विधायक मेवाराम जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विधायक मेवाराम जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाडमेर कोरोना वारियर *सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन* *जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

कोरोना वारियर

*सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन*

*जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

*  चन्दन सिंह भाटी*

*बाडमेर पूरा देश ही नही विश्व आज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा
है।।इस संकटकाल में लोगो के बीच सेवाभावी लोग अपनेपन और मददगार के रूप
में खड़े है।।बाडमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए
लॉक डाउन के दौरान वैसे तो बहुत से लोग सेवाभावी के रूप में सामने आए मगर
एक शख्श को जिले में जब जब आपदा आई लोगो का मददगार बनते
देखा।।जनप्रतिनिधि जिले में बहुत से विधायक, सांसद,मंत्री,केंद्रीय
मंत्री,जिला प्रमुख,आदि आदि।।इस कोरोना संकटकाल में इनका योगदान जनता तय
कर सकती है।इसके विपरीत बाडमेर विधायक मेवाराम जैन हमेशा आपदा के वक़्त
बाडमेर की जनता के साथ मददगार के रूप में खड़े रहे।।में उनके गुणगान नहीं
कर रहा।।उनकी अच्छाईयों की बात कर रहा हूँ।।एक इंसान के रूप में मेवाराम
जैन श्रेष्ठ है।।उनमें मानवता कूट कूट भरी है।इंसानियत के देवता है
।जरूरतमंद लोगों के लिए लाठी के सहारे जैसे हैं।।भीषण अकाल के वक़्त उनके
द्वारा जिले के लोगो के लिए वरदान बने।प्राणी मित्र संस्था के माध्यम से
पशु शिविरों का संचालन कर जिले भर कर पशु पालकों को राहत प्रदान
की।।लाखों गायों के रक्षक बने।।बाडमेर में आई बाढ़ के दौरान भी मेवाराम
जैन ने लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला दुख में उनके आंखों के आंसू
पोंछे।।कवास, मलवा,सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से
लेकर उनके लिए आवश्यक मदद की।मेवाराम जैन बाडमेर की जनता के लिए हमेशा
वरदान साबित हुए।।लोगो के सुख दुख में परिवार के सदस्य की तरह शरीक होकर
अपनेपन का अहसास दिलाते है।।राजनीति के क्षेत्र में चाहे वो कुछ भी हो
मगर एक इंसान के रूप में मानवता उनमें कूट कूट कर भरी है। कोरोना वायरस
के चलते लॉक डाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर न केवल सहयोग कर रहे थे हल्की भामाशाहों को भी सहयोग के लिए
प्रेरित कर लोगो के मददगार बने।।बाडमेर जिला प्रशासन को मेवाराम जैन के
सहयोग का बड़ा सहारा मिला कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने तथा लॉक डाउन के
दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने
में।।यही सच है कि विधायक मेवाराम जैन बाडमेर की जनता पर जब जब आपदा आई
मेवाराम जैन सच्चे सेवक के रूप में उनके साथ खड़े रहकर अपना मानव धर्म
निभाया।।*

बाड़मेर मेरा परिवार हैं,इनसे अपणायत हैं,इनके सुख दुःख में काम आना मेरा
फर्ज हैं,जनता के दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ,जनता को किसी की तकलीफ
न हो मेरा कर्तव्य हैं ,मानवता के नाते लोगो  की बिना किसी राजनितिक
भेदभाव के सेवा करता आया हूँ ,चाहे अकाल हो या बाढ़  आपदा अपनों के साथ
खड़ा मिलूंगा ,मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के कार्य मे तेजी लाये सरकार - जैन


बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के कार्य मे तेजी लाये सरकार - जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में विशेष उल्लेख के जरिये बाड़मेर में पेयजल योजना के कार्य को गति देने की मांग की ।

