बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के पप्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने शराब की दुकानों के लिए गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन बनाकर दुकाने अलॉट करने का सुझाव जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।।
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों से आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का चल रहे विरोध के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है ऐसेमें राज्य सरकार को आम जनता के हित को ध्यान में रख ग्रुप फ़ॉर पीपल ने नवाचार का सुझाव जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।।बुधवार को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिल बाड़मेर शहर से बाहर गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन आरक्षित करने का ज्ञापन दिया।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ राज्य सरकार को सुझाव भेजने का विश्वास दिया।।उन्होंने कहा कि आबकारी
[ अधिनियम में ऐसा प्रावधान ह्योग तो इस सुझाव पर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी।साथ ही राज्य सरकार को इस बेहतर सुझाव को भेज दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रुप का सुझाव स्वागत योग्य है।राज्य स्तर पर इसे कैसे लागू किया जाए इसके लिए सरकार तक ग्रुप की भावनाएं पहुंचाई जाएगी।ज्ञापन देने ग्रुप सदस्य चंदन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,आदिल भाई,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल,मदन बारूपाल,हितेश मूंदड़ा,पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,हाकम सिंह भाटी ,जगदीश माली,जय परमार,विजय कुमार,नृपतदान चरण,राजेन्द्र लहुआ,जसपाल सिंह डाभी,आशाराम,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
[ अधिनियम में ऐसा प्रावधान ह्योग तो इस सुझाव पर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी।साथ ही राज्य सरकार को इस बेहतर सुझाव को भेज दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रुप का सुझाव स्वागत योग्य है।राज्य स्तर पर इसे कैसे लागू किया जाए इसके लिए सरकार तक ग्रुप की भावनाएं पहुंचाई जाएगी।ज्ञापन देने ग्रुप सदस्य चंदन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,आदिल भाई,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल,मदन बारूपाल,हितेश मूंदड़ा,पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,हाकम सिंह भाटी ,जगदीश माली,जय परमार,विजय कुमार,नृपतदान चरण,राजेन्द्र लहुआ,जसपाल सिंह डाभी,आशाराम,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।