चुनाव आचार संहिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चुनाव आचार संहिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 6 अक्तूबर 2013

चुनाव आचारसंहिता लागू होने 48 घंटे के बाद भी होर्डिंग्स नहीं हटाए गये



चुनाव आचार संहिता लागू होने 48 घंटे के बाद भी होर्डिंग्स नहीं हटाए गये


बाड़मेर गत 3 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गया। आचार संहिता के अमल के साथ ही जिलाधीश के मार्गदर्शन में अब तक शहर-जिले में छोटे-बड़े कुल 2400 होर्डिंग्स-बैनर लगे थे। जिसमे से बहुत कम होर्डिंग हटाये गए हें ,जिला मुख्यालय पर अभी भी सरकार के गुणगान करते होर्डिंग चुनाव आयोग को चिढ़ा रहे हें ,जिला प्रशासन की बेरुखी के चलते होर्डिंग हटाये नहीं गए ,आचार संहिता की शिकायतों के लिए कंट्रोल रम तक स्थापित नहीं किया गया। जिला मुख्यालय पर राजकीय अस्पताल प[अरिसर ,सी एम् एच ओ कार्यालय,भूमि अवाप्ति कार्यालय के पास सरकार की योजनाओ के गुणगान करते होर्डिंग अभी लगे हुए हें। जबकि जिले में आचार संहिता लगे कोई अडतालीस घंटे से अधिक हो चुके हें।