पीने के पानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पीने के पानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 अप्रैल 2013

सरहदी गाँवो में पानी के लिए हां हां कार

सरहदी गाँवो में पानी के लिए हां हां कार


एक माह से सौ गाँवो में पेयजल सप्लाई बाधित

बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी गाँवो में भीषण गर्मी के साथ पीने के पानी के लिए हां हा कार मच गया ,सरहदी रामसर क्षेत्र के करीब सौ गाँवो में गत एक माह से पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोगो के कंठ सूख गए .गागरिया क्षेत्र के गाँवों लकदियलि , सजन का पार नांगे का पार ,भींडे का पर .बुक्कड ,सैलाऊ अजबानी ,मालानी सहित करीब सौ गाँवो में खानियानी बुठिया पेयजल योजना से पेयजल की सप्लाई होती हें ,बूठिया होदी में गत एक माह से पानी नहीं .जिसके कारन गाँवो में पानी की सप्लाई बाधित रही ,ग्रामीणों ने बताया की जलदाय विभाग के अधिकारियो से शिकायत की तो उन्होंने कहा की बिजली की सप्लाई समय पर नहीं होने के कारण पानी नहीं आ रहा .गागरिया के रोशन खान ने बताया की गर्मी की शुरुआत के साथ गाँवो में पानी की सप्लाई बंद कर देने से गाँवो में हालत विकट हो रहे हें .लोगो को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा ,बेरिया सूख चुकी हें ,टेंकर वाले छह सौ रुपये मंगाते हें ,ग्रामीण इतने पैसे कहा से दे .गाँव में मेहमान भी आ जाये तो पानी पिलाने के लिए नहीं हें .उन्होंने बताया की ग्रामीण मिलकर जल्द बाड़मेर मुख्यालय पर पानी की समस्या को लेकर धरना देंगे .उन्होंने बताया की जिला कलेक्टर को ग्रामीण ज्ञापन देकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग रखेंगे जरुरत पडी तो आन्दोलन करेंगे ,इधर हसन खान गगरिया ने बताया की गगरिया ल्षेत्र के पचास से अधिक गाँव पानी की समस्या से जूझ रहे हें ,आस पास के बीस किलोमीटर के दयातरे में पेयजल उपलब्ध नहीं हें ,महिलाए और बच्चे दिन भर पानी की तलाश में भटकते रहते हें ,पानी की आभाव में गाँवो का पशुधन मर रहा हें ,उन्होंने बताया की राजनितिक कारणों से जानबूझकर इन गाँवो की पानी सप्लाई रोकी गई हें ,रोशन खान गगरिया ने बताया की सोमवार को जिला कलेक्टर को इस सम्बन्ध में ज्ञापन देंगे