जैसलमेर के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं लगेगी मुख्य मार्गो पे ; सभापति कल्ला
ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की पहल पर लगी मोहर
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सोमवार को नगर परिषद सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर जैसलमेर शहर में जैसलमेर के इतिहास पुरुष महारावल शासको की प्रतिमाएं मुख्य मार्गो पर लगाने की मांगरखी ,जिस पर सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शहर में जैसलमेर के शासको की प्रतिमाएं लगाने को उचित बताते हुए शीघ्र इस पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,मांगीलाल सोलंकी ,नविन भाटिया ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,मानसिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,आत्माराम गर्ग ,नवीन वाधवानी ,सहित कई सदस्यों ने सोमवार को सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला से मुलाक़ात क्र स्मृति पत्र सौंप कर शहर में जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने की मांग राखी ,जिस प[र सभापति ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा की जैसलमेर ऐतिहासिक नगर हैं ,यहाँ के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं पहले ही लग जनि चाहिए थी ,उन्होंने कहा की नगर परिषद शीघ्र योजना बनाकर शहर के मुख्य स्थानों पर जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव ,महारावल जवाहर सिंह और महारावल गिरधर सिंह की आदमकद घोड़े पे सवार प्रतिमाएं स्थापित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी ,उन्होंने कहा की जैसलमेर की जनता की भावना के अनुरूप जैसलमेर में प्रतिमाएं स्थापित होगी ,ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अतिरिक्त जिल कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई से मिलकर जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहर में यहाँ के जनहितकारी शासको की रातिमाएँ लगाने में सहयोग देने का निवेदन किया ,विश्नोई ने आश्वस्त किया की जन भावना के अनुरूप शीघ्र प्रतिमाएं लगाने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी , ग्रुप फॉर पीपल टीम द्वारा सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर का आभार जताया ,
ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की पहल पर लगी मोहर
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सोमवार को नगर परिषद सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर जैसलमेर शहर में जैसलमेर के इतिहास पुरुष महारावल शासको की प्रतिमाएं मुख्य मार्गो पर लगाने की मांगरखी ,जिस पर सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शहर में जैसलमेर के शासको की प्रतिमाएं लगाने को उचित बताते हुए शीघ्र इस पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,मांगीलाल सोलंकी ,नविन भाटिया ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,मानसिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,आत्माराम गर्ग ,नवीन वाधवानी ,सहित कई सदस्यों ने सोमवार को सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला से मुलाक़ात क्र स्मृति पत्र सौंप कर शहर में जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने की मांग राखी ,जिस प[र सभापति ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा की जैसलमेर ऐतिहासिक नगर हैं ,यहाँ के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं पहले ही लग जनि चाहिए थी ,उन्होंने कहा की नगर परिषद शीघ्र योजना बनाकर शहर के मुख्य स्थानों पर जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव ,महारावल जवाहर सिंह और महारावल गिरधर सिंह की आदमकद घोड़े पे सवार प्रतिमाएं स्थापित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी ,उन्होंने कहा की जैसलमेर की जनता की भावना के अनुरूप जैसलमेर में प्रतिमाएं स्थापित होगी ,ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अतिरिक्त जिल कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई से मिलकर जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहर में यहाँ के जनहितकारी शासको की रातिमाएँ लगाने में सहयोग देने का निवेदन किया ,विश्नोई ने आश्वस्त किया की जन भावना के अनुरूप शीघ्र प्रतिमाएं लगाने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी , ग्रुप फॉर पीपल टीम द्वारा सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर का आभार जताया ,