रावणा राजपूत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रावणा राजपूत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 24 जून 2019

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज ने किया 71 यूनिट रक्तदान,रक्तदान महादान है कुंडल

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज ने किया 71 यूनिट रक्तदान,रक्तदान महादान है कुंडल

आनंदपाल सिंह सांवराद की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
एवं श्रद्धांजलि सभा
स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में सोमवार को स्वर्गीय आनंदपाल सिंह
सांवराद की द्वितीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा
का आयोजन जिला रावणा राजपूत समाज व मेजर दलपत शक्ति संगठन के संयुक्त
तत्वाधान में किया गया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप
सिंह पंवार ने बताया कि सर्व प्रथम प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल
जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ जिला महामंत्री फरस सिंह पंवार पूर्व
जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ पूर्व सभापति चैन सिंह भाटी नगर अध्यक्ष
अमोलक सिंह दईया पूर्व अध्यक्ष रेवत सिंह राठौड़ बालोतरा अध्यक्ष जबर
सिंह सोढा पूर्व सरपंच चैन सिंह तिलवाड़ा विशाला आगोर सरपंच भाखर सिंह
सोढा पूर्व सरपंच नाथू सिंह राठौड़ युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार
पार्षद बादल सिंह दईया भामाशाह वीर सिंह पदम सिंह सोढा के सानिध्य में
आनंदपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी
गई जिला महामंत्री गोविंद सिंह सोढा ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित
करते हुए भाखर सिंह सोढा ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार
रहना चाहिए युवा समाज की ताकत हैं जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा
कि युवाओं को समय.समय पर सामाजिक खड़का करना चाहिए आनंदपाल सिंह ने समाज
में जागृति पैदा की हैं इसको अब बुझने नहीं देना है इनकी वजह से ही हमारे
विधानसभा में दो विधायक बने हैं युवाओं में आनंदपाल के प्रति उत्साह हैं
पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ ने कहा कि रक्तदान करने पर शरीर पर किसी
प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है युवाओं को समय.समय पर रक्तदान करना
चाहिए और युवाओं को शिक्षा पर जोर देना चाहिए जिला महामंत्री फरस सिंह
पवार ने कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक चुनाव में पूर्ण भागीदारी निभानी
चाहिए और सक्रिय होकर अब नगर निकाय और पंचायती राज की तैयारी करनी चाहिए
प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड सिंह कुंडल ने कहा कि युवाओं को समाज की एकता
पर ध्यान देना चाहिए अभी तक हमारे को आनंदपाल सिंह प्रकरण में न्याय नहीं
मिला है जब तक हमें न्याय नहीं मिलता है हम चुप नहीं रहेंगे और इस प्रकार
से रक्तदान सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्य कर आनंदपाल की पुण्यतिथि मनाते
रहेंगे और राजस्थान सरकार से न्याय की मांग करते रहेंगे रक्तदान महादान
है जिससे किसी का जीवन बचा है राजस्थान में आज के दिन लगभग 15000 से भी
ज्यादा यूनिट रक्तदान रावणा राजपूत समाज ने किया है साथ ही युवाओं को
समाज के सक्रिय कार्य में पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए सभा को जबर सिंह
सोढा वीर सिंह खट्टू तग सिंह सिनेर लाल सिंह जसोल आदि ने संबोधित किया
मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने सबका धन्यवाद
प्रकट किया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री हरि सिंह राठौड़ व युवा
जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार ने किया यह रहे कार्यक्रम में मौजूद
पार्षद रविंद्र सिंह भाटी विक्रम सिंह गोयल शंकर सिंह परमार खीमराज सिंह
सोढा मनोहर सिंह मेड़तिया दिलीप सिंह गोगादेव जेठु सिह दांता खीम सिंह
चौहान  पदम सिंह सोढा आसु सिंह परिहार  रघुवीर सिंह चौखला जब्बर सिंह
पचपदरा जयपाल सिंह भाटी दलपत सिंह काठोडी शैतान सिंह समदड़ी हनुमान सिह
चौहान सवाई सिह केकड लुण सिंह परिहार सवाई सिह सोढा  विशन सिंह साथिन हरि
सिंह इंदा जगदीश सिंह बाखासर जसोल स्वरूप सिंह चौहान जसोल आदि कई
कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

