गिरफतार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गिरफतार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जैसलमेर हत्या के दो आरोपी गिरफतार

जैसलमेर हत्या के  दो  आरोपी गिरफतार

    जैसलमेर  दिनांक 07ण्07ण्2020 को वक्त 09.10 एएम पर सरहद बल्लूसिह की ढाणीए भणियाणा में आपसी खेत के विवाद में श्रीमति देवी पत्नि उर्जाराम व जोगाराम पुत्र श्री उर्जाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लूसिह की ढाणी आरोपीगण द्वारा पूर्व में नियोजित षडयंत्र पूर्वक जान से मारने की नियत से घर में घुसकर घर से बाहर निकालकर खेत में ले जाकर गला दबाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने से गंभीर चोटे कारित की गई थी। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में  प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
   दौरान अनुसंधान दिनांक 11ण्07ण्2020 को दौराने ईलाज श्रीमति देवी की मृत्यु  होने पर प्रकरण हत्या में तब्दील होने पर पुलिस अधीक्षक जिला हाजा डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्तण् पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण का त्वरित अनुसंधान करने के निर्देश दिये जाकर आरोपियान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा जसराज उनिण् के नेतत्‍व में टीम हैड कानि बाबूलाल मय कानि भवानीसिहए कैलाशदानए बनवारीलालए भगारामए भोपालसिहए वागारामए मीराकुमारीए प्रेमाराम चालक की गठित द्वारा दिनांक 13ण्07ण्2020 को मुल्जिमान की सकूनत पर दबिश दी जाकर वारदात में शरीक मुल्जिम राणाराम पुत्र धूडाराम व कलाराम उर्फ भंवराराम पुत्र राणाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लू सिह की ढाणी को दस्तायाब कर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया तथा अन्य शरीक मुल्जिमान की तलाश जारी है।

.........................................


सोमवार, 4 मई 2020

जैसलमेर बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,15 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

जैसलमेर  बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,15 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार 

पुलिस थाना पोकरणा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 15 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार 


         जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा  व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्‍द्रसिंह  के नेतृत्‍व  में पोकरण शहर में गश्‍त कर शहर में बिना मास्‍क लगाये घूम रहे कुल 15 व्‍यक्‍तियों 1. रमेश पुत्र पदमीचन्द जाति सोनी उम्र 25 साल निवासी पोकरण पुलिस थाना पोरकण 2. जगदीश पुत्र भवराराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी कुम्हारो की प्रोल पोकरण पुलिस थाना पोरकण 3. जोगसिह उर्फ जोगराजसिह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी फलसुण्ड पुलिस थाना फलसुण्ड 04. कन्हैयालाल पुत्र मुकनाराम जाति प्रजापत उम्र 22 साल निवासी पोकरणर पुलिस थाना पोकरण 5. बिलाल खा पुत्र अब्दुल रहीम जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी के.के. वास पोकरण 6. किशोर पुत्र नरुराम जाति माली उम्र 21 साल निवासी पोकरण 7. लालाराम पुत्र दीपाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी थाट पुलिस थाना पोकरण 08. रावलसिह पुत्र शैतानसिह राजपुत निवासी केलावा 09. लीलाधर पुत्र करनाराम जाति माली उम्र 32साल निवासी पोकरण 10. मुक्तीयात खांन पुत्र निजामुदीन खांन जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर 11. मेहबूब पुत्र शाले मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 20साल निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर 12. इलियास पुत्र ताजमोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 38साल निवासी वार्ड न. 11 पोकरण जिला जैसलमेर 13. भरत पुत्र कन्हैया जाति माली उम्र 30 साल निवासी मदागणवास पोकरण पुलिस थाना पोकरण 14. कंवरलाल पुत्र भीयाराम जाति माली उम्र 40सा निवासी जाटावास पोकरण पुलिस थाना पोकरण 15. छोटमल पुत्र शिवकरण जाति माली उम्र 50 साल निवासी पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर को धारा 107,151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।
....................................................................................................................