पिस्टल/रिवाल्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पिस्टल/रिवाल्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बाड़मेर पिस्टल/रिवाल्वर दिखाकर आमजन में भय व्याप्त कर लाॅकडान का उल्लधंन करने पर युवक धारा गया

बाड़मेर  पिस्टल/रिवाल्वर दिखाकर आमजन में भय व्याप्त कर  लाॅकडान का उल्लधंन करने पर युवक धारा गया 

       बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 10.04.2020 को पुलिस थाना पचपदरा पर मुखबीर से सूचना मिली कि सराणा गांव में एक युवक द्वारा आम चैराहे पर रिवाल्वर/पिस्टल निकालकर उसे लहराकर लोगों में भय व्याप्त किया गया व कोरोना महामारी बाबत लागू धारा 144 सीआरपीसी के तहत जारी निषेधाज्ञा व लोकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को अनावष्यक घर से बाहर नहीं निकलने व भीड़ नहीं करने के बावजूद उक्त युवक  द्वारा अपनी पिस्टल/रिवाल्वर दिखाकर हल्ला कर लोगों को ईकठ्ठा कर सरकारी आदेष की अवहेलना की हैं। उक्त सूचना की पुष्टि हेतु श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस बल के साथ तुरन्त सराणा गांव पहुंचकर उक्त सूचना की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि गजेन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी सराणा जो अपने हाथ में पिस्टल/रिवाल्वर लेकर लहराकर लोगों को दिखाकर भय व्याप्त कर रहा हैं व हो हल्ला कर अनावष्यक भीड़ ईकठ्ठा करने का प्रयास कर रहा हैं। गजेन्द्रसिंह की तलाष पतारसी की गयी तो ज्ञात हुआ कि गजेन्द्रसिंह को पुलिस के आने का पता चला तब वह वहां से भाग गया हैं। जिसकी उसके निवास स्थान पर तलाष की गई मगर सकूनत पर नहीं मिला। गजेन्द्रसिंह द्वारा राज्य सरकार के आदेषानुसार जारी निषेधाज्ञा का उलंघन करने व आग्नेय शस्त्र अपने कब्जा में रखने के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुंसधान श्री भगाराम चैधरी उ.नि. द्वारा किया जा रहा है। अनुसंधान अधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा मुलजिम के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

=========================================