.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 सितंबर 2012

प्रदेश कांग्रेस कम्मेटी में अस्सी फीसदी गहलोत के चम्मचे भरे

कर्नल सोनाराम फिर भड़के अशोक गहलोत पर 

प्रदेश कांग्रेस कम्मेटी में अस्सी फीसदी गहलोत के चम्मचे भरे

चंद्रभान को बलि का बकरा बनाया जा रहा हें


बाड़मेर बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा से विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घुर विरोधी मनर जाने वाले कर्नल सोनाराम चौधरी ने एक बार फिर अशोक गहलोत पर निशाना साधा हें ,उन्होंने कहा कीप्रदेश कोंग्रेस कम्मेती में अस्सी फीसदी लोग गहलोत के चम्मचे भरे हें जो कोंग्रेस को कमज़ोर कर रहे हें ,इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान को बलि का बकरा बनाया जा रहा हें ,सोनाराम रवीवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे ,खबरनवीशो से बातचीत में उन्होंने बताया की गहलोत के राज में कोंग्रेस कमज़ोर हुई ,समय रहते चंद्रभान ने लोगो के बीच इस बात को कहा तो वह गहलोत की आँखों में खटकने लगा ,गहलोत चंद्रभान को येन केन प्रकरण हटाना चाहते हें ,उन्होंने बताया की गहलोत ने बाड़मेर में श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा के दिन स्थानीय नेताओ विशेषकर जाट नेताओं की जान बुझ कर फजिहती की ,जात नेताओ की अनदेखी से समाज में कांग्रेस के प्रति नकारात्मक सन्देश गया गहलोत ने सोची समझी रणनिति के तहत सोनिया गाँधी की यात्रा में स्थानीय कद्दावर जाट नेताओ हेमाराम चौधरी ,डॉ चन्द्रभान ,मदन कौर ,अल्पसंख्यक मंत्री अमीन खान को बोलने का अवसर नहीं दिया जबकि सोनिया के आगमन से पूर्व इन नेताओ को बोलने का अवसर दिया जा सकता था, उन्हों गहलोत पर आरोप लगते हुए कहा की गहलोत जातिगत राजनीति कर जाटो के खिलाफ मुसलमानों तथा मेघवालो और राजपूतो को भड़का रहे हें ताकि उनकी दुकानदारी चलती रहे ,उन्होंने बताया की वो खुद कांग्रेस के सच्चे सिफाही हें पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकते मगर स्थानीय कार्यकर्ता अपने नेताओ की बेईज्ज़ती बर्दास्त नहीं करेंगे ,यही हुआ ,सोनिया गांधी की सफल सभा के बावजूद नकारात्मक प्रभाव पड़ा ,सोनाराम ने कहा की गहलोत ने सोनिया गांधी की सभा में धन्यवाद देने के लिए अश्लील सी डी काण्ड के आरोपी विधायक को चुन कर सोनिया गांधी की बेईज्ज़ती की ,यह बात मै सोनिया गांधी से मिलकर बताऊँगा ,उन्होंने आरोप लगाया की सी डी काण्ड में गहलोत के दोहरे मानदंड अपने एक सी ड़ी काण्ड के आरोपी जेल में हें तो दुसरे काण्ड को पूरी तरह दबा दिया ,सोनाराम ने बताया की अमीन खान वरिष्ठ नेता हें ,हम उनका सम्मान करते हें हमने हमेशा उनका राजनितिक सहयोग किया ,वो हमारी मदद करेंगे तो निश्चिंत तौर पर हम उनकी दुगुने उत्साह से मदद करेंगे .मगर उन्होंने गहलोत के कहने से जाटों और मुसलमानों को आपस में लड़ा दिया तथा मुझे सोची समझी रणनीति के तहत हरा दिया, उन्होंने कहा की कांगेस गहलोत के कारण प्रदेश में कमज़ोर हो रही हें ,वक़्त रहते पार्टी की स्थति को संभाला नहीं गया तो विधानसभा चुनावो में इसके दुष्परिणाम सामने आयेंगे ,


-

शनिवार, 15 सितंबर 2012

मुख्यमंत्री के आदेशो की धज्जिय उड़ा रहा हें जिला प्रशासन

बाड़मेर की सहकारी सोसायटियो के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

