करंट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
करंट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारा, शव के साथ सोती रही पत्नी

बाड़मेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारा, शव के साथ सोती रही पत्नी

बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस मर्डर को ऐसे अंजाम दिया गया कि किसी को इसकी कानो-कान खबर तक नहीं लगी. घरवालों ने इसे सामान्य घटना मानते हुए दाह संस्कार तक कर दिया. महिला ने अपने परिजनों और पुलिस के सामने कहा कि उसके पति की मौत करंट लगने से हुई है.

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने भी इसे करंट से मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद से ही मृतक का भाई तोगाराम लगातार अपनी भाभी पर शक जता रहा था. इस पर परिवार के सदस्यों ने मानाराम की पत्नी से पूछा तो शुरुआत में वह गुमराह करती रही.

लेकिन तीन-चार दिन बाद जब घरवालों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल कर रख दिया. उसने बताया कि पति को प्रेमी के साथ मिलकर करंट के झटकों से मारा और उसके बाद पूरी रात उसकी लाश के साथ सोती रही. जिससे किसी को शक ना हो. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

ऐसे दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

पुलिस का कहना है कि महिला ने परिजनों को बताया कि गांव में ही रहने वाले एक युवक से उसके प्रेम संबध थे. इस बारे में पति मानाराम को पता चल गया था. फिर दोनों ने मिलकर मानाराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पहले महिला ने नींद की गोलियां खाने में दी. इसके बाद उसका प्रेमी एक बिजली का तार लेकर आया.

तार का एक हिस्सा प्लग में लगाया गया और दूसरे हिस्से की गोल रिंग बनाकर गहरी नींद में सो रहे मानाराम के हाथ और पैर की अगुंलियों में पहना दी. फिर उसकी बीवी ने स्विच ऑन कर दिया गया. मानाराम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

जैसलमेर वीरमदेवरा में करंट से तीन की मौत

जैसलमेर वीरमदेवरा में करंट से तीन की  मौत 

*जैसलमेर जिले के लोक तीर्थ के रामदेवरा कस्बे के पास विरमदेवरा गांव में रात करंट से तीन जनो की दुखद मृत्यु हो गयी, मृतको में 2 पुरुष व 1 महिला शामिल हैं, रामदेवरा पुलिस रात को ही मौके पर पहुँच गयी , शवो को पोकरन की मोर्चरी में लाया गया , पूर्ण जानकारी आना  शेष हे



शुक्रवार, 1 मई 2020

बाड़मेर करंट लगने से मां बेटे की दर्दनाक मौत

बाड़मेर करंट लगने से मां बेटे की दर्दनाक मौत



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के मंजल गाँव मे विवाहिता एवं उसके 10 वर्ष के पुत्र की बिजली के करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई वही दोनों के शवों को सरकारी समुदाय केंद्र समदड़ी में लाकर मोर्चरी में रखवाया गया,

समदड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवतसिंह जाति राजपूत निवासी मंजल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी धर्मपत्नी हिना कवर उम्र 35 वर्ष घरेलू कामकाज कर के कपड़े सुखा रही थी, लोहे की बनी कपड़े सुखाने की रस्सी टूटने के कारण उस में करंट फैल गया पास से गुजर रहे 10 बरस का बच्चा सूरज पाल सिंह चपेट में आ गया बच्चे को करंट की चपेट में देखकर उसकी धर्मपत्नी जोर जोर से चिल्लाते हुए करंट से बच्चे को छुड़ाने की कोशिश में पकड़कर हटाने लगी तभी वह भी करंट की चपेट में आ गई दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एवं हिना कवर का पति मौके पर पहुंचे जहां दोनों को करंट से छुड़ाकर राजकीय स्वास्थ्य समुदाय केंद्र समदड़ी लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पति की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी, वही समाचार लिखे जाने तक पियर पक्ष की ओर से पुलिस को किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी