जिला पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 सितंबर 2021

/पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता जैसलमेर डॉ0 अजयसिंह द्वारा वृत कार्यालय पोकरण का किया वार्षिक निरीक्षण

  /पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता जैसलमेर   डॉ0 अजयसिंह द्वारा वृत कार्यालय पोकरण का किया वार्षिक निरीक्षण 



जेसलमेर जिले में वृत कार्यालय/थाना/चौकी स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने तथा वृत कार्यालयो/थानों/चौकियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेषानुसार आज दिनंाक 04.09.2021 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 अजयसिंह द्वारा वृत कार्यालय पोकरण का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम आरपीएस वृत कार्यालय में अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे तथा जिला पुलिस अधीक्षक को गार्ड द्वारा सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के समस्त रेकर्ड को चैक किया गया तथा वृताधिकारी को आवश्यक दिषा निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये दिषा निर्देश

  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत कार्यालय पोकरण के वार्षिक निरीक्षण के दौरान वृत कार्यालय पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिये। वृत क्षैत्र में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा वृताधिकारी को अपने वृत क्षैत्र के सभी पुलिस थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने, अधिकाधिक इंसदादी कार्यवाही, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी को अपने वृत क्षैत्र के थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाने हेतु वृत हल्का क्षेत्र में ओवरक्राउडिंग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना लाईसेंस/बिना कागजात/बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

वृत कार्यालय परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण 

          वृत कार्यालय पोकरण में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर वृक्षारोपण की आवष्यकता ओर इसके महत्व के बारे में बताया तथा अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देष दिये, इस दौरान मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण, कमलसिंह मुआ0 रीडर वृत कार्यालय पोकरण, सुभाष कुमार सउनि व आनन्द कुमार मुआ0 अपराध शाखा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर उपस्थित रहे।


सोमवार, 27 जुलाई 2020

अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब। वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

  अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब।

वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

     अलवर  तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा स्थाई वारन्टी/पीओ/299 जा0फो0 एवं अन्य प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाशान की धरपकड हेतु अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर पर्यवेक्षण मे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः-गठित टीम द्वारा वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से फरार चल रहा अपराधी श्री शमशेर के बारे में टीम ने अपने सम्पर्क सूत्रो से आसूचना संकलन की गई। इस दौरान टीम को अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि शमशेर पुत्र श्री जगीर सिंह जाति सिक्ख उम्र 27 साल निवासी बन्धेडी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर वर्ष 2010 मे थाना लक्ष्मणगढ अलवर मे लूट के मुकदमे मे बन्द हुआ था जो न्यायालय से फरार चल रहा। मुलजिम ने 06.07.2010 को लीली तिबारे से लक्ष्मणगढ रोड पर अपने दो साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को देशी कटटा दिखाकर व फायर कर उसकी मोटरसाईकिल छिन कर भाग गये थे। आदि पर थाना लक्ष्मणगढ मे मुकदमा न0 170/10 धारा 394 आईपीसी मे दर्ज किया गया था। मुलजिम को मुकदमे मे गिरफतार किया गया। मुलजिम शमशेर का न्यायालय से फरार होने पर 2019 मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ अलवर द्वारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया था।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा उक्त वारन्टी शमशेर की गिरफतारी पर 2500/- रूपये ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफतारी के गठित टीम द्वारा काफी अथक प्रयास कर आसूचना संकलन की गई तो ज्ञात हुआ कि शमशेर सिंह अपना गांव को छोडकर ट्रक चलाने का काम करता है। टीम ने मुलजिम को झज्जर हरियाणा से दस्तयाब किया गया। मुलजिम थाना लक्ष्मणगढ पुलिस को सुपुर्द किया गया।




गुरुवार, 23 जुलाई 2020

कोटा पैट्रोल पम्प लूटने की प्लानिंग करते हुये एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस, एक बेसबॉल का डंडा, मिर्च पाउडर सहित पांच मुलजिम गिरफ्फ्तार

कोटा पैट्रोल पम्प लूटने की प्लानिंग करते हुये एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस, एक बेसबॉल का डंडा, मिर्च पाउडर सहित पांच मुलजिम गिरफ्फ्तार

कोटा जिला पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर गौरव यादव  ने बताया कि ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर पर गुरुवार को श्री प्रवीण कुमार जैन अति. पुलिस अधीक्षकजिला कोटा शहर, के निर्देशन में कल्पना सौलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चतुर्थ, कोटा शहर केनिर्देशानुसार श्री पवन कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना महावीर नगर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर से अवैध हथियार की धरपकड़ एवं अवैध कार्यो क रोकथाम हेतु थाना महावीर नगर से स्पेशल टीम गठीत कर गस्त इलाका रवाना हुआ। दौराने गस्त एवं मुखबिर की सूचना परमुलजिम 1-पुष्करराज सिंह पुत्र श्री तेजराज सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवास भगरावदा थाना कवाई जिला बांरा हाल ओम तेली का मकान हरीओम नगर थाना महावीर नगर कोटा शहर,2-हमेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्री शंकर सिंह जाति राज पूत उम्र 23 साल निवासी आवली रोजड़ी

थाना आरके पुरम कोट शहर हाल हरिओम नगर कच्ची बस्ती कोटा शहर, 3-सुनील उर्फ दिनेश पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कलमंडा थाना कोतवाली जिला बारा हाल मकान नंबर 14 -15 सुभाष नगर सेकंड कोटा शहर, 4-हरि सिंह पुत्र श्री पुखराज सिंह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गणेश गंज थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, 5-केशव मीणा उर्फ राजेश उर्फ मैनेजर पुत्र श्री धनपाल जाती मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम भग वतगढ़ थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को चचू की बाड़ी के पास एलआईसी बिल्डिंग के सामने खाली ग्राउण्ड में पैटोल पम्प लूटने की प्लानिंग करतेहुये पकड़ा । मुलजिमानो के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस एक बेसबॉल का डंडा, मिर्च पाउडर बरामद किया गया है। मुलजिमानो द्वारा एक गम्भीर घटना को अंजाम देने प्लानिंग बना रहे थे। मुलजिमानो से अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पतेः-

1-पुष्करराज सिंह पुत्र श्री तेजराज सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी भगरावदा थाना कवाई जिला बांरा हाल ओम तेली का मकान हरीओम नगर थाना महावीर नगर कोटा शहर, 2-हमेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्री शंकर सिंह जाति राज पूत उम्र 23 साल निवासी आवली रोजड़ी थाना आरके पुरम कोटा शहर हाल हरिओम नगर कच्ची बस्ती कोटा शहर, 3-सुनील उर्फ दिनेश पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कलमंडा थाना कोतवाली जिला बारा हाल मकान नंबर 14 -15 सुभाष नगर सेकंड कोटा शहर, 4-हरि सिंह पुत्र श्री पुखराज सिंह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गणेश गंज थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, 5-केशव मीणा उर्फ राजेश उर्फ मैनेजर पुत्र श्री धनपाल जाती मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम भगवतगढ़ थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर

टीमः-श्री पवन कुमार मीणा पु.नि., श्री हरवीर सिंह सउनि, श्री रामसिंह कानि 1627, श्री कमलेश कानि 421, श्री कैलाशचन्द कानि 1569,

शनिवार, 2 मई 2020

अलवर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो बचने वाले गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

   अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 09 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 16 वाहनों का चालान किया गया एवं 07 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

========================================
लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो  बचने वाले गिरफ्तार

       अलवर परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री श्री पुष्पेन्द्र सिह राठोड  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध जिला अलवर एवं वृताधिकारी वृत उत्तर शहर के सुपरविजन मे पुलिस थाना षिवाजी पार्क के थाना इंचार्ज श्री मालीराम उनि मय टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाहीः- टीम द्वारा दिनांक 01ण्05ण्2020 को संाय करीब 08.00 बजे जरिये टेलीफोन कन्ट्रौल रुम अलवर से सूचना मिली कि एरोड्रम रोड रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो पर बेच रहे है जिस पर थाना इंचार्ज मय जाप्ता के रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर पहुँचा तो दुकान के बाहर लगे काउन्ट पर दो गत्ते के छोटे.छोटे कार्टून व एक प्लासिटक की थैली रखी हुई मिली गत्ते के कार्टूनो को चैक किया तो कार्टूनो मे 11 पैकेट गोल्ड फ्लैकए 2 पैकेट क्लासिकए1 पैकेट फोर स्कावायरए 5 पैकेट माल बोरौए 2 पैकेट टोटल सिगरेट के व प्लास्टिक की पन्नी मे 45 रजनी गन्धा पान मसाला की पुडिया मिली दुकान व काउन्ट पर काम करने वाले तीनो व्यक्तिये से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 35 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर दूसरे ने अपना नाम मनीष दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 38 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर व तीसरे ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र श्री बिलेस्वर जाति रविदास उम्र 24 साल निवासी देसुला थाना एमआईए अलवर होना बताया हम तीनो मिलकर लाँक डाउन के दौरान चुपचाप ग्राहको को सिगरेट व गुटखा बेचते है हमारे मे से एक पुलिस अधीकारी व प्रशासनिक अधिकारीयो का आने जाने का ध्यान रखता है और तीनो मिलकर अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा बेचते है। शख्सो से लाँक डाउन के दौरान तम्बाकु उतपादन सामग्री बेचने बाबत लाईसैन्श या परिमीशन बाबत पूछा तो नही होना बताया । उपरोक्त शख्सो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लाँक डाउन के दौरान धुम्रपान साम्रगी अपने कब्जे मे रखकर के विक्रय करना अपराध धारा 9ध्11 राजस्थान धुम्रपान निषेध व अधुम्रपाई व्यक्तियो के स्वास्थय का संरक्षण अधिनियम 2000 का घटित होना पाया जाने पर शक्सो के पास मिली उपयुक्त धुम्रपान सामग्री को बतौर वजह सबुत जरिये फर्द जब्त किया व तीनो शक्सो  को उनके जुर्म से आगाह कर धारा उपरोक्त मे जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया

