कोरोना कर्मवीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना कर्मवीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 मई 2020

कोरोना कर्मवीर बाड़मेर सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

कोरोना कर्मवीर

बाड़मेर   सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा  अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमणकाल और लॉक डाउन अवधि में जनहितार्थ कार्यो के लिए युवाओ ने जिस कदर कमान संभाली वो काबिल ए तारीफ हैं ,जिला मुख्यालय पर जरुरतमंदो के लिए बहुत भामाशा आगे आये मगर भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे गाँवो में रह रहे जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी मदददगार बनकर सामने आये ,उन्होंने मानवता अक परिचय देते हुए लोगो की मदद के लिए आगे आये ,धन सिंह मौसेरी ने बताया की शहरी क्षेत्र में बहुत से लोग कार्य कर रहे थे ,ऐसे में सरहद के अंतिम गाँवो में बैठे असहाय ,निर्धन ,पिछड़े ,दिव्यांग ,विधवाओं की दैनिक सामग्री की जरूरते पूरी करने वाला कोई नहीं था ,ऐसे में हमने अपने सहयोगी साथियो के साथ सरहदी   गाँवो हरसाणी,मगरा,तुडबी,गोरडिया,खारची,मौसेरी,बालेबा,बालेबाढाणी,रेडाणा,सोलीकिया,तानुमानजी,तानुरावजी,आचाराणीयो की ढाणी,कुभारो की ढाणी,व पुरे सीमावर्ती क्षेत्र के  गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को दैनिक खाद्य सामग्री के किट वितरण के लिए सर्वे करवाकर उन्हें सामग्री पहुंचाई ताकि उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध हो सके ,इन गाँवो में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों का चयन कर उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाई गयी ,साथ ही उनके स्वास्थ्य और इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े की व्यवस्था कर उन्हें पिलाया गया ,लॉक डाउन अवधि में पांच सौ से अधिक सरहदी गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को नियमित खाद्य सामग्री के किय भिजवाए जा रहे हैः ताकि कोई भूखा नहीं सोये ,उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का भी अभियान चला लोगो को जागरूक किया ,मौसेरी द्वारा सीमावर्ती गाँवो में बड़ी तादाद में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया ताकि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सके ,मौसेरी ने सेवा भारती समिति बाड़मेर(संघ) को भी अपना आर्थिक सहयोग दिया ताकि लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा सके ,भामाशा के रूप में धन सिंह मौसेरी लम्बे समय से बाड़मेर जिले की सेवा में जुटे हैं ,वो खुद ग्रामीण परिवेश से हे सरहदी क्षेत्र से आते हैं ,सहज ,सरल ,मिलनसार युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी के द्वारा संकट काल में सीमावर्ती गाँवो के लोगो की मदद करना निसंदेह पुनीत कार्यो में सुमार हैं ,सरहद वासी धन सिंह को पुनीत कार्य के लिए दुआएं दे रहे हैं

--------------------------------------------------------------------------------------------