खेल जीवन का अभिन्न अंग है- प्रियंका चौधरी



जयभवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत

खेल जीवन का अभिन्न अंग है- प्रियंका चौधरी

बाड़मेर स्थानीय रेल्वे मैदान में जयभवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा के तत्वाधान में आयोजित शीतकालीन कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा नेत्री डा. प्रियंका चौधरी के मुख्य अतिथ्य में व नगर अध्यक्ष रेवन्तसिंह राठौड़ पूर्व जिला अध्यक्ष किषनसिंह राठौड़, युवा संरक्षक गोरधनसिंह सोढा जहरीला, युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दर्इया, भाजपा नेता हेमाराम डऊकिया के विषिष्ठ अतिथ्य में व नगर युवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया।

नगर महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि उदघाटन समारोह को संबोधित करते डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि समय-समय पर समाज की खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए खेल से शरीर का शारिरीक व मानसिक विकास होता है।

नगर अध्यक्ष रेवन्तसिंह राठौड़ ने कहा कि खेल को अनुषासन व खेल की भावना से खेलना चाहिए। पंवार ने बताया कि उदघाटन मैच नरसिंगाणी क्लब टध्े रायल्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रायल्स क्लब टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 75 रन बनाये जवाब में नरसिंगाणी क्लब ने 1 आवर शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल किया। जिसमें अषोकसिंह द्वारा तीन विकेट लेने पर मैनआफ द मैच चुना गया। दूसरा लीग मैच नवदुर्गा क्लब टध्े राणा क्लब के मध्य खेला गया। नवदुर्गा क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बनाये जवाब में राणा क्लब ने दो आवर शेष रहते 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल किया गया जिसमें सवार्इसिंह राठौड़ को दो विकेट लेेने पर मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच करण क्लब टध्े श्री अनोपदास किंग्स र्इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें करण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाये जवाब में श्री अनोपदास किग्स इलेवन ने निर्धारित 12 आवर में 5 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना सकी यह मैच करण क्लब 34 रन से विजयी रही। करण क्लब के राणसिंह पडि़यार ने 13 रन व तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे। चौथा मैच श्री मालण शकित क्लब खारची टध्े मां देवल क्लब जैसिंधर के मध्य खेला गया जिसमें मालण शकित क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 117 रन बनाये जवाब मैं मां देवल क्लब ने निर्धारित 12 आवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल किया जिसमें रतनसिंह कापराऊ 24 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। कि्रक्रेट प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका गोपालसिंह गोहील, पृथ्वीसिंह पंवार गजेन्द्रसिंह राठौड़, भवानीसिंह मेपावत, छेाटूसिंह पंवार, व स्कोरर की भूमिका डा. गोरधनसिंह सोढा ने निभार्इ।

उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व युवा जिलाअध्यक्ष देवीसिंह राठौड, खेलमंत्री गणपतसिंह दोहट, देरावरसिंह र्इन्दा, मोहनसिंह राठौड़, नाथूसिंह पूर्व सरपंच, भाखरसिंह सोढा, उगमसिंह सौलंकी, हाकमसिंह षिव, सवार्इसिंह राठौड़, शैतानसिंह राणा, दिलीपसिंह गोगादे,षंकरसिंह परमार, दानसिंह राठौड़,राणसिंह रावणा, शैतानसिंह सौलंकी, हठेसिंह खारची, विरसिंह सौलंकी, रघुवीरसिंह राठौड़, मगसिंह डीगड़ा, स्वरूपसिंह पंवार खेतसिंह धांधू, आदि सैकड़ों समाजबंधू मौजूद रहे।


सोमवार, 23 दिसंबर 2013

रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा आज

रावणा राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा आज


बाड़मेंरस्थानीय जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा के तत्वाधान
में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा सायं 4 बजे रावणा राजपूत सभा भवन
में निकाला जायेगा।
आयोजन कमेटी सदस्य भाखरसिह सोढ़ा सोनड़ी ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता
का ड्रा जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष रेंवतसिह राठौड़, युवा
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, युवा संरक्षक डॉ. गोरधनसिंह जहरीला,
पूर्व युवा जिलाध्यक्ष देवीसिह राठौड़ के सानिध्य व युवा नगर अध्यक्ष
हरिसिंह राठौड़ के देखरेख में खोला जायेगा। सभी टीमों के कप्तान व
सामाजिक बन्धुगण, नगर युवा कार्यकारिणी बैठक में शामिल होगें।