 --------------------------------------------------------------
लाँकडाउन मे अवैध हथकड शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही दृ 12 लीटर अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

 अलवर   कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा सुपुर्ण भारत मे लोकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी  की पूर्ण पालना व लाँकडाउन के दोरान अवेध हथकड शराब की धरपकड हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानासर श्री पुष्पेन्द्रसिह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री दीपक शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अलवर के नेतृत्व मे मोहनसिह एसआई थानाधिकारी थाना नौगावा अलवर  द्वारा टीम का गठन किया गया ।

सक्षिप्त विवरण
      दिनाक 01ण्05ण्2020 को टीम द्वारा थाने से लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की तलाश करता हुआ लालदास गेट पहुचा जहा पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर के सामने अवैध शराब बैच रहा है । आदि सुचना पर मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर पहुचा तो एक व्यक्ति रबड टयूब लेकर बेचता दिखाई दिया ।  जिसे टीम की मदद से पकड कर रबड टयूब को चैक किया तो रबड टयूब जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला जिसे सूघा व चखा व चैक किया तो रबड टयूब मे करीब 12 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली । उक्त शख्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम पूरणसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति रायसिक्ख उम्र 45 साल निवासी मुबारिकपुर थाना नोगावा जिला अलवर होना बतायाए जिसके कब्जे में मिली हथकढ शराब अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया इस प्रकार शक्स द्वारा अपने कब्जे मे हथकढ शराब रखना धारा 16ध्54 आबकारी एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
-------------------------------------------------------------------------------

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अनूठी पहल

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अनूठी पहल

यातायात पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के माॅडल को यातायात कर्मियो को पहनाकर पोकरण, रामदेवरा व लाठी में घूमकर घरों से ना निकालने की अपील

रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष


जैसलमेर आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले को लाॅकडाउन किया गया है। उसके तहत शहर जैसलमेर में भी लाॅकडाउन होने के कारण आमजन को घरो में रहने की अपील करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू द्वारा अनूठी पहल करते हुए हेलमेट का उपयोग करते हुए उसके कोरोना माॅडल तैयार किये गये। जिसको अतिरिक् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में कस्बा पोकरण में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्रकुमार मय प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह के नेतृत्व में हैड कानि. हरभज, सुमारखाॅ तथा कानि हापाराम  द्वारा धारण कर कस्बा पोकरण में गाॅधी चैक, जयनारायण व्यास सर्किल से मदरसा तक घूमकर आमजन में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं के घरो में रहने तथा लाॅकडाउन की पालना करने, आवष्यकता होने पर घरो से निकलने एवं वाहनों को उपयोग कम करने की अपील की गई तथा आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए घरो में जाने से पहले स्वयं के हाथ धोने, दूकानों एवं मेडिकल में जाने पर सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करने की समझाईष की गई। इसके साथ-साथ आमजन से अपील की गई कि वह घरो से कम से कम निकले। 



रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष



इसके साथ-साथ जिले के पुलिस थाना रामदेवरा एवं लाठी में वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा दलपतसिंह, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह एवं हैड कानि प्रवीणसिंह पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में पुलिस थाना रामदेवरा के क्षेत्र में आये प्रवासी श्रमिकोे के बीच कोरोना वायरस के माॅडल दिखाकर श्रमिकों को कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग एवं अपने हाथों को हर समय साफ रखने की जानकारी दी गई।

    इसी कडी में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाष के साथ टीम द्वारा पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में स्थित विधालय में प्रवासी श्रमिकों के बीच पहॅूच कर कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग के बारे में जानकारी दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि सम्पूर्ण विष्व में कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप ले लिया है। जिसके बचाव का बस एक ही तरिका है वह है सम्पूर्ण लाॅकडाउन इसके अलावा ना कोई बचाव है ओर ना ही कोई ईलाज इसलिए आप समस्त लोग अपने घरो में रहे, सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करे। बाहर आवष्यक कार्यो के अलावा ना निकले। आवष्यक सामान अपने नजदीकी किराना की दूकानो से ले तथा वाहनों को उपयोग कम से कम करे। अपकी सावधानी से ही आपका बचाव है। इसलिए हर समय सावधानी बर्ते तथा अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखे। प्रषासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पालना करे।



सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने वाले जवानों की हौसला अफजाई, पुलिस लाईन जैसलमेर में जवानों के साथ किया अल्पहार

 जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल

मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने वाले  जवानों की  हौसला अफजाई, पुलिस लाईन जैसलमेर में जवानों के साथ किया अल्पहार 


 जिले में दिनंाक 06.02.2020 से 09.02.2020 तक मरू महोत्सव की धूम रही। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसून्दरसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, महिला अपराध प्रकोष्ठ मुकेष चावडा के निर्देषन में जिले के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों द्वारा रात-दिन दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी अंजाम दिया। जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आज दिनंाक 02.10.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारी की सम्पर्क सभा का अयोजन कर मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने हेतु सभी का हौसला अफजाई की गई तथा जवानों के साथ अल्पहार किया तथा जवानों से अपने-अपने अनुभव सांझा करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों के दौरान हमेषा मुस्तैदी से ड्यूटी देने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाॅ गया कि ऐसे बडे आयोजनों में पुलिस द्वारा दी गई अच्छी ड्यूटी से आमजन को राहत मिलती है तथा पुलिस की प्रषंसा सम्पूर्ण विष्वपटल पर होती है क्यों की ऐसे आयोजनों पर देष-विदेष के लोग आते है। जिनके जहन में हमेषा यह पल याद बनकर रहते है तथा पुलिस की शानदार ड्यूटी इंतजाम की प्रषंसा करने में नहीं रूकते हैं। इसलिए हमेषा मुस्तैदी एवं ईमानदारी से ड्यूटी देवे।

कार्यालयों एवं थाना पर पदस्थापित स्टाॅफ की भी की गई हौसला अफजाई, किया अल्पहार
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषानुसार मरू महोत्सव के दौरान पुलिस जवानों द्वारा मुस्तैद ड्यूटी इंतजाम देने हेतु समस्त कार्यालयों एवं थानों में पदस्थापित जवानों की हौसला अफजाई की गई तथा अधिकारियों द्वारा जवानों के साथ अल्पहार किया।

बुधवार, 19 जून 2019

जैसलमेर लूट के दो प्रकरणों में फरार हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह गिरफतार* *मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज*

*

*जैसलमेर  लूट के दो प्रकरणों में फरार हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह गिरफतार*

*मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज*

जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.06.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफतार करने में सफलता पाई ।