मुख्यमंत्री के आदेशो की धज्जिय उड़ा रहा हें जिला प्रशासन


चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की प्रशासन ने


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सहकारी समितियों ने आम लोगो को लूटने का धंधा बड़े जोरो से चला रखा हें रिजर्व बेंक के प्रावधानों तथा नियमो को धत्ता बता कर चिट फंड कंपनियों की तर्ज पर करोडो रुपये आम जनता से ऐंठ लिए .इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन ,जिला पुलिस प्रशासन ,सहित मुख्यमंत्री तक को आम जनता ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पत्र भी लिखे ,इन पत्रों के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव को जांच सौंपी गयी हे वाही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उप अधीक्षक को जांच दी गयी ,बाड़मेर जिले में इस प्रकार की तीन दर्जन से अधिक सहकारी समितिया अवेध रूप से नॉन बैंकिंग कार्य कर रही हें ,आम जनता को ज्यादा ब्याज और लोक लुभावनी योजनाये बता कर सरे आम ठगा जा रहा हें .इसके बावजूद जिला प्रशासन इनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा ,मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के आदेशो के बाद जिला प्रशासन ने उप खंड अधिकारी ,महाप्रबंधक बाड़मेर सेन्ट्रल को ओपरेटिव बैंक तथा पुलिस उप अधीक्षक की एक कम्मेटी का गठन जांच के लिए कर अपने फर्ज की इतिश्री कर ली ,मुख्यमंत्री के आधेशो की धज्जिय उदा रही हें ,बाड़मेर में संचालित कई सहकारी सोसायटिया भारतीय रिज़र्व बैंक के नियमो की पालना नहीं कर रही वन्ही लगभग सभी बनके आर बी आई से बिना पंजीयन के ही संचालित की जा रही हें ,राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता से आम जनता के साथ ठगी कर पैसा हड़पने वाली निवेशक कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस सन्दर्भ में बाड़मेर जिले में दो दर्जन से अधिक कॉपरेटिव सोसायटी गैर काूननी तरीके से अवैध रूप से आम जनता को गूमराह कर धन संग्रहण कर रही है। इन सोसायटीयों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नियमों की पालना नही की जा रही है। जिसके कारण आम जनता का पैसा डूबने की पूरी संभावना है तथा बाड़मेर जिले में संचालित कॉऑपरेटिव सोसायटियों निम्नलिखित नियम जो आर.बी.आई. द्वारा निर्धारित की पालना की जा रही है यदि नही तो इनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कर जाकर आम जनता को धोखाधड़ी से बचाया जाए।
.आर बी आई के नियमानुसार सोसायटी खातेदार को हिस्साधारक बनाता है या मात्र नॉमिनल सदस्य बनाया जाता है?
सोसाइटी द्वारा प्राप्त जमाओं के अनुपात में न्यूनतम 10 प्रतिशत स्वंय का फण्ड डंपदजंपद किया जाता है? संचालित सोसाइटी विगत वर्षो से लाभ में है? सोसाइटी द्वारा अपने सदस्यों को लाभांश दिया जाता है। सोसाइटी आपको आपके निवेश के बदले एफडीआर दी जाती है, या लुभवाने सपने दिखाए जाते है? जैसा की कई संस्थाओं द्वारा जमीन, भेंड, बकरी, गाय, भैस आदि के प्रमाणपत्र दिये जाते है? सोसाइटी का नियंत्रण करने वाले लोग की आर्थिक,इ सामाजिक व भौतिक पृष्ठभूमि क्या है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इन्हे अनापति प्रमाणपत्र जारी किए गए है। संचालितसोसायटीयों द्वारा अपनी जमा पूंजी के 10 प्रतिशत से ज्यादा धन प्राप्त किया गया है। संचालित सोसायटियों आरबीआई द्वारा निर्धारित ब्याज दर से अधिक ब्याज के सपने आम जनता को दिखा रही है। संचालित सोसायटियों जमा राशि का निवेश कहां कर रही है। संचालित सोसायटियों आयकर चुकता कर रही है। संचालित सोसायटियों ऋणकर्ताओं से 8 से 10 की मिति से ब्याज दर वसूल रही है।
उपरोक्त नियमों के ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एल एस जी विभाग को जांच के आदेश दिए हें .इन बेंको की संदिघध कार्य प्रणाली को लेकर मुख्यंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी गयी थी जिसने मुख्यमंत्री को लिखा गया था की बाड़मेर में संचालित कॉपरेटिव सोसायटियों पर कार्यवाही कर आमजनता को इन से बचाया जाए।
-

