसलमेर कोरोना संक्रमण को लेकर हर एक भारतीय को संख्त से संख्त हिदायत दी गई है कि कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहे।।मास्क पहने सोसल डिस्टसिंग की पालना करे।।पूरा प्रशासनिक अमला,पुलिस,स्वास्थ्य विभाग आम से खास सभी को कोरोना के कहर से बचाने में जुटे है।लॉक डाउन की कड़ाई से पालना करवा रहे है।मगर शहर में कुछ लोग ऐसे भी है जिनके सिर पर छत का साया नही है। पहले लॉक डाउन 23 मार्च से लेकर अभी तक ऐसे लोगो के पास घर नहीं है तो होम स्टेय सड़को पर ही कर रहे है।।जबकि शहरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर नगर परिषद जेसलमेर आश्रय स्थल संचालित कर रही है।।शायद इन स्थलों में इन लोगो के लिए कोई जगह नही है।।ये लोग चौबीसों घण्टे सड़को पर खुलेआम रहते है।।न चेहरे पे मास्क ,न तन को ढकने के लिए पूरा कपड़ा,सोसल डिस्टेसिंग के इनके लिए कोई मायने नही हैं।।सूरज की पहली किरण से इनकी दिनचर्या सड़क पर ही शुरू होती है जो रात पड़ने  पर यही सो जाते।।जबकि ये मार्ग शहर से सबसे व्यस्ततम मार्ग है ।इस मार्ग पर सरकारी अफसरों के वाहनों की दिन भर रेलपेल रहती है।पुलिस कर्मी यहां पर नियुक्त है।।सिटी कोतवाली थाना भी बीस कदम दूर है।इसके बावजूद ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नज़रे इनायत नही हुई इन पर।।ये लोग जिस तरह रहते है उससे लगता है ये कब संक्रमण की चपेट में आ जाये कोई नही कह सकता।।इन लोगो को भी जिला प्रशासन को होम स्टेय का अवसर देकर इन्हें भी कोरोना से कहर से सरंक्षित रख सकते है।आखिर ये भी भारत के ही नागरिक है।।हनुमान सर्किल से लेकर रेल वे स्टेशन तक दर्ज भर से अधिक ऐसे महिला पुरुष है जिन्हें स्टेय होम की आवश्यकता है।जब सरकारें लोगों की जानें बचने के लिए इतना जतन कर रही हे तो इनके जान की कीमत भी तय होनी चाहिए ,

शहर में सर्वे करवा कर ऐसे व्यक्तियों को जो सड़को ,फुटपाथों पर रह रहे हे उन्हें आश्रय स्थलों में भेजा जायेगा ताकि ये स्थलों पर सुरक्षित और सरंक्षित रह सके , पहले भी आश्रय स्थलों पर भेजा मगर ये वहां सेनिकल आते हैं. नमित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर



======================================

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाडमेर कोरोना वारियर *सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन* *जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