जैसलमेर  प्रार्थी मनोहरसिंह राजपूत निवासी नेतासर ने रिपोर्ट पेश की कि शिव रोड़ फलसूण्ड पर मेरी होटल महादेव में दिनांक 09.03.2019 को रात्री में होटल पर जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ वगैरा बिना नम्बरी सफेद रंग की सिफ्ट कार लेकर आये। जिन्‍होने होटल के अन्दर प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगे व होटल पर काम कर रहे सुजाराम ने विरोध किया तो मारपीट कर गल्ले मे से दिन भर किये गये व्यापार केे रूपये निकाल कर ले गये। इसी रोज विक्रमसिंह पुत्र लालसिंह जाति राजपूत निवासी कुण्डल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से गिराब चलने वाली बस पर मै कंडक्‍टर हुं दिनांक 09.03.2019 को रात्री में हम अपनी बस से हमेशा की तरह जोधपुर से गिराब जा रहे थे सरहद मदुरासर के आगे बिना नम्बरी सिफ्ट कार को आगे आड़ी देकर बस को रूकवा कर जसवन्तसिंह पुत्र जुगतसिंह व भीमसिंह पुत्र भंवरसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ व जितेन्‍द्रसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी आला पुलिस थाना खुहडी ने हमारी बस में चढकर मेरे साथ मारपीट की व मेरी जेब मे से जबरन यात्रीयों के भाड़े के रूपये लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। मुल्‍जिम भीमसिह व जितेन्‍द्रसिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर शातिर हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह घटना के बाद फरार हो गया। थाना स्‍तर पर थानाधिकारी वगतसिंह उनि॰, कानि.भोपालसिंह, कानि॰ कौशलाराम, देदाराम ,मुलदान की टीम गठित कर जिला साईबर सेल प्रभारी हैड कानि॰ मुकेश बीरा से समन्‍वय स्‍थापित कर जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित हार्डकौर अपराधी व एक ही रात में लूट व मारपीट की दो वारदातों में वांछित मुल्‍जिम की तलाश शुरु की गई। गठित टीम द्वारा जिला साईबर टीम प्रभारी हैड कानि॰ मुकेश बीरा से सहयोग प्राप्‍त करते हुए निरन्‍तर प्रयास कर मुल्‍जिम जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ को दिनांक 18-06-2019 को गिरफ्तार किया गया। मुल्‍जिम जसवंतसिह आले दर्जे का बदमाश है जो थाना फलसूण्‍ड का हिस्‍ट्रीशीटर व हार्डकौर अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में जैसलमेर सहित राजस्‍थान के कई जिलाें में डकैती, लूट, हत्‍या का प्रयास, फिरौती मांगना, मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज हैँ। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भैजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित


जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला जैसलमेर में पदस्थापित कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह एवं गंगांिसंह को अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखने एवं उनका सहयोग करने के जूर्म में निलमिबत किया गया।

ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह को जिला जैसलमेर में पवन ऊर्जा सयंत्रों एवं अन्य चोरी की वारदातों में सक्रिय कुख्यात एवं वांछित अपराधी गोरधनसिंह व उनके गैंग के सदस्यों की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम में शरीक कर पुलिस चौकी म्याजलार व आस-पास के क्षैत्र में तलाश व सुरागरसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर भेजा गया था। इस दौरान दिनांक 09.12.2013 को अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सदस्य शम्भूसिंह पुत्र अनोपसिंह राणा राजपूत निवासी म्याजलार स्कार्पियो गाड़ी बिना नम्बरी को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ पुलिस चौकी म्याजलार के परिसर में आया तथा चौकी परिसर में कानि. कामलखां की खड़ी मोटरसार्इकिल के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर चला गया। उस समय पुलिस चौकी म्याजलार में पदस्थापित कानि. धमेन्द्र ने गाड़ी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, मगर उसे कोर्इ पता नहीं चला। जिस पर इस घटना के बारे में कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा मालुमात कर उक्त घटना शम्भूसिंह द्वारा कारित करने का पता लगाकर गांव के मौजिज व्यकितयों से सम्पर्क कर क्षतिग्रस्त मोटरसार्इकिल की मरम्मत करवाकर अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सक्रिय सदस्य शम्भूसिंह का सहयोग किया तथा उक्त घटना की सूचना थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली व अन्य उच्चाधिकारियों को नहीं देने हेतु कानि. कामलखां पर भी दबाव देकर कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा थानाधिकारी झिझनियाली व उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी जाकर अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए आपने कत्र्तव्य विमुखता का परिचय दिया एवं अपराधियों से संलिप्त होकर अपराधी को फरार होने का मौका दिया। उक्त आरोपों के को देखते हुए कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा को को निलमिबत किया गया। दोनों के विरूद्ध विभागीय जाच जारी है।

रविवार, 24 मार्च 2013

बाड़मेर पुलिस डायरी ....आज की खबरें

बाड़मेर पुलिस डायरी ....आज की खबरें

धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध आम्र्स की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव जेठन्तरी में ओमाराम पुत्र मेयाराम मेगवाल निवासी जेठन्तरी द्वारा धारदार तलवार अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


बाड़मेर मालाराम पुत्र मोहनराम भील नि. नोख ने मुलजिम आदूराम पुत्र खेताराम भील नि. नोख वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेष कर हरे वृक्ष काटकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बाड़मेरश्रीमती गोमतीदेवी पतिन श्रवणकुमार विष्नोर्इ नि. बारासण ने मुलजिमान जयराम पुत्र नारणाराम विष्नोर्इ नि. नगर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बाड़मेर रामाराम पुुत्र निम्बाराम मेगवाल नि. आर्दष चवा ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 04 टीए 1009 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की पुत्री के टकर मारकर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जिला राजसमन्द में कानिस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूचना

बाड़मेर जिला राजसमन्द में कानिस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 29, 30 मार्च 2013 को प्रात: 7 बजे से महाराणा भुपाल स्टेडियम उदयपुर में आयोजित की जायेगी जिसमें सभी उत्ीर्ण अभ्यार्थी अपना काल लेटर किसी भी साइबर कैफे से प्राप्त कर एवं समस्त मूल दस्तावेज मय छाया प्रतियो सहित पासपोर्ट साइज के दो-दो फोटो के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र(फिटनेस प्रमाण पत्र) सहित निषिचत समय पर उपसिथत होवेे एवं अधिक जानकारी पुलिस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। विस्तृत विवरण काल लेटर में अंकित है। जिला बाड़मेर के जो भी अभ्यर्थीगण इस शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु योग्य घोषित किये गये है वे सूचित होवें।

शुक्रवार, 22 मार्च 2013

बाड़मेर मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफतार अवैध हथियार बरामद



बाड़मेर मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफतार अवैध हथियार बरामद

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार शुक्रवार को सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम भुंका भगतसिंह मेगा हार्इवे पर अवैध वाहनों की नाकाबंदी व चैकिंग कर रहे थे कि सड़क के पास आर्इ हुर्इ षिवकृपा होटल के आगे एक सफारी गाड़ी नम्बर आरजे 19 यूए 3473 आकर के रूकी व गाडी में बैठे व्यकितयों द्धारा पुलिस जाब्ता को देखकर गाडी को पुन: स्टार्ट कर भगाने की कोषिष करने पर उन पर संदेह होने से थानाधिकारी मय जाब्ता द्धारा घेराबंदी कर सफारी गाडी व उसमें बैठे व्यकितयों को दस्तयाब कर देखा तो उस गाडी में कुल तीन आदमी बैठे मिले जिनके नाम पते पुछे तो डा्रर्इवर सीट पर बैठे व्यकित ने अपना नाम अनिल उर्फ पाण्डया पुत्र जगदीषप्रसाद जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खांजी का वास, थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर, चालक सीट के पास आगे बैठे व्यकित ने अपना नाम रामकुमार पुत्र उमाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी राजाष थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर व बीच की सीट पर बैठे व्यकित ने अपना नाम महेषकुमार पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खटकड. का बास थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर होना बताया । जिस पर उक्त सफारी गाडी के कागजात के बारे में पुछा तो अपने पास कोर्इ कागजात नही होना बताया। ताबाद गाडी की तलाषी ली गर्इ तो गाडी के आगे डेसबोर्ड में एक तीस बोर की चार्इना मैड पिस्टल व 40 राउण्ड मिले तथा बीच की सीट के नीचे एक 12बोर डबल बैरल गन व 24 राउण्ड बेल्ट में डाले हुए मिले। गाडी में अलग-अलग नम्बर की नम्बर प्लेटे मिली। जिस पर उपरोक्त हथियारों के लार्इसेंसपरमिट के बारे में पुछा तो किसी प्रकार का लार्इसेंसपरमिट नही होना बताया। मुलजिमान की जामा तलाषी में 44500 रूपये व 10 मोबार्इल व बैटरियां भी मिली। इस प्र्रकार उपरोक्त मुलजिमानों द्धारा अवैध हथियार व गाडी अपने कब्जे में रखना पाये जाने पर मौका पर नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही की जाकर उपरोक्त मुलजिमान को हस्बकायदा गिरफतार किये। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा नम्बर 5613 धारा 325 आर्मस एक्ट व 411, 467, 468 भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिमानों ने पुछताछ के दौरान राजस्थान में थाना क्रमष: रतनगढ, फतेहपुर कोतवाली, सालासर, चितलवाना, सांचोर, झाब इत्यादि स्थानों पर संगीन अपराध हत्या, अपहरण, मारपीट, लूट करना बताया हैं व उक्त मुलजिमानों ने उपरोक्त अपराधों में फरार होना व अपने पर र्इनाम घोषित होना बताया हैं। गिरफतार मुलजिमानों से गहन पूछताछ जारी है।