शनिवार, 1 सितंबर 2012

गहलोत की सियासती चाल से मारवाड़ की जाट राजनीती में आया भूचाल


गहलोत की सियासती चाल  से मारवाड़ की जाट राजनीती में आया भूचाल

बाड़मेर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी के बाड़मेर दौरे ने कांग्रेस में असंतुष्टो की खाई को और छोड़ा कर दिया .सोनिया के दौरे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संसद हरीश चौधरी को प्रमुख जात नेता के रूप में सोनिया के समक्ष प्रस्तुत कर नए विवाद को जन्म दे दिया .गहलोत की यह चल वरिष्ठ जाट नेताओ राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी ,कर्नल सोनाराम चौधरी ,अल्प्संखयक मामलात मंत्री अमीन खान को तथा उनके समर्थको को फूटी आँख नहीं सुहाया .गहलोत जात विरोधी मने जाते रहे हें ,जिस प्रकार विधान सभा चुनावो में उन्होंने जात उम्मीदवारों का सफाया किया बाद में परसराम मदेरण परिवार को कांग्रेस की राजनीति से दरकिनार किया ,अब वैसी हालत बाड़मेर के जात नेताओ की लग रही हें ,गहलोत ने हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम को दरकिनार कर संकेत दिया की उनके समर्थक जात नेताओ की ही उनके राज में चंडी होगी ,सोनिया के दौरे में जात नेताओ के साथ हुए रूखे व्यवहार से समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता खासे नाराज़ हें ,कार्यकर्ताओ का विरोध समाचार पत्रों की दहलीज़ तक पहुँच गया .गहलोत हरीश चौधरी को मारवाड़ की राजनीती में जातो का कद्दावर नेता बनाने में जुटे हें ,ऐसे में कांग्रेस के पुराने वफादार जात नेताओ में अपने राजनितिक भविष्य को लेकर खलबली मच गई हें ,गहलोत का ,मेवाराम जैन को तवज्जो देना नए समीकरणों का आगाज़ हें ,


कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाड़मेर और जयपुर दौरे में पार्टी के अंदरूनी सियासत के तनाव और बदले हुए समीकरण खुलकर सतह पर आए। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को जहां मंच पर बिठाने के बावजूद बोलने का मौका नहीं दिया गया, वहीं सरकार में वरिष्ठ मंत्री हेमाराम चौधरी और विधायक कर्नल सोनाराम जैसे नेता नीचे से निहारते रहे।

मंच पर पार्टी के सांसद हरीश चौधरी का सियासी सिक्का चला। इसे हैरानीजनक इसलिए माना गया कि पिछले दिनों सीडी कांड में चर्चित हुए विधायक मेवाराम जैन ने सोनिया का आभार जताया और केंद्रीय मंत्री तथा प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक के बार-बार कुर्ता खींचने के बावजूद सरकार की तारीफों के जमकर पुल बांधे।  कांग्रेस के नए-पुराने प्रमुख नेताओं से बात कर इन समीकरणों को समझने की कोशिश की तो सोनिया के दौरे में कांग्रेस का नया सियासी चेहरा सामने आया। पूरे संसाधन झोंककर भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पांव और ज्यादा मजबूती से जमाए रख सकें। अलबत्ता, वे जहां बाड़मेर में बेहतर पॉलिटिकल मैनेजर होने का संदेश दे गए, वहीं जयपुर में उनका सफल शो उस समय दरक गया, जब अफसरों की लीपापोती से नाराज लोग सामने आए। पहले गहलोत के न चाहते हुए विरोधी जयपुर में सोनिया का कार्यक्रम बनवाने में सफल रहे। इससे उनके सियासी प्रबंधन को धक्का लगा। अब कांग्रेस के सियासी समीकरण आने वाले दिनों में करवट बदलते नजर आ रहे हैं।

--

बुधवार, 29 अगस्त 2012

PHOTO...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया




मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया


बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को अचानक बाड़मेर पहुँच गुरूवार को बाड़मेर एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी की यात्रा की तयारियो का जायजा लिया .गहलोत ने शाम को प्रशासनिक अधिकारियों तथा सांसद हरीश चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन ,जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट से की गई त्तायारियो तथा व्यवस्थाओ का फीड बेक लिया ,उन्होंने गुरूवार को सोनिया गांधी की रेली में आने वाले लोगो के लिए की गई व्यवस्थाओ की जानकारी ली ,गहलोत ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए .गहलोत ने सभा स्थल आदर्श स्टेडियम का जायजा लिया तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को देखा .