जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 नवंबर 2019

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019 80.67 प्रतिशत पुरुषों एवं 78.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने किया मतदान, मतदान में वार्ड 23 रहा अव्वल, वार्ड 40 रहा पीछे

जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव - 2019

80.67 प्रतिशत पुरुषों एवं 78.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने किया मतदान,मतदान में वार्ड 23 रहा अव्वल, वार्ड 40 रहा पीछे

जैसलमेर, 17 नवम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के 44 वार्डों के लिए 16 नवम्बर, शनिवार को हुए मतदान के दौरान कुल 33 हजार 139 मतदाता है जिसमें 17 हजार 288 पुरुष व 15 हजार 848 महिला मतदाता है। इसमें से मतदान के दिवस कुल 26 हजार 357 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 13 हजार 946 पुरुष एवं 12 हजार 411 महिला मतदाता हैं। इस प्रकार 79.53 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने बताया कि मतदान के दौरान 80.67 प्रतिशत पुरुष एवं 78.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि 29 मतदान केन्द्रों पर 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक मतदान हुआ वहीं 15 मतदान केन्द्रों पर 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान वार्ड संख्या 23 के मतदान केन्द्र पर 95.54 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर कुल 404 मतदाताओं में से 386 मतदाताओं ने मत डाले। सबसे कम मतदान वार्ड संख्या 40 के मतदान केन्द्र पर 53.15 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर कुल 745 मतदाताओं में से 396 मतदाताओं ने मत डाले।  मतदान के दौरान अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये 16 हजार 287 मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र पेश किये। वहीं 10 हजार 70 मतदाताओं ने अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज पेश किये ।