कोरोना वारियर

*सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन*

*जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

*  चन्दन सिंह भाटी*

*बाडमेर पूरा देश ही नही विश्व आज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा
है।।इस संकटकाल में लोगो के बीच सेवाभावी लोग अपनेपन और मददगार के रूप
में खड़े है।।बाडमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए
लॉक डाउन के दौरान वैसे तो बहुत से लोग सेवाभावी के रूप में सामने आए मगर
एक शख्श को जिले में जब जब आपदा आई लोगो का मददगार बनते
देखा।।जनप्रतिनिधि जिले में बहुत से विधायक, सांसद,मंत्री,केंद्रीय
मंत्री,जिला प्रमुख,आदि आदि।।इस कोरोना संकटकाल में इनका योगदान जनता तय
कर सकती है।इसके विपरीत बाडमेर विधायक मेवाराम जैन हमेशा आपदा के वक़्त
बाडमेर की जनता के साथ मददगार के रूप में खड़े रहे।।में उनके गुणगान नहीं
कर रहा।।उनकी अच्छाईयों की बात कर रहा हूँ।।एक इंसान के रूप में मेवाराम
जैन श्रेष्ठ है।।उनमें मानवता कूट कूट भरी है।इंसानियत के देवता है
।जरूरतमंद लोगों के लिए लाठी के सहारे जैसे हैं।।भीषण अकाल के वक़्त उनके
द्वारा जिले के लोगो के लिए वरदान बने।प्राणी मित्र संस्था के माध्यम से
पशु शिविरों का संचालन कर जिले भर कर पशु पालकों को राहत प्रदान
की।।लाखों गायों के रक्षक बने।।बाडमेर में आई बाढ़ के दौरान भी मेवाराम
जैन ने लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला दुख में उनके आंखों के आंसू
पोंछे।।कवास, मलवा,सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से
लेकर उनके लिए आवश्यक मदद की।मेवाराम जैन बाडमेर की जनता के लिए हमेशा
वरदान साबित हुए।।लोगो के सुख दुख में परिवार के सदस्य की तरह शरीक होकर
अपनेपन का अहसास दिलाते है।।राजनीति के क्षेत्र में चाहे वो कुछ भी हो
मगर एक इंसान के रूप में मानवता उनमें कूट कूट कर भरी है। कोरोना वायरस
के चलते लॉक डाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर न केवल सहयोग कर रहे थे हल्की भामाशाहों को भी सहयोग के लिए
प्रेरित कर लोगो के मददगार बने।।बाडमेर जिला प्रशासन को मेवाराम जैन के
सहयोग का बड़ा सहारा मिला कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने तथा लॉक डाउन के
दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने
में।।यही सच है कि विधायक मेवाराम जैन बाडमेर की जनता पर जब जब आपदा आई
मेवाराम जैन सच्चे सेवक के रूप में उनके साथ खड़े रहकर अपना मानव धर्म
निभाया।।*

बाड़मेर मेरा परिवार हैं,इनसे अपणायत हैं,इनके सुख दुःख में काम आना मेरा
फर्ज हैं,जनता के दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ,जनता को किसी की तकलीफ
न हो मेरा कर्तव्य हैं ,मानवता के नाते लोगो  की बिना किसी राजनितिक
भेदभाव के सेवा करता आया हूँ ,चाहे अकाल हो या बाढ़  आपदा अपनों के साथ
खड़ा मिलूंगा ,मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बाड़मेर में लॉक डाउन अवमानना में २३ जने गिरफ्तार ,23 वाहन भी जब्त

 बाड़मेर में लॉक डाउन  अवमानना में २३ जने गिरफ्तार ,23 वाहन भी जब्त 

    लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 145 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 17300 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

23 वाहनो को किया जब्त

  बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 6, बीजराड व सदर द्वारा  4-4, कोतवाली व धोरीमन्ना द्वारा 2-2, नागाणा, सेडवा, कल्याणपुर, सिवाना व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 23 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 145 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 17300 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।



लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 23 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

         

 लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 23 जनो को विभिन्न  थाना क्षेत्रों से  को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया, 




  

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना करते गिरफ्तार ,26 वाहन जब्त

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना करते  गिरफ्तार ,26 वाहन जब्त 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 132 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23650 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
26 वाहनो को किया जब्त

              बाड़मेर  आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व धोरीमन्ना द्वारा 6-6, सिवाना व गुडामालानी द्वारा 3-3, सदर व बीजराड द्वारा 2-2 तथा पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर, सेडवा, यातायात बाड़मेर व बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 26 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 132 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 23650 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर विभिन थाना क्षेत्रों में ग्यारह जनो को  धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया, 

=======================================

जैसलमेर, लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने में जैसलमेर आगे ही आगे,

जैसलमेर,  लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने में जैसलमेर आगे ही आगे,

प्रशासन द्वारा भोजन सामग्री पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर जारी,4 हजार 590 परिवारों को चिह्नित किया

