रेलवे ट्रैक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रेलवे ट्रैक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 सितंबर 2012

बाड़मेर मुनाबाव रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त



बाड़मेर मुनाबाव रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त


बारिश में रेलवे पटरिया के नीचे से मिटी बही
बाड़मेर जहा देश भर के कई जगहों पर इंद्र देवता ने अपना कहर बरपा रखा है वही रेगिस्तान में बारिश ने हाहाकार मचा लिया है भारत -पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के रेल मार्ग के ट्रेक के नीच से मिटी और गिटिया पानी में बह गई हलाकि थार एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को दोनों देशो की बीच चलती है रेल मार्ग के ट्रेक के नीच से मिटी और गिटिया पानी में बह जाने से बाड़मेर -मुनाबाव पेसेंजर रेल को रद्द कर दिया गया है


राजस्थान में पिछले २४ घंटो में बारिश ने कई जगह पर अपना कहर बरपा रखा है वही राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी सोमवार रात्रि में बारिश के बाद कई जगह पर सडको पानी में बह कर टूट गई तो बाड़मेर मुनाबाव रेल मार्ग के बीच करीब आधा किलोमीटर ट्रेक के नीचे से मिटी और गितिया पानी के साथ बह गई दरसल इस इलाके जब भी इंद्र देवता जमकर बरसते है तो इस इलाके में पानी एक साथ बहता है वो पानी रेलवे ट्रेक के नीच लगी मिटी और गिटियो को अपने साथ ले जाता है जब सुबह रेलवे प्रशाशन को इस बात कि सुचना मिली तो रेलवे ने बाड़मेर -मुनाबाव पेसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया और जहा से ट्रेक के नीच से मिटी निकली उस इलाके में युद्ध स्थर पर काम शरू करा दिया है रेलवे जोधपुर जोने की सूचना एवम जन संपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार भारी बारिश की वजह से बाड़मेर -मुनाबाव रेलवे मार्ग में ट्रेक के नीचे से मिति निकल गई थी जिसको सही कराने का काम चल रहा है जल्द ही इस मार्ग को सही कर दिया जाएगा गोरतलब ही कि इसी रास्ते से भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस गुजरती है थार एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को दोनों देशो की बीच चलती है पहले भी कई बार इस रास्ते में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक के नीच लगी मिटी और गिटियो निकल जाती है अब रेलवे के दर्जनों मजदुर इस मरमत कार्य में लगे हुए और कई जेसीपी मशीनो की मदद से इस रास्तो को सही किया जा रहा है