जयपुर 25 फरवरी 2020
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा में बाड़मेर लिफ्ट केनाल पेयजल परियोजना के कार्य मे गति देने को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया ।जैन ने कहा कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल पार्ट अ के तहत  बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गाँवो में मीठा पानी पहुँचा ,साथ ही पार्ट ब तथा स के तहत ग्रामीणों इलाको में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना की स्वीकृति होकर कार्य आरम्भ भी हुए काफी समय हो गया है लेकिन कार्यकारी एजेंसी द्वारा उक्त कार्य बहुत ही मंथर गति से किया जा रहा है  जिसके कारण तय समय में पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है ।जैन ने कहा कि उच्च जलाशयों का कार्य भी काफी संख्या में अधूरा पड़ा है ।जैन ने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि सरकार बाड़मेर लिफ्ट के कार्य में तेजी लाकर उक्त कार्य को जल्दी पूरा करवाये ताकि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का समाधान हो सके।उन्होंने कहा कि अभी गर्मियों के समय आने वाला है क्षेत्र में इन दिनों में पेयजल की समस्या और ज्यादा बढ़ेगी अतः सर्क्रिया और ध्यान देकर कार्य को जल्दी पूरा करवाये।

विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 2.24 करोड़ की लागत से 12 विद्यालयों में बनेंगे नवीन भवन

विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 2.24 करोड़ की लागत से 11 विद्यालयों में नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य होगा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीगांव में 28 लाख,राउमावि सूरा चारणान में 35.23,राउमावि खुडासा 34.75,राउमावि खारिया तला 17.5 ,रामावि.रूगोनी कुम्हारों की ढाणी हेतु 17.5 लाख,रामावि मगनानियो की ढाणी हेतु 17.5 लाख,रामावि.आंबजी सोलंकी की ढाणी 17.5 लाख,राउमावि गंगासरा हेतु 17.5 लाख,राउप्रावि जगुआणि कुम्हारों की ढाणी हेतु 20 लाख,राप्रावि सुखावास हेतु 29 लाख,राउप्रावि सोलंकियों की ढाणी हेतु 7.59 लाख से विद्यालय के नवीन भवनों का निर्माण होगा ।
फुसानियो का तला विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत- बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाखडो की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउप्रावि फुसानियो का तला (22 मील)को सरकार ने माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है ।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 14 विद्यालय डी-मर्ज

 पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार द्वारा जिले में जिन विद्यालयों को बंद कर दिया था वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जिले के 75 विद्यालयों को पुनः खोलने की स्वीकृति दी है ।बाड़मेर विधायक जैन ने बताया कि डी मर्ज विद्यालयों में राशिवि करणानियो की ढाणी मुरटाला गाला,राप्रावि जब्बरसिंह की ढाणी उण्डखा,राप्रावि जाणीयो की ढाणी चवा, राप्रावि करणानियो का तला सनावडा, राप्रावि ढाणी बाजार बाड़मेर,राप्रावि पाबू का थान बोला,राप्रावि कुम्हारों की बस्ती नागाणा, राप्रावि बुलसिंह भंवरिया की ढाणी,राबाप्रावि सरणू पनजी, राप्रावि मूलोनी थोरियो की ढाणी गरल, राप्रावि डिगड़ा राठोड़ो की बस्ती,राप्रावि गुलाबानी भीलों की बस्ति नागाणा, राप्रावि गोगाजी की खेजड़ी विशाला आगोर,राप्रावि खेतोनी लाधोणी भीलों की ढाणी विद्यालयों को पुनः खोला गया है ।
विधायक जैन ने माननीय मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है ।गौरतलब है कि चुनावो के समय कांग्रेस ने इन विद्यालयों को पुनः शुरू करने का आमजन से वादा किया था।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

बाड़मेर, निरोगी राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजना - विधायक मेवाराम जैन

 बाड़मेर, निरोगी राजस्थान सामाजिक सुरक्षा  की महत्वपूर्ण योजना -  विधायक मेवाराम जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पर अपनी बात रखी ।