सर्वोच्च प्राथमिकता यही - कोई भूखा न रहे

जैसलमेर, 4  अप्रेल/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत लॉक डाउन की स्थिति के बीच जिला प्रशासन निराश्रितों और जरूरतमन्दों को रोजमर्रा के भोजन की व्यवस्था मुहैया कराने के काम में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन से प्रभावित असहाय, जरूरतमन्द परिवारों का जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में सामने आए सभी परिवारों को सूखा राशन किट वितरित किया जा रहा है ताकि इस आपदा के समय कोई भी असहाय व्यक्ति भूखा न रहे। सर्वे में चिह्नित सभी परिवारों को प्रति 2 सदस्य पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 1 सूखा राशन किट वितरित किया जा रहा है।


जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कराए गए सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4 हजार 590 परिवारों को चिह्नित किया गया। इन परिवारों के कुल 17 हजार 668 सदस्यों के लिए आगामी एक सप्ताह के लिए 8 हजार 834 सूखा राशन किट की आवश्यकता का आकलन किया गया है और उसी के अनुरूप राशन किट वितरण का कार्य व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।इनमें जैसलमेर ब्लॉक के 871 परिवारों के 3432 सदस्यों के लिए 1 हजार 716 राशन किट, सम ब्लॉक के 1 हजार 588 परिवारों के 5 हजार 944 सदस्यों के लिए 2 हजार 972 राशन किट तथा सांकड़ा ब्लॉक के 2 हजार 131 परिवारों के 8 हजार 292 सदस्यों के लिए 4 हजार 146 राशन किट की व्यवस्था कर इनका वितरण किया जा रहा है।राशन किट वितरण का कार्य हर हाल में आज  पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को दिए गए हैं और यह कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण गंभीरता के साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी जरूरतमन्द असहाय व्यक्ति उनके क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे।

जिले में ढाई हजार राशन किट का वितरण कार्य शुक्रवार को पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेष 6 हजार राशन किट का वितरण कार्य आज  को पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय राशन किट का वितरण अनिवार्य रूप से  8-9 अप्रेल को किया जाएगा।जिला कलक्टर ने बताया कि इनके अलावा शहरी क्षेत्रों जैसलमेर एवं पोकरण शहर तथा रामदेवरा में लॉकडाउन प्रभावित लगभग 6 हजार लोगों को रोजाना गर्म भोजन दिया जा रहा है।
------------------------------------

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर मानवता की मिशाल बने अस्पताल के कार्मिक रसोइये भागे भोजनशाला छोड़ तो सरकारी कारिंदों ने उठाई जिम्मेदारी

