जालोर/सांचौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जालोर/सांचौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 जुलाई 2016

जालोर/सांचौर 3 साल पहले जेल से फरार गोपिया दर्जी अमदाबाद में गिरफ्तार


जालोर/सांचौर 3 साल पहले जेल से फरार गोपिया दर्जी अमदाबाद में गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार में आरोपी गोपिया दर्जी। 



जालोर/सांचौर | तीनसाल पहले सांचौर जेल से फरार हआ गोपिया दर्जी आखिरकार सोमवार रात को अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जालोर पुलिस एवं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश गोपिया दर्जी को धर दबोचा। इधर, गोपिया का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि लूट, हत्या, एनडीएच, आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों का आरोपी गोपाराम उर्फ गोपिया पुत्र बाबूलाल दर्जी भूरा की ढाणी अरणाय का निवासी है।
 
एनडीपीएचएक्ट में सजा काट रहा गोपिया 20 अक्टूबर 2013 को अनिल पांड्या के साथ जेल से फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसके बाद से जिले की पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। सोमवार रात को जालोर पुलिस टीम एवं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे चांदखेड़ा इलाके से दबोचा। गोपिया के अलावा उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी की एक इनोवा कार, 12 बोर का एक देशी कट्टा, तीन देशी कट्टे तथा 10 कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम जालोर पुलिस टीम की ओर से अहमदाबाद में उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व गिरफ्तार हुए मालवाड़ा (चितलवाना) निवासी दिनेश पुत्र जावंताराम बिश्रोई के भी गोपिया गैंग से संपर्क होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि पुलिस जल्दी ही गोपिया को भी पकड़ लेगी। आखिरकार सोमवार को गोपिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।