बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी
बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आरम्भ किये हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन महिलाओ ने बड़ी तादाद में हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट ,आर एस एम एम द्वारा सी एस आर बजट की बंदर बाँट के खिलाफ जनसमर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया ,आज दूसरे दिन कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी तादाद में लोगो ने अभियान को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये,आज हस्ताक्षर करने बड़ी तादाद में महिला शक्ति पहुंची ,महिलाओ ने ग्रुप की मांग का समर्थन करते हुए कहा की कंपनिया पैसा बाड़मेर से कमा रही हैं ,बाड़मेर के विकास में पैसा न लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप की मंशा जनहित की हैं उसके लिए हमारा पूरा समर्थन हैं ,कलेक्टर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ,पार्षदो ,वकीलों ,सरकारी कर्मचारियों ,छात्रों और युवाओ ने ग्रुप के समर्थन में आगे आकर हस्ताक्षर किये ,इस अवसर पर इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अखेदान बारहट,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारुपाल ,दिलीप सिंह गोगादेव , छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,