nagana लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
nagana लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 22 जुलाई 2017

बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार






 बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार


बाड़मेर  गगनदीप सिंघला,पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस ने क्रूड आॅयल चोरी प्रकरण के सम्बन्ध में बाड़मेर पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। इस घटनाक्रम की जाॅंच पड़ताल हेतु गठित स्पेषलटीम के पुलिस अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई, उप निरीक्षक व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक को उनके विषेष मुखबीर व अन्य सूचना स्रोत से जानकारी मिली की कि कैयर्न एनर्जी के उत्पादन केन्द्रों से क्रूड आॅयल की जालोर क्षेत्र में स्थित फेक्ट्रियों में आपूर्ति की जाती है।


इस विष्वसनीय एवं ठोस सूचना पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर को दी गई जिस पर जिला जालोर कीतीन विषेष दल गठित िकए गए।बाड़मेर पुलिस की स्पेषल टीम को जालोर पुलिस के साथ जाकर इन तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित करवाने के निर्देष दिए गए। स्पेषल टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर निम्नलिखित तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जाकर पुलिस निगरानी में लिया गया:-



1बीढाणी, साचोर स्थ्िात मांजू कंस्ट्रक्षन कम्पनी

ः- यहाॅं पर पुलिस टीम के पहुंचने पर पता चला कि एक टंेकर में करीब बीस हजार क्रूड आॅयल जैसा द्रव

पदार्थ मिला, जो क्रूड आॅयल होने की संभावना है। इस फैक्ट्री को श्री सुखराम विष्नोई, थानाधिकारी के निर्देषन में निगरानी में रखवाया गया

2सिवाड़ा स्थित कुलदीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी

ः- यहाॅं पर बख्तरबंद बाड़े के सामने भूिमगत टेंकर में क्रूड आॅयल जैसा द्रव पदार्थ मिला। इसके अलावा बख्तरबंद बाड़े में सफेद रंग के रसायनिक पदार्थ मिला जिसका प्रयोग डीजल बनाने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है। इन कट्टों को रेत से दबाकर छिपाकर रखा गया था। जिसे श्री अरविन्द पुरोहित, उप निरीक्षक, थानाधिकारी सायला के निर्देषन मेंचितलवाना थाना स्टाफ के सहयोग सेनिगरानी में रा गया है तथा गहन तलाषी ली जा रही है।

3चितलवाना रोड़, सिवाड़ा स्थित निजी बाड़ा

ः- यहाॅं पर क्रूड आयल के भण्डारण की संभावना के मद्देनजर श्री प्रेमाराम, थानाधिकारी बागरा के निर्देषन में

निगरानी में रखा गया है।उक्त तीनों स्थानों पर उपलब्ध द्रव पदार्थ के रसायनिक परीक्षण हेतु कैयर्न एनर्जी के

विषेषज्ञ दलको बुलाया जाकर सैम्पल लिए जा रहे है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


क्रूड आॅयल का मुख्य आरोपी दस्तयाब, 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त


पुलिस थाना सदर पर दर्ज प्रकरण संख्या 191 व 192 /2017 में मुख्य आरोपित पांचाराम विष्नोई पुत्र हरीराम विष्नोईधोलाराम पुत्र सुखराम विष्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुड़ामालानी को श्री ओमप्रकाष उज्जवल, उप अधीक्षक पुलिस, बाड़मेर के निर्देषन में श्री राजेष विष्नोई, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना अारजीटी  ने स्पेषल टीम के अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक की सहायता से आरजीटी थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया। इन दोनों के कब्जे से टेंकर संख्या आरजे04 को उसमें भरे हुए लगभग 2200 लीटर क्रूड आॅयल सहित जब्त कियागया है।

इस सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर

क्रूड आॅयल के स्रोत तथा विक्रय स्थान के सम्बन्ध में

अनुसंधान किया जा

रहा है। प्रारम्भिक जाॅच के दौरान यह तथ्य सामने आए है कि पांचाराम

व धोलाराम द्वारा कल रात्रि में उक्त टेंकर में भरे क्रूड आॅयल को जालोर जिला क्षेत्र में क

हीं

खाली कर आपूर्ति किया गया है।

इसके अलावा इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि

इनके ट

ªक कैयर्न एनर्जी में क्रूड आॅयल परिवहन करने हेतु लगे हुए हैं जिनमें से आधा क्रूड

आॅयल निकालकर उसके स्थान पर पानी भर देते। निकाले गये क्रूड आॅ

यल को जयपुर स्थित

एक फर्म को तथा गौतमसिंह की फैक्ट्री

में आपूर्ति करते थे।







टीम में शामिल रहे पुलिस कर्मी -







श्री वीरमखाॅं कानि

.

पुलिस थाना गुड़ामालानी







श्री पूनमचन्द कानि

.

, पुलिस थाना आरजीटी







श्री मनोहरलाल कानि

.

पुलिस थाना आरजीटी







श्री बीरबल मीणा कानि

.

पुलिस थाना ग्रामीण