जैसलमेर  मानवता की मिशाल  बने अस्पताल के कार्मिक 

 रसोइये भागे भोजनशाला छोड़ तो सरकारी कारिंदों ने उठाई जिम्मेदारी 



जैसलमेर  सरहदी  जिला जैसलमेर कोरोना संक्रमण से  मुक्त रहने के लिए लॉक डाउन में हर सम्भव प्रयास कर रहा ,यह प्रयास जिला प्रशासन,जन प्रतिनिधियों ,समाज सेवी बखूबी कर  रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान कोई जरूरतमंद परिवार भूखा न सोये सभी इसी प्रयास में जुटे हैं ,सामूहिक प्रयासों से जैसलमेर मानवता की मिशाल बना हैं,ऐसे ही जिला मुख्यालय पर एक मात्रा सबसे बड़े जवाहर राजकीय अस्पताल में  संचालित सोयदृदेवी लीलाधर राठी ट्रस्ट द्वारा संचालित  भोजनशाला में कोरोना संक्रमण के डर से रसोइये भोजनशाला से भाग खड़े हुए ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया की इस भोजन शाला से मरीजों और उनके साथ  के लिए भोजन की व्यवस्था होती थी ,रसोइये के चले जाने से भोजनषजाला को बंद कर ने का निर्णय किया ,मगर जवाहर चिकित्सालय में कार्यरत सरकारी कारिंदो चिकित्सा कर्मी  कैलाश छंगाणी,सुशील भाटिया व आनंद पुरोहित , शेफ बिरमा राम, छुगे खान हाबूर ने मानवता का परिचय देते हुए उक्त कार्य को करने का जिम्मा भामाशाह के सहयोग से अपने हाथों में लिया ,उन्होंने  चिकित्सा कार्मिको की प्रशंसा करते हुए बताया की  भोजनशाला को चलाने की जिम्मेदारी उठा मानवता की मिशाल पेश की ,ये कार्मिक  अपनी नियमित ड्यूटी करने के साथ साथ भोजनशाला में दो वक़्त का खाना  भी खुद बनाते हैं तथा जरुरतमंदो को वितरित भी खुद  करते हैं ,वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक कैलाश छंगाणी ने बताया की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के वर्मा की प्रेरणा  भोजनशाला में  23मार्च से सुबह व शाम लगभग 100 व्यक्तियों का भोजन नियमित रूप से वितरित किया जा रहा  है। उक्त भोजनशाला में चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व परिजनों के अलावा अन्य व्यक्ति लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति सुबह 12से 2 व शाम 6 से 8 बजे तक भोजन कर सकता है।


==========================================


सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने किया जिले का दौरा, लॉक डाउन की स्थितियों को देखा,

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने किया जिले का दौरा,

लॉक डाउन की स्थितियों को देखा,

संक्रमण से बचाव के लिए होम क्वारेंटाईन स्थलों की ली जानकारी


जैसलमेर, 30 मार्च/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने सोमवार को जिले का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना से जुड़ी विभिन्न स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही क्वारंटाईन होम के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया और इनमें उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने देवीकोट, सांगड़ एवं फतेहगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वापस मध्यप्रदेश लौटने को आतुर श्रमिकों से समझाईश की और मौजूदा हालातों तथा सरकार द्वारा आवाजाही पर जारी प्रतिबंधों की जानकारी दी।

उन्होंने फतेहगढ़ में क्वारेंटाईन होम का निरीक्षण किया तथा फतेहगढ़ एवं देवीकोट में क्वारेंटाईन होम के लिए स्थल चिह्नित करने के लिए श्री विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा होस्टल का जायजा लिया।

---000---

यूआईटी सचिव व अधिकारियों ने की श्रमिकों से समझाईश

जैसलमेर, 30 मार्च/नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने सोमवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और श्रमिकों से समझाईश की। उन्होंने सांकड़ा एवं जैसलमेर के विकास अधिकारियों के साथ लाठी, सेाड़ाकोर, चांधन आदि क्षेत्रों में श्रमिकों से चर्चा कर समझाईश की और वापस काम-धन्धे पर लौटने के लिए राजी किया।

---000---

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन, फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल,

लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन,

फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर, 30 मार्च/आम जन की सुविधा के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन ने
‘‘किराणा आपके घर‘‘ सेवा आरंभ की है। इसमें क्षेत्रवार दुकानदारों की फोन
एवं व्हाट्सअप नम्बर जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे लॉक डाउन की स्थिति में लोगों
को जरूरत की सामग्री घर बैठे प्राप्त करने की सहूलियत होगी।

 उपभोक्ता द्वारा फोन अथवा व्हाट्सअप पर सामग्री की सूचना दुकानदारों को
भिजवाने पर यह सामग्री घर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यह कहा गया है कि इस
सामग्री का भुगतान यथासंभव ऑनलाईन किया जाए।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बाडमेर केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*

