रावत देव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रावत देव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जुलाई 2015

पाकिस्तानी कांस्टेबल बने बाड़मेर के रावत!

पाकिस्तानी कांस्टेबल बने बाड़मेर के रावत!

बाड़मेर। तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर कई नए रिकॉर्ड बना रही कबीर खान की सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुदीन सिद्दीकी अभिनीत बहुचर्चित फिल्म बजरंगी भाइजान में बाड़मेर का हुनर अपनी काबिलियत बिखेरता नजर आ रहा है। कई वीडियो एल्बमों और राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुके बाड़मेर के रावत देव ने बजरंगी भाइजान में एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी का किरदार अदा किया है। बाड़मेर के किसी कलाकार के लिए इतनी भव्य फिल्म में काम करने का संभवत: यह पहला अवसर है।

बजरंगी भाइजान फिल्म की कहानी के मुताबिक पासपोर्ट व वीजा के बिना पवन कुमार (सलमान खान) पाकिस्तान पहुंचता है। पवन कुमार के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने और थाने में मारपीट करने के दृश्यों में बाड़मेर के कलाकार रावत देव का अभिनय नजर आता है। फिल्म में रावत तीन दृश्यों में नजर आते हैं। इन दृश्यों में रावत सलमान खान जैसे बड़े स्टार की मौजूदगी में सहज नजर आते हैं और गहरी काली दाढ़ी में पूरी तरह से पाकिस्तानी पुलिस के कांस्टेबल लगते हैं। रावत देव के दृश्यों की शूटिंग महाराष्ट्र के मंडवा में हुई है।

लम्बे संघर्ष के बाद मौका

रावत ने बताया कि एक कलाकार के तौर पर कई राजस्थानी फिल्मों और राजस्थानी वीडियो में काम करने के बाद उन्होंने मुम्बई का रूख किया, जहां लम्बे संघर्ष के बाद पहली फिल्म बजरंगी भाइजान में काम करने का मौका मिला। अपनी पहली फिल्म के अनुभवों को लेकर रावत देव बताते हैं कि बजरंगी भाइजान में उन्हें अपने दृश्यों को शूट करने में 12 दिन का समय लगा। इस दौरान उन्हें सलमान खान व नवाजुदीन सिद्दीकी के साथ रहने का भी मौका मिला। यह उनके लिए यादगार अनुभव है। वे बताते हैं कि सलमान जितने बड़े स्टार व कलाकार हैं, उतने ही बड़े नरम दिल इंसान हैं। उनके साथ काम करना वाकई अद्भुत अनुभव है।

अब 12 फिल्में हाथ में

अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर रावत देव बताते हैं कि स्नेहा उलाल और नवाजुदीन सिद्दीकी के साथ 2 फिल्मों सहित कुल 12 फिल्मों में वह काम कर रहे हैं। जिनसे उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। बाड़मेर में रहते हुए उन्होंने तांडव, कूंपे ने आयो टूंपो, पढ़ केवलिया पढ़ जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन इन फिल्मों को बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं मिला। राजस्थानी शोले फिल्म ने एक कलाकार के तौर पर उन्हें एक हद तक पहचान दिलाई। वे बताते हैं कि अगले महीने साको 363 और भोज भागवत भारत नाम की उनकी दो फिल्में आ रही हैं। उनका कहना है कि मायानगरी मुम्बई में अभी उनकी शुरूआत हुई है, सफर बहुत लम्बा है और मंजिल भी अभी आगे है।

-