महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 को
बाड़मेर भादरेश में महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 जुलाई को मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य रेवंत दान एवं सोहनलाल जैन ने बताया कि भादरेश में चारण कुल चिंतामणी ईसरा सो परमेसरा से विभूषित महात्मा ईसरदास बारहठ का 554वां जन्मोत्सव शनिवार सावण सुदी द्वितीय को भादरेश में मनाया जाएगा। इसके सुबह 7 से 9 बजे तक आरती तथा ९से११बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी। महाप्रसादी का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा। महोत्सव से एक दिन पहले शुक्रवार को रात 10.0० बजे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गुजरात के गायक कलाकार जयदेव एंड पार्टी तथा योगेश बोगसा एंड पार्टी की ओर से भजन, चिरजाएं तथा काव्य पाठ प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सी.डी देवल तथा अध्यक्षता पूर्व सांसद मेजर मानवेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल, राज वेस्ट पावर भादरेस के प्रबंधक कमलकांत, जनता दल पूर्व अध्यक्ष अर्जुनदान देथा, नाहर सिंह जसोल, कमिश्नर इन्कमटेक्स करणीदान देथा, भारतीय राजस्व सेवा के रघुवीरसिंह बोगसा, नारायण बारेट, शिव एसडीएम नखतदान बारहठ व वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान देथा होंगे।
आयोजन समिति के सदस्य अभयकरण एवं संजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में आई श्री कंकु केसर मां गढ़वाड़ा राजसमंद व पूज्य स्वामी प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ का सान्निध्य रहेगा।