जयपुर 17 फरवरी 2020
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में मुख्यमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम निरोगी राजस्थान पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया की सोच है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ रहे,निरोगी रहे इस हेतु एक मुहिम के तौर पर सरकार ने निरोगी राजस्थान कार्यक्रम 18 दिसम्बर 2019 को शुरू किया ,जो प्रदेश ही नही देश में अपने आप में ऐसा पहला कार्यक्रम है ।सरकार की सोच सरकार के जनहितैषी कार्यक्रमों से परिलक्षित होती है।
देश में प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जो कि न केवल मनुष्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है अपितु पशुओं के लिए भी निःशुल्क इलाज कर रही है ।मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए जनता क्लिनिक खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिसके कारण गली,मौहल्लों में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है ।
बाड़मेर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बने- जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में बाड़मेर में बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के फलस्वरूप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है जिसको उक्त बजट में शामिल कर उक्त कार्य को गति दी जाये ताकि बाड़मेर के आम अवाम को इसका फायदा मिल सके।इस हेतु सरकार जिले में कार्य कर रही जेएसडब्ल्यू एवम केयर्न वेदन्ता कम्पनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से इस कार्य को गति मिल सकती है।
जिला हॉस्पिटल बाड़मेर में बेडो का विस्तार कर 500 बेड के करने की मांग की ।
जैन ने कहा कि जिला मुख्यालय का राजकीय हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग की स्वीकृति सरकार जारी करे जिसके की ह्रदय रोग के मरीजों को फायदा हो सके साथ ही हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन का पदस्थापन किया जाए ताकि न्यूरो पेसेंट जो कि रेफर किये जाते है उनका इलाज बाड़मेर में हो सके।
विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर जिला सुदूर सीमावर्ती रेगिस्तानी जिला है जहाँ पर ढाणियों की बसावट दूर दूर है सरकार उपस्वास्थ्य केंद्र जहाँ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के काफी पड़ रिक्त पड़े है उन रिक्त पदों पर पदस्थापन करावे ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल सके।
जैन ने कहा कि राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में NHM,MNJY योजना में करीबन 2 करोड़ से ज्यादा भुगतान बकाया चल रहा है सरकार उक्त बकाया भुगतान हेतु शीघ्र बजट का आवंटन करे ।
विधायक जैन ने निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़,कॉन्फ्रेंस,खाद्य पदार्थो में मिलावटों के खिलाफ़ अभियान चलाए,जनजागरण करे इस सभी मे हम सभी प्रमुखता से भागीदारी निभाये ताकि यह कार्यक्रम सफल हो सके।

बुधवार, 20 नवंबर 2019

बाडमेर पिछले सभापति के कार्यकाल से सबक लेकर तय करना होगा सभापति विधायक को* *विकास की सोच और निर्णय क्षमता लेने वाला हो सभापति*

*बाडमेर पिछले सभापति के कार्यकाल से सबक लेकर तय करना होगा सभापति विधायक को*

*विकास की सोच और निर्णय क्षमता लेने वाला हो सभापति*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर विधायक मेवाराम जैन का यह बयान बाडमेर के  लोग भूले नही है की मेने निकृष्ट व्यक्ति को सभापति बनाया ।बाडमेर की जनता मुझे माफ़ करे।।अब चूंकि तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है।।