 बाडमेर  केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*




बाडमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार से लेकर जिला
स्तर तक युद्ध स्तर पर सब प्रयास कर रहे है।।बाडमेर  प्रशासन लॉक डाउन की
पालना करने में जी जान से जुटा है।मगर तेल गेस की खोज में जुटी केयर्न की
विभिन साइटों पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही। कम्पनी सी एस आर में
संस्थाओं के साथ लोगो को जगरुके करने का दावा कर रही है मगर खुद कम्पनी
कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी लापरवाह है यह तस्वीरों में सामने आ रहा
है।कैयर्न इंडिया द्वारा एम्  टी साइट पर तेल उत्पादन का कार्य किया जा
रहा हैं जहाँ बड़ी तादाद में कार्मिक लगे हैं ,इन कार्मिको के लिए स्थायी
तौर पर कंटेनर भोजनशाला के रूप में लगे हैं ,इन भोजनशालाओ में कम्पनी
द्वारा सोसल डेस्टिनेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा हे जबकि जिला प्रशासन
इन कंपनियों को पहले ही आगाह कर चूका हैं ,केयर्न में कार्यरत एक
इंजीनियर कोरोना संक्रमण का संदिग्ध के रूप में चिन्हित हो चूका हैं जिसे
आईसोलेशन में भेजा गया था ,इसके बावजूद कंपनी कोई एहतियात नहीं बरत रही
,कंपनी की साइटों पर भोजनशलाओं में बड़ी तादाद में कार्मिक एकत्रित होकर
भोजन करते हैं ,इस तरह जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर
रही है कम्पनी।

कैयर्न एनर्जी  वरिष्ठ लाइजनिंग अफसर अयोध्या प्रशाद गौड़ ने बताया की
कंपनी द्वारा साइटों पर कार्मिको के लिए भोजन अवकाश के समय में बढ़ोतरी कर
रखी हैं ,जिस साइट पर  डिस्टेटिंग  अवहेलना हुई वह साइट विल्सन कम्पनी की
हैं ,कैयर्न पुरे मामले का  पता कर रही हैं,आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई
जाएगी।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस सन्दर्भ में बताया की कम्पनी लोगो को सोसल
डिस्टेटिंग के प्रति जागरूक कर रही हैं ,अगर खुद कम्पनी इसकी अवहेलना कर
रही हैं तो यह दुर्भागयपूर्ण हैंपूरा मामला जाँच करवा रहा हूँ

जैसलमेर -कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,जिलभर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना

जैसलमेर -कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,जिलभर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना

सीईओ ने किया सांकड़ा क्षेत्र का दौरा

जैसलमेर,27 मार्च/ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने
शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया
और डोर टू डोर सर्वे, लॉक डाउन की पालना, क्वारन्टाईन सुविधा, खाद्य
सामग्री की व्यवस्था आदि गतिविधियों का अवलोकन किया और संतोष जताया।

उन्होंने सांकड़ा क्षेत्र में क्वारेंटाईन सुविधाओं का अवलोकन किया और
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देवीकोट बस स्टैण्ड पर लॉक डाउन की व्यवस्था को
देखा तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की।

डीएसओ ने किया परचूनी दुकानों का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/ जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने शुक्रवार को शहर
में विभिन्न स्थानों पर परचूनी की दुकानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और
लोक डाउन की अनुपालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं नियमों
की पालना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हिदायतें दीं।

जिला रसद अधिकारी ने पोकरण में एफसीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियोें से
चर्चा की और खाद्यान्न की सम सामयिक उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

एडी लोक सेवाएं ने किया चैक पोस्ट्स का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल ने फतेहगढ़
चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा निगरानी प्रबन्धों
के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोर टू डोर फल सब्जियों का वितरण

जैसलमेर, 27 मार्च/ पोकरण शहर में डोर टू डोर सब्जियों का वितरण किया
गया। वाहन द्वारा सब्जियों का विक्रय किया जाकर शहरवासियों की सब्जियों
की जरूरतों को पूरा किया गया।

श्रमिकों को की गई समझाईश

जैसलमेर, 27 मार्च/ लुणा खुर्द गांव में मध्यप्रदेश के श्रमिकों को
कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सांकड़ा के नायक तहसीलदार ने समझाईश की।

उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने किया शहर का दौरा,लिया लॉक डाउन का जायजा

जैसलमेर, 27 मार्च/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप
अधीक्षक श्याम सुंदर ने  शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ
शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया। ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा
उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त
मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न
पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।इसी प्रकार ढिब्बा
पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली
बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़
की पूजा के निर्देश के साथ ही  एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के
निर्देश दिए गये।

लॉक डाउन की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों के लिए प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था,

लॉक डाउन की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों के लिए प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था,

अब घर बैठे प्राप्त की जा सकती है आवश्यक सामग्री,

डोर टू डोर डिलीवरी के लिए मोबाइल वाहन शुरू



जैसलमेर, 27 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत लागू लॉक डाउन की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस प्रबन्ध किए हैं।जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे शहरवासियों को लॉक डाउन की स्थिति में भी जरूरी सामग्री घर बैठे प्राप्त हो सकेगीउप रजिस्ट्रार सुजानाराम द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर में जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार द्वारा शहर में रोजाना दो मोबाइल वाहनों से डोर टू डोर सामग्री विक्रय का कार्य किया जाएगा। इसके लिए दो पारियों में मोबाइल वाहन शहर में भ्रमण कर आम जन को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे। शहरवासी इन वाहनों ने अपनी जरूरत की आवश्यक सामग्री की खरीद कर सकेंगे।

जैसलमेर जिले में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए 8 सहकारी संस्थाआेंं में विक्रय केन्द्र शुरू,

इन सभी में बिना लाभ-हानि के उपलब्ध है जरूरी सामग्री

जैसलमेर, 27 मार्च/ कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र जारी लॉक डाउन की स्थिति में आम जन के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले में विभिन्न 8 स्थानों पर सहकारी संस्थाओं में बिना लाभ-हानि उचित मूल्य पर जरूरी सामग्री उपलब्ध है।

उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि जैसलमेर शहर में जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार, 2 पीटीएम में सुल्ताना क्रय विकास सहकारी समिति लि. द्वारा,  समिति मुख्यालय पर रामगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. रामगढ़ द्वारा, मोहनगढ़ में मोहनगढ़ क्रय विकास सहकारी समिति लि. मोहनगढ़ द्वारा, पोकरण में पोकरण क्रय विकास सहकारी समिति लि. द्वारा फलसूण्ड में फलसूण्ड ग्राम सेवा सहकारी समिति लि., भणियाणा में भणियाणा ग्राम विकास सहकारी समिति लि. और राजमथाई में राजमथाई ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. द्वारा जरूरी वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा।

जैसलमेर - लॉक डाउन की हो रही है सख्ती से पालना, पारस्परिक दूरी पर जोर

जैसलमेर, 27 मार्च/ जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लॉक डाउन के चलते हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का  प्रभाव दिख रहा है। मेडिकल व किराणा सहित विभिन्न प्रकार की दुकानों के बाहर कुछ-कुछ दूरी पर सड़क पर गोले कर रखें हैं ताकि ग्राहक दूरी बनाए रखकर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें।
 
===============================================
जैसलमेर - दिन भर

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,

जिले भर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना

सीईओ ने किया सांकड़ा क्षेत्र का दौरा

जैसलमेर,27 मार्च/ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और डोर टू डोर सर्वे, लॉक डाउन की पालना, क्वारन्टाईन सुविधा, खाद्य सामग्री की व्यवस्था आदि गतिविधियों का अवलोकन किया और संतोष जताया।

उन्होंने सांकड़ा क्षेत्र में क्वारेंटाईन सुविधाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देवीकोट बस स्टैण्ड पर लॉक डाउन की व्यवस्था को देखा तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की।

डीएसओ ने किया परचूनी दुकानों का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/ जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर परचूनी की दुकानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और लोक डाउन की अनुपालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं नियमों की पालना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हिदायतें दीं।

