पुत्र की हत्या कर शव टांके में डालने का आरोप |
बाड़मेर
बायतु थानांतर्गत चारलाई हाल निवासी सताराम जाट ने अपनी पत्नी मिरगो देवी सहित ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उसकी पहली पत्नी के पुत्र महेंद्र को पीहर ले जाकर उसकी हत्या कर टांके में गिरा दिया। सताराम का दूसरा विवाह मिरगो देवी पुत्री टीकमाराम से हुआ। गुरुवार को उसका लड़का महेंद्र अपने ननिहाल से बायतु आया। मिरगोदेवी महेंद्र को लेकर अपने पीहर चली गई। उसके बाद ससुर टीकमाराम ने फोन पर सूचना दी की महेंद्र टांके में गिर गया। इस पर तुरंत बायतु पहुंच महेंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र के गाल व ठोड़ी पर घाव जैसे निशान लग रहे थे। बायतु थानाधिकारी जयराम चौधरी मय जाब्ता लेकर मिरगो देवी को उसके पीहर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लेकर आए। पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली, बायतु थानाधिकारी जयराम चौधरी महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है। |
शिक्षक ने फंदा लगा जान दी
बायतु & गिड़ा उप तहसील के निंबा की ढाणी में एक शिक्षक ने टांके में फंदा लगाकर जान दे दी। इस संबंध में मृतक के भाई शैतान सिंह ने मामला दर्ज करवाया। निंबा की ढाणी सोहड़ा निवासी खेत सिंह पुत्र जबर सिंह राजपूत जो कोलू ग्राम पंचायत में कार्यरत था। उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने से फिलहाल वह घर पर ही था। उसने टांके में फंदा लगा अपने जान दे दी। डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
रेल से कटकर युवक की मौत
बाड़मेर
मोकलसर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने रेल के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार स्टेशन से कुछ ही दूरी पर भूरलाइ नाडी राप्रावि राठौड़ा के पास मूलाराम पुत्र वागाराम उम्र ३२ साल ने भीलड़ी से जोधपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामवीर जाखड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपर्द किया।इस अवसर पर मोकलसर सरपंच रेशमी देवी भाटी व पंचायत समिति सदस्य मानसिंह सोलंकी सहित कईसदस्य उपस्थित थे।
4 क्ंिवटल 5 किलो डोडा-पोस्त बरामद |
राति गश्त के दौरान हुई कार्रवाई, इनोवा में भरकर ले जा रहे थे, आरोपी फरार |
बाड़मेर |
समदडी रात्री गश्त के दौरान पुलिस ने इनोवा गाड़ी में भरे 4 क्ंिवटल 5 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया वहीं चालक सहित दो आरोपी फरार हो गए। थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह ने बताया कि पुलिस नाकाबंदी के दौरान समदड़ी से पाली सड़क मार्गपर तिरगटी गांव के पास गुरुवार रात को शक के आधार पर एक इनोवा गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। इस पर चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज गति से दौड़ाई। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया।
अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए।पुलिस की ओर से इनोवा गाड़ी नं.आरजे - 14 टीए 7849 की तलाशी लेने पर ड्राईवर के पीछे की सीटपर 10 बोरे डोडा-पोस्त से भरे मिले। बोरों का तोल कराने पर डोडों का वजन 4 क्ंिवटल 5 किलो पाया गया। पुलिस ने डोडा-पोस्त सहित इनोवा गाड़ी को जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डोडा पोस्त बरामद करने की टीम मे थानेदार निरंजन प्रतापसिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सवाईसिंह, कास्टेबल नरपतसिंह, तनसिंह व रूपदान शामिल थे। |