जैसलमेर आॅपरेशन ‘‘खुशी तृतीय‘‘ के तहत 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया
03 नियुक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया
आये दिन कुछ फायदे के लिए चंद व्यक्तियों द्वारा नन्हे-नन्हे बच्चों से बालश्रम करवाकर उनका भविष्य खराब किया जा है तथा जहाॅ बच्चों को शिक्षा के लिए पेन-पेन्सिल देने चाहिए है लेकिन उन लालची लोगों द्वारा बच्चों को तगारी-फावडा पकडवा देते है। उक्त स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया के आदेशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में आॅपरेशन ‘‘खुशी तृृतीय का आगाज किया। जिसको मध्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में आज दिनंाक 05.07.2019 को मानव तस्करी यूनिट प्रभारी मूलाराम नि.पु. मय हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह व कानि. महावीरसिंह, आनंद जोशी, नरेश कुमार तथा देवेन्द्र मय ड्राॅईवर राकेश कुमार द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न जगहों पर चैक किया गया तो फकीर टी स्टाॅल, निरज बस स्टेण्ड जैसलमेर के मालिक अकबरखाॅ पुत्र सदीकखाॅ निवासी फलेडी पुलिस थाना सम द्वारा पर 02 बालश्रमिकों से अपनी दूकान पर चाय देने व बरतन धोने को कार्य करवाया जाने पर बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर नियुक्ता अकबरखाॅ के खिलाफ एवं इसी प्रकार टीम द्वारा जवाहर चिकित्सालय के परिसर में पहॅूच कर चैक किया गया तो 01 छोटा नाबालिक बच्चा धूप में बुट की पालिस व बुट सिलाई का कार्य करते हुए पाया जाने पर उसके पिता रामूराम द्वारा उससे बालश्रम करवाया जाने पर नियुक्ता रामूराम के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में बालश्रम प्रकरण दर्ज करवाकर बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।
इसी प्रकार निर्देशों की पालना में पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर से किरन कुमार उनि मय हैड कानि. नरेश कुमार व कानि. ड्राॅ. पप्पूराम द्वारा शहर हल्का गश्त के दौरान मलका प्रोल के पास पहॅूच कर चैक किया गया तो वहाॅ स्थित सुपर बेक्री में 01 बालक बालश्रम करता हुआ पाया जाने पर बेक्री के मालिक प्रदीप पुत्र सतुराम जाति सिंधी निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।
03 नियुक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, 04 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया
आये दिन कुछ फायदे के लिए चंद व्यक्तियों द्वारा नन्हे-नन्हे बच्चों से बालश्रम करवाकर उनका भविष्य खराब किया जा है तथा जहाॅ बच्चों को शिक्षा के लिए पेन-पेन्सिल देने चाहिए है लेकिन उन लालची लोगों द्वारा बच्चों को तगारी-फावडा पकडवा देते है। उक्त स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया के आदेशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में आॅपरेशन ‘‘खुशी तृृतीय का आगाज किया। जिसको मध्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में आज दिनंाक 05.07.2019 को मानव तस्करी यूनिट प्रभारी मूलाराम नि.पु. मय हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह व कानि. महावीरसिंह, आनंद जोशी, नरेश कुमार तथा देवेन्द्र मय ड्राॅईवर राकेश कुमार द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न जगहों पर चैक किया गया तो फकीर टी स्टाॅल, निरज बस स्टेण्ड जैसलमेर के मालिक अकबरखाॅ पुत्र सदीकखाॅ निवासी फलेडी पुलिस थाना सम द्वारा पर 02 बालश्रमिकों से अपनी दूकान पर चाय देने व बरतन धोने को कार्य करवाया जाने पर बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर नियुक्ता अकबरखाॅ के खिलाफ एवं इसी प्रकार टीम द्वारा जवाहर चिकित्सालय के परिसर में पहॅूच कर चैक किया गया तो 01 छोटा नाबालिक बच्चा धूप में बुट की पालिस व बुट सिलाई का कार्य करते हुए पाया जाने पर उसके पिता रामूराम द्वारा उससे बालश्रम करवाया जाने पर नियुक्ता रामूराम के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में बालश्रम प्रकरण दर्ज करवाकर बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।
इसी प्रकार निर्देशों की पालना में पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर से किरन कुमार उनि मय हैड कानि. नरेश कुमार व कानि. ड्राॅ. पप्पूराम द्वारा शहर हल्का गश्त के दौरान मलका प्रोल के पास पहॅूच कर चैक किया गया तो वहाॅ स्थित सुपर बेक्री में 01 बालक बालश्रम करता हुआ पाया जाने पर बेक्री के मालिक प्रदीप पुत्र सतुराम जाति सिंधी निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बालक को बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल व भूरसिंह को सूपूर्द किया गया।