हिमपात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिमपात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 दिसंबर 2013

पहाड़ों पर बर्फबारी की सुहानी तस्वीरें ,ठंड ने दी दस्तक



पहाड़ों पर बर्फबारी की सुहानी तस्वीरें  ,ठंड ने दी दस्तक











शिमला: लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला, मनाली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को इस मौसम का पहला हिमपात हुआ. वहीं, पूरे हिमाचल प्रदेश में निचली पहाड़ियों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने यहां बताया कि बारिश और हिमपात से पारा कई डिग्री नीचे लुढ़क गया है. वहीं, क्रिमसस से पूर्व जबर्दस्त सर्दी की संभावना से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.



शिमला के पास कुफरी, फागु और नरकंडा सरीखे पर्यटन स्थलों में भी हल्की बर्फबारी देखी गई. पहाड़ों पर गिरी बर्फ से हिल स्टेशन और मनोहर हो गए हैं.



यहां स्थित मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मनाली से 13 किलोमीटर ऊपर सोलंग की ढलानों और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर ऊपर कल्पा में भी बर्फ गिरी है.



मनाली में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. शहर में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी देखी गई.



लाहौल और स्पीति जिले के केलांग सबसे ठंडे प्रदेश रहे. यहां पारा शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.



राज्य की राजधानी में छह सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया, जबकि चंबा जिले के सलूनी में 19 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.