मेजर दलपत सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेजर दलपत सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 सितंबर 2019

जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जयंती पर युवाओ ने निकाली हेलमेट रैली ,दिया जीवन सुरक्षा का सन्देश

जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जयंती पर युवाओ ने निकाली हेलमेट रैली ,दिया जीवन सुरक्षा का सन्देश 






जैसलमेर हाइफा हीरो के नाम से विश्व विख्यात मेजर दलपत सिंह की एक सौ एक विन जयंती पर रावणा राजपूत और हज़ूरी समाज द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन में हेलमेट के प्रति जागरूकता का सन्देश देना था ,रैली में शामिल सभी सेकड़ो युवा हेलमेट पहन कर शामिल हुए ,रैली को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,यु आई टी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,चंदन सिंह भाटी ,पूर्व पार्षद खींव सिंह ,गणपत सिंह सोलंकी ,मेजर दलपत सिंह संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ,माधो सिंह ,लाल सिंह ,सुख सिंह सहित मोजिज लोगो ने गड़ीसर तालाब की पल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली गड़ीसर सर्किल ,एयर फाॅर्स सर्किल ,हनुमान सर्किल होते हुए रावणा राजपूत छात्रावास पहुंची ,इससे पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की एक सौ एकवीं  जयंती पर उन्हें नमन ,दलपत सिंह अद्भुत सौरी और अदम्य साहस के प्रतिक हैं जिन्होंने अकेले डीएम पर इजराइल के दुर्ग को तुर्को से मुक्त कराया ,उन्होंने समाज के युवाओ की तारीफ करते हुए कहा की एकमात्र समाज हे जो बाइक रैली हमेशा हेलमेट और लइसेंस साथ लेकर निकलते हैं,यह समाज और देश के लिए सकारात्मक सन्देश हैं ,अमरदीन फ़क़ीर ने कहा की युवाओ को मेजर दलपत सिंह के आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,यु आई टी पूर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,राजेंद्र सिंह चौहान ने अभी अपने विचार रखे ,रैली का संचालन गणपत सिंह सोलंकी ने किया ,