जिला रसद अधिकारी ने पोकरण में एफसीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियोें से चर्चा की और खाद्यान्न की सम सामयिक उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

एडी लोक सेवाएं ने किया चैक पोस्ट्स का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल ने फतेहगढ़ चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा निगरानी प्रबन्धों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोर टू डोर फल सब्जियों का वितरण

जैसलमेर, 27 मार्च/ पोकरण शहर में डोर टू डोर सब्जियों का वितरण किया गया। वाहन द्वारा सब्जियों का विक्रय किया जाकर शहरवासियों की सब्जियों की जरूरतों को पूरा किया गया।

श्रमिकों को की गई समझाईश

जैसलमेर, 27 मार्च/ लुणा खुर्द गांव में मध्यप्रदेश के श्रमिकों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सांकड़ा के नायक तहसीलदार ने समझाईश की।


उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने किया शहर का दौरा,

लिया लॉक डाउन का जायजा

जैसलमेर, 27 मार्च/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने  शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया। ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।

इसी प्रकार ढिब्बा पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़ की पूजा के निर्देश के साथ ही  एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के निर्देश दिए गये।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन , अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही

  बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन ,  अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही



बाडमेर लोक डाउन की पालना  में पुलिस और जिला प्रशासन  मंगलवार को सख्त हो गया , सड़को पर अनावश्यक वाहनों के चलन को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही कर जनता को कड़ा संदेश दे रहे  । उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा  के साथ  डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह, शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत कई आलाअधिकारी  कार्यवाही को दे रहे है अंजाम ।।जिला प्रशासन अलर्ट मॉड पर। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस प्रशासन हुआ सख्ती बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई शुरू ,अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही  शहर के   सुभाष चौक पर अनावश्यक कार्य से घूम रहे 5 लोगों को दबोचा साथ ही युवकों के पास मिली बाइक एवं स्कूटर को भी किया जब्त।बाड़मेर SDM के नेतृत्व में हुई कार्यवाही धारा 151 के अंतर्गत सभी युवकों को किया गिरफ्तार।बालोतरा सहित उप खंड मुख्यालयों पर भी पुलिस  सख्त ,सडको पर अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों को मैं समाज का दुश्मन ,घर में नहीं रहूँगा के स्लाइड पकड़वा फोटो खींच वायरल कर रहे हैं वहीँ बड़े वाहनों के मोटर अधिनियम में भारी भरकम  चालान काट रहे ,बारमेर शहर के चपे चपे पर पुलिसकर्मी नियुक्त  किये गए हैं ,कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ लॉक डाउन की पालना कराने में जुटे जुटे हैं।




सोमवार, 23 मार्च 2020

जैसलमेर पोकरन केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में

जैसलमेर पोकरन   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में 


जैसलमेर पोकरन 

राज्य सरकार के निर्देशों व केबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक साले मोहम्मद  की पहल पर  नगर पालिका अध्यक्ष  आनंदीलाल गुचिया  उपखंड अधिकारी अजय  अमरावत  के द्वारा  स्थानीय भामाशाह  व व्यापार मंडल  एवं  जन सहयोग के द्वारा खाने की व्यवस्था शुरु की ,जिन लोगो के  लॉक डाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था नहीं हो रही है उन सब के लिए भोजन की व्यवस्था कच्ची बस्ती में अग्निशमन केंद्र वार्ड नंबर 17 शक्ति स्थल के सामने,हीरो एजेंसी के सामने फलसूंड रोड पर की गयी हैं ,जहाँ   सुबह 11 से1 बजे तक ओर शाम को 7 से 9 तक  जरुरतमंदो के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी



केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया की अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिनको भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो रही है उनके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है इस दौरान जिसको भी भोजन की आवश्यकता हो वह भोजन स्थल पर जाकर भोजन लेकर वहां से अपने स्थान पर जाकर भोजन कर सकते हैं,