युवराज चैतन्यराज सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
युवराज चैतन्यराज सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज ने संभाली कमान महारानी सा के चुनाव प्रचार की दर्जन भर गाँवो का दौरा ,लोगो में राजपरिवार को लेकर उत्साह चरम पर

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज ने संभाली कमान महारानी सा के चुनाव प्रचार की 

दर्जन भर गाँवो का दौरा ,लोगो में राजपरिवार को लेकर उत्साह चरम पर 

 जैसलमेर राजपरिवार के चुनाव में उतरने की आहट के साथ युवराज चैतन्यराज सिंह ने महारानी सा रासेश्वरी राजयलक्ष्मी की चुनावी बागडौर संभल चुनावी राण में उत्तर गए ,पिछले कई दिनों से युवराज दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क बैठके कर समर्थनजुटा चुके हैं,ग्रामीण अंचलो में राजपरिवार के चुनाव में उतरने को लेकर खासा उत्साह हे,युवराज को राजपूत गाँवो में भरी समर्थन मिल रहा हैं,महारानी सा टिकट के साथ पूर्ण तयारी से मैदान में उतरे उससे पहले युवराज जाजम बिछा रहे हैं,अकेले युवराज ने कमान संभल सबको चौंका दिया,भाईदूज के दिन युवराज ने कोई  गाँवो का दौरा कर  लोगो से समर्थन माँगा ,राजपरिवार के प्रति लोगो में आज भी आस्था और विश्वास दिखाई दे रहा ,युवराज का गाँवो में पहली बार पहुंचने पर भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया ,आज युवराज ने युवराज चैतन्यराज सिंह ने जगत जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।

उन्होंने बड़ाबाग, लानेला, भादासर, मोकला, बटिये की ढाणी, तेजुआ, दामोदरा, दुजासर, सलखा, कनोई, मसुरडी, मूलसागर का किया दौरा।जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह जी ने विभिन्न गांवों का दौरा किया और राजपरिवार के लिए समर्थन की अपील की। जैसलमेर युवराज के साथ सुल्तान सिंह, पदम सिंह,मेघराज सिंह, भरत सिंह, जितेन्द्र सिंह, खीम सिंह, गणेश सिंह ने राजपरिवार के लिए सभी गांवों में दौरा कर समर्थन मांगा।

रविवार, 4 नवंबर 2018

*जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने कालेडूंगर राय मंदिर दर्शन कर किया जनसम्पर्क।* काणोद, श्री मोहनगढ़, पारेवर, भोजराज की ढाणी, तनोट का किया दौरा।

*जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने कालेडूंगर राय मंदिर दर्शन कर किया जनसम्पर्क।*

काणोद, श्री मोहनगढ़, पारेवर, भोजराज की ढाणी, तनोट का किया दौरा।

युवराज चैतन्यराज सिंह ने कालेडूंगर राय मंदिर दर्शन कर जिले में खुशहाली की कामना की। काणोद गांव में युवराज चैतन्यराज सिंह का शानदार स्वागत किया गया। गांव के मौजिज लोगो ने एक मत हो कर राजपरिवार का समर्थन देने का भरोसा दिलाया। मौजिज लोगों में हुकम सिंह, कोजराज सिंह, जोग सिंह, गोरधन सिंह, मंजूर खान, रसूल खान, गोरधन राम, बबलू सैन मौजूद रहे। मोहनगढ़ गांव में पनोधर राय मंदिर दर्शन के बाद गांव के मौजिज लोगो से मिले और राजपरिवार के समर्थन की अपील की।  मौजिज लोगो में धुड़ सिंह, मुल्तान सिंह, राणीदान सिंह, लक्ष्मण दास, मनोहर सिंह, रिछपाल सिंह, हासम खान, गोपाल जोशी और भी अन्य श्रीमोहनगढ़ ग्राम वासी उपस्थित रहे। पारेवर गांव में सभी ग्राम वासिंयो ने एक मत हो कर राजपरिवार को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया। पारेवर के मौजिज लोगों केशर सिंह, हजारी सिंह, कल्याण सिंह, प्रेमसिंह, अभुराम, प्रागाराम सैन, राणाराम अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। भोजराज की ढाणी में युवराज चैतन्यराज सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया। भोजराज जी ढाणी के समस्त ग्राम वासिंयो ने राजपरिवार के समर्थन का निर्णय लेकर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। मौजिज लोगो में राणसिंह, साहेब सिंह, नेण सिंह, चतुर सिंह, सावळ सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोहर सिंह और भी कई मौजिज ग्राम वासी उपस्थित थे। युवराज चैतन्यराज सिंह ने तनोट पहुँच कर माँ तनोट राय की पूजा अर्चना की। जैसलमेर युवराज ने हर जगह एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया।

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

   

जैसलमेरA जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गत दिनों सम्पन हुए चुनाव में युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। चुनाव अधिकारी डॉ अशोक तंवर राजस्थान फुटबाल संघ के पर्यवेक्षक व जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित हुए जिला फुटबॉल संघ के चुनाव में निर्विरोध चैतन्य राज सिंह अध्यक्ष,मांगीलाल सोलंकी सचिव,राजेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,मनोहर सिंह कुंडा उपाध्यक्ष लवजीत गहलोत संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र छंगानी शैलेंद्र भाटिया निर्वाचित किये गए। समाजसेवी नखत सिंह भाटी फुटबॉल संघ के सरंक्षक नियुक्त किये गए। राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह द्वारा जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गठन की जिम्मेदारी खासतौर से चन्दन सिंह भाटी को सौंपी थी।  जिला फुटबॉल संघ का गठन होने के साथ ही जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार के प्रयास आरम्भ हो गए है।अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में फुटबॉल के विकास के लिए बेहतरीन प्रयास होंगे।।जैसलमेर के फुटबॉल खिलाड़ी अब अधिकृत रूप से राज्य और राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि जल्द फुटबॉल संघ से जुड़े क्लबो की मीटिंग आयोजित कर फुटबॉल का सालभर की गतिविधियों का मेप तैयार किया जाएगा।
-------------------000---------------