अग्नि पीडि़तों लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अग्नि पीडि़तों लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

बाडमेर, अग्नि पीडि़तों को छह लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, अग्नि पीडि़तों को छह लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 19 सितंबर। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को छः लाख उन्तीस हजार नौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश के मुताबिक धोरीमना तहसील क्षेत्र में भीलों का गोल निवासी पुरखाराम पुत्र केसराराम भील को 6200रूपये, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गादेवी निवासी भंवरसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपुत को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बीसासर निवासी समद पुत्र हफसैन को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में पीराणी की ढाणी निवासी बाबल पुत्र खेरदीन मुसलमान को 4100रूपये, पीराणी की ढाणी निवासी हमजा पुत्र खेरदीन मुसलमान को 7900रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में लुनाडा निवासी रेवन्ताराम पुत्र निम्बाराम जाट को 8200 रूपये, लापून्दडा निवासी भैराराम पुत्र मूलाराम को 8200रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में लापुन्दडा निवासी जसवन्तसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपुत को 4100रूपये, चिडिया निवासी श्रीमती देवी पत्नी मलाराम जाट को 14100रूपये, पूनियों का तला निवासी हनुमानराम पुत्र भगवानराम जाट को 15200रूपये, लापुन्दडा निवासी श्रीमती भंवरी कंवर पत्नी भैरसिंह राजपुत को 4100रूपये, गडरारोड तहसील क्षेत्र में पाबुसरी निवासी हाकम खां पुत्र सईदाद खां मुसलमान को 7900रूपये, पाबुसरी निवासी रसुल खां पुत्र जामा खां मुसलमान को 7900रूपये, पाबुसरी निवासी सईदाद पुत्र मिठा खां मुसलमान को 7900रूपये, ताणु निवासी ईदा खां पुत्र करीम खां मुसलमान को 4100 रूपये, शिव तहसील क्षेत्र में बिसुकल्ला निवासी सुखसिंह पुत्र अमरसिंह रावणा राजपुत को 13100रूपये, बरसिंगा निवासी देवाराम पुत्र पूनमाराम मेगवाल को 4100रूपये, बीसुखुर्द निवासी दीनाराम पुत्र पेमाराम मेगवाल को 7900रूपये, शिवाजी नगर निवासी पप्पुराम पुत्र गोपाराम जाट को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में भाटाला निवासी वेहनाराम पुत्र केसाराम मेघवाल को 2100 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार चौहटन तहसील क्षेत्र में ढोक निवासी श्रीमती मरूवा पत्नी लधाराम भील को 7900रूपये, तारातरा निवासी दुर्गाराम पुत्र वीराराम जाट को 12000रूपये, बाछडाउ निवासी जोगाराम पुत्र पदमाराम जाट को 7300रूपये, मते का तला निवासी झण्डा खां पुत्र हबीब खा मुसलमान को 24300रूपये, ईशरोल निवासी करनाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल को 12000रूपये, ईशरोल निवासी श्रीमती जीया देवी पत्नी गंगाराम मेघवाल को 12000रूपये, तारातरा निवासी आईदानराम पुत्र हुकमाराम जाट को 12000रूपये, केरनाडा निवासी वगताराम पुत्र हीराराम जाट को 28500रूपये, केलनोर निवासी खमला खां पुत्र ओसमान मुसलमान को 16100रूपये, केलनोर निवासी जादम खां पुत्र खमला खां मुसलमान को 16100रूपये,  चौहटन निवासी सीलाखान पुत्र दीनाखान मिरासी को 7900रूपये, डुंगरपुरा निवासी धोलाराम पुत्र वीरचन्द भील को 7900रूपये, पचपदरा तहसील क्षेत्र में बालोतरा निवासी अमियां पुत्र हिम्मताराम भील को 2100रूपये, सराणा निवासी चेनाराम पुत्र ईसराराम भील को 7900रूपये, मेवानगर निवासी नानगाराम पुत्र चंदाराम जाट को 8200रूपये, मंूगडा निवासी बाबूलाल पुत्र टीकमाराम राजपुरोहित को 4100रूपये ग्वालनाडा निवासी उदाराम पुत्र सोनाराम भील को 4100रूपये, निम्बाखेडा निवासी जबरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को 2100रूपये, आरम्भा गोलिया निवासी जगदीश पुत्र रामाराम भील को 4100रूपये, चिलानाडी निवासी भंवरलाल पुत्र पोलाराम प्रजापत को 20200रूपये, रामसीन निवासी वीराराम पुत्र लालाराम मेगवाल को 7900रूपये, चिलानाडी निवासी बाबुलाल पुत्र गोविन्द प्रजापत को 4100रूपये, पूनियों की ढाणी निवासी पाबुराम जाट को 7900रूपये, डउकियों की ढाणी निवासी जवाराराम पुत्र मोटाराम जाट को 4100रूपये, राजीवनगर निवासी शेरू खां पुत्र दावद खां मुसलमान को 4100रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह बाडमेर तहसील क्षेत्र में मीठडा निवासी कमलसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत को 23700 रूपये, नांद निवासी बजरंग पुत्र मालाराम जाट को 8200रूपये, धनोडा निवासी कानाराम पुत्र पुनमाराम भील को 8200रूपये, सनावडा निवासी वीराराम पुत्र कानाराम जाट को 16400रूपये, शिवकर निवासी रामाराम पुत्र मोडाराम जाट को 14100रूपये, सांजटा निवासी केसाराम पुत्र कमलराम जाट को 12000 रूपये, बिशाला निवासी सवाईराम पुत्र कलाराम मेघवाल को 14300रूपये, केरीवालातला निवासी भगसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत को 7900रूपये, जूनीआटी निवासी हरजीराम पुत्र नारूराम मेघवाल को 4100रूपये, सनावडा निवासी वगताराम पुत्र गेनाराम जाट को 4100रूपये, सरणू चिमनजी निवासी उदाराम पुत्र रावताराम को 12000रूपये, महाबार निवासी नरपतसिंह पुत्र कुम्पसिंह राजपूत को 8200रूपये, सनुराताल निवासी पुंजाराम पुत्र हेमाराम सुथार को 24300रूपये, दरूडा निवासी बाबुराम पुत्र नाथुराम मेघवाल को 8200रूपये, चन्दाणियों की ढाणी निवासी गंगाराम पुत्र लुणाराम ग्वारिया को 7900रूपये, बेरीवाला तला निवासी मेहराराम पुत्र मोतीराम सुथार को 12000रूपये, बेरीवाला तला निवासी देराजराम पुत्र गंगाराम सुथार को 12000रूपये, बेरीवाला तला निवासी गंगाराम पुत्र मोतीराम सुथार को 12000रूपये तथा शिव भाखरी निवासी गैनाराम पुत्र चौखाराम जाट को 8200रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।