चुरू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चुरू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 सितंबर 2019

चुरू 15 माह पुराने अनट्रैस मर्डर का मुल्जिम गिरफ्तार*

 चुरू 15 माह पुराने अनट्रैस मर्डर का मुल्जिम गिरफ्तार*

जयपुर 15 सितम्बर। चुरू जिले की राजगढ़ पुलिस ने शनिवार को 15 माह पुराने अनट्रैस मर्डर का पर्दाफाश कर हरियाणा निवासी मुल्जिम विरेन्द्र सिंह पुुत्र सुमेर सिंह जाट (28) को बहल हरियाणा से गिरफतार किया है।
        पुलिस अधीक्षक जिला चूरू सुश्री तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ एवं पुलिस उप अधीक्षक राजगढ़ जिला चूरू के सुपरविजन में शनिवार को राजगढ़ पुलिस ने अनट्रैस मर्डर के प्रकरण का पर्दाफाश कर मुल्जिम विरेन्द्र सिंह पुुत्र सुमेर सिंह जाट (28) निवासी जगराम बास पुलिस थाना बाढ़ड़ा जिला चरखीदादरी हरियाणा को बहल हरियाणा से गिरफतार किया गया है।
     प्रकरण की जानकारी देते हुए सुश्री गौतम ने बताया कि 19 जून,2018 को गोठ्या बड़ी निवासी सुनिल कुमार पुत्र फकीरचन्द धाणक ने रिपोर्ट दर्ज कराई की कोई अज्ञात व्यक्ति एक 40-45 वर्षीय अज्ञात आदमी को मारकर मेरे खेत में डाल गया। इस पर थाना राजगढ में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
      उन्होंने बताया कि प्रकरण में अन्तिम नतीजा एफआर को पुनः रिआॅपन कर टीम गठित कर अनट्रैस प्रकरण को ट्रैस करने के निर्देश दिए गए थे।
      सुश्री गौतम ने बताया कि पूछताछ में मुल्जिम ने मृतक प्रेमकुमार उर्फ मख्खन लाल पुत्र मुलकीराम अरोड़ (43) निवासी वार्ड न. 08 सिवानी जिला भिवानी हरियाणा की हत्या कर शव का गाड़ी में डालकर गोठया बड़ी रोही में डालना बताया। मुल्जिम से अनुसंधान एंव पुछताछ की जा रही है। रविवार को मुल्जिम विरेन्द्र सिंह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में लिप्त अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की जायेगी। 
     उक्त प्रकरण में सीओ राजगढ़ व थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है। 

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

चुरू पुलिस की अनूठी पहल ,आपणी पाठशाला से संवार रहा ढाई सौ गरीब बच्चों का भविष्य।।।पुलिस वाले पढ़ा रहे हे गरीब बच्चों को।।







चुरू पुलिस की अनूठी पहल ,आपणी पाठशाला से संवार रहा ढाई सौ गरीब बच्चों का भविष्य।।।पुलिस वाले पढ़ा रहे हे गरीब बच्चों को।।


चुरू।।।पुलिस और आमजन के बीच जो दूरियां हे उसे पाटने और अपराधों में कमी लाने के लिए चुरू पुलिस ने कई अभिनव प्रयोग कर रहे हैं ।।इन प्रयोगों में कप्तान राहुल बारहट खासे उत्साहित हैं।।हमेशा नवाचार में विश्वास रखने वाले राहुल बाराहाट ने चुरू में कुछ माह पूर्व आम आदमियों के साथ कबड्डी लीग शुरू की थी।हालाँकि शुरू बहुत छोटे स्तर की थी मगर प्रतियोगी ता के प्रति आम लोगो की दीवानगी और भागीदारी से आयोजन को आमजन में लोकप्रिय बना दिया।हर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय जनता के बीच कब्बडी के मैच कराये जी जीते उन्हें जिला स्तरीय प्रतोयोगिता में बुलाया ।।।जीतने वाला को बड़ी रकम प्रायोजकों द्वारा दी गयी।बारहट का यह प्रयास सफल रहा।।अब राहुल बारहट ने एक और अभिनव शुरुआत करते हुए गरीब।

ऑपेरशन मुस्कान में सर्वे किया था 2013 में 

पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा ऑपरेशन मुस्कामन के तहत किये सर्वे में भीख मांगने वाले ,कचरा बीनने वाले और बाल श्रम करने वाले बच्चो की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धरा से , इसके   दूसरा  शुरू हुआ तो देखा वो ही बच्चे अपने पुराने कार्यो में लगे हे ,स्कूल से फिर ड्राप आउट हो गए ,तब मानस बनाया की इन बच्चो की शिक्षित करने के साथ व्यावहारिक ज्ञानदीय जाये ,इसी उदेश्य को लेकर अपणी पाठशाला की ,जिसमे बच्चो को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं पढाई के साथ योगा ,खेलकूद ,मंजन करने तक का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ,इन बच्चो को स्कूल जाने लायक बना शिक्षा की मुख्य धरा से जोड़ा जायेगा 



बाड़मेर जिले के रामसर थाना में इसी तर्ज पर अपना स्कूल चल रहा है जंहा पुलिसकर्मी बच्चो को पढ़ाते हैं।चुरू में भी राहुल बाराहाट ने बेहद खूबसूरत शुरुआत आपनी पाठशाला के जरिये की ,चूरू में की ।

राहुल बाराहाट की अगुवाई में चुरू पुलिस ने आवास विहीन,कचरा बीनने वाले गरीब छात्रों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया।उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक विद्यालय आपणी पाठशाला नामक स्कूल शुरू की जिसमे बच्चो को पुलिसकर्मी और उनके आलाधिकारी शिक्षा दे रहे हैं।साथ ही छात्रों के लिए पुस्तके,पेंसिल,जूते, जुराब भी निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहें हैं।समय समय पर आपणी पाठशाला के बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट समेत आला अधिकारी क्लास लेते है।बच्चो को पढ़ाते हैं। बच्चो को पढाई के अलावा योग की शिक्षा भी दी जा रही है वही इनके खेलकूद की भी व्यवस्था की गयी हैं। इस विद्यालय को संचालित करने वाले पुलिकर्मी। धर्मवीर को राज्य स्तर पर आयोजित हुए समारोह में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सम्मानित किया ,

पुलिस अधीक्षक राहुल बाराहाट ने बताया कि पुलिस विभाग सामाजिक सरोकार के साथ आम जन के साथ खड़ी हैं।।आमजन के साथ आपसी सौहार्द और सामंजस्य को और मजबूत करती हैं।गलियों में कचरा बीनने वाले या अत्यधिक गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया पुलिस विभाग चुरू ने।आठ छात्रों से शुरू किये इस विद्यालय में अब 240 छात्र छात्राए अध्ययन करती हैं।बहुत शकुन मिलता हैं,बच्चो को पढ़ते देख।।