खोखरापार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खोखरापार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 सितंबर 2015

सरहद पार से ख़ास रिपोर्ट।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक। . भारतीय लड़के जितेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आगे आया पाकिस्तानी वकील।।

सरहद पार से ख़ास रिपोर्ट।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक।  . भारतीय लड़के जितेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आगे आया पाकिस्तानी वकील।।

सरहद पार से

12 अगस्त 2013 को खोखरापार सरहद में पकड़ा गया भारतीय बालक जितेंद्र अर्जुनवार निवासी सिवनी मध्यप्रदेश बारघाट पुलिस थाना क्षेत्र पाकिस्तान में विदेशी अधिनियम के तहत अपनी सजा पूरी करने के बाद भी पिछले दो माह से किशोर जेल हैदराबाद में भुगत रहा हैं।।पाकिस्तान के उच्च न्यायलय के वकील मुहम्मद अली ने जितेंद्र के केश को जिला सत्र न्यायलय से अतिरिक्त सत्र न्यायलय उमरकोट में स्थानांतरित करवाने के बाद उसे रिहा कर परिजनों को सौंपने के लिए वाद दायर किया।।उन्होंने यूनाइटेड नेशन हायर कमिशनर से हस्तक्षेप की भी मांग की।।

अली द्वारा दायर वाद में कहा गया की जितेंद्र मानवीय भूल और मानसिक विक्षिप्त के चलते भारतीय सरहद पार पर पाकिस्तान की खोखरापार सरहद में तारबंदी पार कर पहुंच था।।इस दौरान उसे प्यास लगने के कारण पास की पाक सीमा चोकी पर रेंजर के पास पानी पीने पहुँच गया था।इसी दौरान उसे पकड़ लिया।दो महीने की पूछताछ के बाद उसे किशोर जेल हैदराबाद भेज दिया।।उससे एजेंसियों द्वारा संयुक्त पुछताछ भी की गयी।मेडिकलजांच में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया साथ ही सिकल्स एनीमिया का रोगी भी।।उसका उपचार भी रेंजर द्वारा कराया गया।चार बार उसे सेना द्वारा खून चढ़ाया गया।

उसके मस्तिष्क मे रक्त विकार हे।उसका अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए भी चिकित्सको द्वारा लिखा गया हैं।।अली ने न्यायलय में जितेंद्र के भौतिक सुरक्षा उसकी मेडिकल जांच की निगरानी और पारदर्शी रूप से उसे अपने परिवार से मिलाने की गुहार की गयी हैं।।उन्होंने बताया की जितेंद्र बिदेशी अधिनियम के तहत निर्धारित सज़ा से दो माह अधिक जेल में हैं ।मानवीय पहलु की और गौर कर इस पीड़ित बालक को परिजनों को सौंपने का लिखा हैं।।न्यायलय ने अगली सुनवाई की तारिख मुक़र्रर की हैं।तब तक जितेंद्र किशोर बोर्ड जेल हैदराबाद में रहेगा।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

भारत-पाक के मध्य खोखरापार में फलेग मिटींग आयोजित




भारत-पाक के मध्य खोखरापार में फलेग मिटींग आयोजित

बाड़मेर पाकिस्तान के खोखरापार में आज भारत-पाक के मध्य कमाण्डर स्तरीय बैठक आयोजित की गर्इ।बैठक में दोनो देषों के मध्य कर्इ मुद्धों पर सकारात्मक बातचीत हुर्इ।सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुर्इ इस बैठक में भाग लेने भारतीय दल गुरुवार प्रात: नौ बजे खोखरापार के लिए रवाना हुआ था।सीमा सुरक्षा बल के सुत्रों ने बताया कि बैठक में भारत द्धारा फलेग मीटिंगों में पाक रेंजरों द्धारा देरी से आने,पाक सीमा से आवारा पषुओं के तारबन्दी के आसपास प्रतिबनिधत क्षैत्र में विचरण करने, तथा पाक की ओर से निरन्तर घुसपैठ की बढती घटनाओं पर एतराज जताया।जिस पर पाक द्धारा भविष्य में इस प्रकार की कौताही ना करने का विष्वास दिलाया।पाक द्धारा भारतीय सीमा पर लगी फुलड़ लार्इटों की दिषा पाक की ओर होने के कारण पाक रेंजरों को दिक्कत आने की बात रखी गर्इ।भारत द्धारा बताया गया कि लार्इटों की दिषा भारतीय सीमा की ओर रहती हैं।हवाओं के कारण किसी लार्इट की दिषा बदल गर्इ है तीे उसे ठीक कराया जाएगा।दोनो देषों के बीच साझा गष्त के कार्यक्रम को लेकर र्चचा हुर्इ।भारत ने सयुंक्त गष्त मे पाक रेंजरों द्धारा समय पर नहीे आने की षिकायत की गर्इ।ंलगभग सात घण्टें चली इस बैठक में कर्इ मुद्वों पर दोनो पक्षों के बीच बातचीत हुर्इ।बैठक षाम साढे पाच बजे समाप्त हुर्इ।पाक रेंजर्स ने भारतीय दल को उपहार भेंट किए।भारत कि और से कमांडेंट एम् एल गर्ग और पाकिस्तान कि और से विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने प्रतिनिधित्व किया