इस बार भी सभापति के चयन की जिम्मेदारी विधायक मेवाराम जैन पे रहेगी।पिछले दो बोर्डो में उनके लोग ही सभापति बने।उषा जैन और लूणकरण बोथरा।।उषा जैन का कार्यकाल कोई विशेष राहत देने वाला नही रहा।विधायक और जैन के बीच छतीस का आंकड़ा रहा।मसलन शहर का विकास अवरुद्ध हुआ फिर आये विधायक के खास माने जाने वाले लूणकरण बोथरा।।इनकी नकारात्मक कार्यशैली ने शहर का भट्टा बिठा दिया।पार्षदों से लेकर आयुक्त, परिषद कर्मचारी तक दुखी हो गए।मगर पांच सालों में विधायक ने न पार्षदों की सुनी न पब्लिक की।।विधायक चाहते तो सभापति की नकारात्मक कार्यशैली को लेकर उन्हें हटा सकते थे।मगर गुरु चेले का प्रेम था कि बोथरा जी ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।।विधायक को अंत मे कहना पड़ा कि मेरे से गलती हो गई जो ऐसे निकृष्ट व्यक्ति को सभापति बनाया।।खैर अब तीसरा अवसर आन पड़ा है सभापति का फिर विधायक के खास माने जाने वाले दावेदारों की सूची में सबसे ऊपर है।।फिर योग्यता कोई मायने रखेगी या नही यह आने वाला वक़्त बताएगा। विधायक शहर का विकास और जनता की समस्याओं का सकारात्मक निराकरण चाहते है तो उन्हें दबंग,निर्णय लेने की क्षमता वाला,साफ सुथरी छवि,सकारात्मक सोच वाले योग्य व्यक्ति को जजिम्मेदारी देनी चाहिए।।विधायक राजनीति में परिपक्व है।।चाणक्य नीति और चलते है।।अब्दुल हादी और वृद्धि चंद जैन सरीखे नेताओ की राजनीति के समकक्ष अभी वे नहीं पहुंचे मगर उनके आसपास जरूर है।।राजनीति सोच के साथ उन्हें बाडमेर की जनता की भावनाओ का भी ख्याल रखना होगा।यस मेन को सभापति बनाने से अच्छा होगा इस बार बाडमेर को विकास पुरुष सभापति के रूप में दे।साथ ही सभापति को कार्य करने की भी छूट दे।।ताकि जनता का कार्य आसानी से हो।।नगर परिषद में दलाली प्रथा भी खत्म करनी होगी।जो गिरोह लम्बे समय से नगर परिषद में भरष्टाचार की जड़े जमाए बेठे है उनसे भी मुक्ति दिलानी होगी ताकि कार्मिक अपना काम सही तरीके से करे। नगर परिषद बाडमेर राजस्थान भर में भरस्टाचार को लेकर बदनाम है।।इस दागी छवि से भी मुक्ति दिलानी होगी।साथ ही अद्धिकारियो पर काम थोपने की परिपाटी बन्द करनी होगी।।यह जनता की आवाज़ है बाकी निर्णय विधायक को करना है कि जनता को कैसा सभापति देना है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

बाड़मेर महानरेगा योजना में बकाया भुगतान करे सरकार - जैन

 बाड़मेर  महानरेगा योजना में बकाया भुगतान करे सरकार - जैन


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में महानरेगा में बकाया भुगतान करने,पैराटीचर,विद्यार्थीमित्र,पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी,नरेगा में सहमति से सड़के स्वीकृत करने,पुरानी ग्रेवल सड़को के मरम्मत की स्वीकृति इत्यादि कई मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया ।
जयपुर 23 जुलाई 2019
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को सदन में ग्रामीण विकास की योजनाओं एवम लोक निर्माण पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश की कई समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।जैन ने कहाँ कि देश आजाद होने के बाद कांग्रेस की सरकार ने देश मे पंचायतीराज व्यवस्था को लागू कर ग्रामीण जीवन स्तर को बढ़ाने की ओर कार्य किया लेकिन इस सबंध में कांग्रेस की पूर्व की गहलोत सरकार में पांच महत्वपूर्ण विभागों को पंचायतीराज के अधीन किया लेकिन बीजेपी सरकार ने पंचायतीराज से यह अधिकार छीन कर नाम मात्र के रखे ।महानरेगा योजना से देश मे काम के अधिकार युग की शुरुआत की ।जैन ने कहा कि वर्तमान में महानरेगा में ग्राम पंचायतो के बकाया भुगतान चल रहे है इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी में भी ठेकेदारों को भुगतान नही हुआ है सरकार इस ओर गम्भीरता से कदम उठाये।विधायक जैन ने नरेगा में ग्रेवल सड़को में जमीन  को सहमति के आधार पर कार्य चालू कराये ताकि समयबद्ध कार्य हो सके अन्यथा जमीन में खातेदारों के नाम अधिक होने के कारण रजिस्ट्री में समय लगता है इसी प्रकार पुरानी ग्रेवल सड़को को प्राथमिकता से नवीनीकरण के कार्य शुरु कराये।इसी प्रकार नरेगा में पंचायत समिति स्तर पर ठेका प्रक्रिया को फिलहाल पांच महीने तक स्थगित किया जाये ।
जैन ने सदन में पैराटीचर,विद्यार्थी मित्र,पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की सरकार से मांग की ।जैन ने कहा कि प्रदेश में पैराटीचर,विद्यार्थिमित्र,पंचायत सहायक पिछले कई वर्षों से बहुत की अल्प मानदेय में कार्य कर रहे है सरकार उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक कदम उठाते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी करे ।।