"कोरोना बीमारी सू है जितणो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
"कोरोना बीमारी सू है जितणो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर ,महिला कानि द्वारा "कोरोना बीमारी सू है जितणो" की सी.डी.का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

  जैसलमेर ,महिला कानि द्वारा "कोरोना बीमारी सू है जितणो" की सी.डी.का  मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर रहे उपस्थित 

                  जैसलमेर       विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए राज. पुलिस जैसलमेर में कार्यरत महिला कानि. सुनिता और सहयोगी कलाकार रजनीकांत शर्मा ने कोरोना जनजागरूकता  "कोरोना बिमारी सू है जीतणों" विडियों सीडी का निर्माण  किया और गीत के बोल डॉ. बी. डी. तातेङ ने दिये।  आज  दिनांक 09-08-2020 को बोर्डर होमगार्ड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा  कोरोना जागरूकता वीडियो का विमोचन किया गया।
          इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेज श्री नवज्योति गोगोई, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से कोरोना जागरूकता के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने गीत रचना के लिए कांस्टेबल सुनीता चौधरी व साथी गायक रमाकांत शर्मा को बधाई दी।