जोधपुर 007 ग्रुप का गैंगस्टर अशोक जाखड़ गिरफ्तार ,कई हथियार व राउंड बरामद
गैंगवार का मुख्य सरगना गिरफ्तार, कई हथियार व राउड बरामद
आज दिनांक 27 अगस्त 2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामी ा राहुल बारहट ने बताया कि गत् दिनांे में सोषल मीडिया तमचे पर नृत्य कर 007 गु्रप नाम से वायरल विडियों के कुख्यात गैंगस्टर जो कि जोधपुर ग्रामी ा के साथ-साथ अन्य जिलों मंे भी हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, आगजनी, मादक पदार्थो के साथ जयपुर बैक डकैती में वान्छित मुलजिम में है। जिनके मुख्य सरगना अषोक जाखड़ को हथियारों सहित पकड़ सफलता प्राप्त ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले मे इन गैगस्टरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये स्वय् के निर्देषन में जिला स्तर पर एक टीम गठित की गयी जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री जस्साराम बोस, उपाधीक्षक फलोदी श्री पारस सोनी, उपाधीक्षक औसियां श्री दिनेषकुमार मी ाा, थानाधिकारी महिला थाना श्री नरेन्द्र पूनिया, थानाधिकारी बाप श्री कैलाषदान, थानाधिकारी फलोदी श्री राजीव भादू, थानाधिकारी लोहावट श्री दिलीप खदाव, थानाधिकारी भोजासर श्री हरिसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी देचू जयकिषन सोनी व जिला स्पेषल टीम प्रभारी श्री अमानाराम के साथ टीम का गठन किया गया।
इस टीम के सदस्यों द्वारा उक्त कुख्यात गैंगस्टरों के बारें में जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा इन कुख्यात गैंगस्टरों को शर ा देने तथा किसी भी प्रकार की सहायता करने वालों पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है।
इसी दौरान पुुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्पेषल टीम द्वारा आसूचना एकत्रित की गयी तथा गैंग के मुख्य सरगना को दस्तयाब करने हेतु प्रयास किये गये इसी सम्बन्ध में गैंग के मुख्य सरगना अषोक जाखड़ के सम्बन्ध में सम्र्पू ा जानकारी प्राप्त कर उनके छिपने की जगह के पर दबिष दी जाकर अषोक जाखड़ को दस्तयाब किया गया तथा उनके कब्जे से- (1) 04 हथियार -हाॅकी बट 12 बोर देषी पिस्टल-1, 315 बोर देषी पिस्टल-2, 12 बोर देषी पिस्टल-1
(2) 31 राउ ड- 7.65एम.एम., 315 बोर, 12 बोर (3) मैगजीन 9 एम.एम. (4) आर्मी का कपड़ा - केमोफाईलज फटका (ग्रुप द्वारा डांस के समय बांध रखा है) (5) राउ ड का बेल्ट
मुख्य सरगना अषोक जाखड़ जयपुर बैक डकैती में 2000 का ईनामी कुख्यात अपराधी है तथा इनके साथ-साथ उक्त कुख्यात अपराधी हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, मारपीट, चोरी, नकबजनी के साथ आगजनी में वान्छित मुलजिम है। उक्त मुलजिम को गिरफ्तार करने हेतु अन्र्तरजिला पुलिस जयपुर बैक डकैती के बाद लगी हुयी है।
गु्रप का निर्मा ा से मुख्य सरगना तक कहानी -
007 गु्रप के मुख्य सरगना अषोक जाखड़ पुत्र बाबूलाल विष्नोई निवासी केरियो की ढ़ा ाी
(रामनगर) पुलिस थाना बिलाड़ा जोधपुर ग्रामी ा ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वर्ष 2018 में जयपुर में बैक डकैती असफल प्रयास करने के बाद पुलिस द्वारा मुझे 2000 रूपये का इनामी अपराधी घोषित करने के बाद मैने अपराध करने के उद्ेष्य से अपने गुर्गे तैयार करने के लिये श्याम पूनिया पुत्र गोरधनराम जाति विष्नोई निवासी जम्भसागर भोजासर, राजूमांजू पुत्र रावलराम जाति विष्नोई निवासी जम्भेष्वर नगर लोहावट, अषोक विष्नोई पुत्र भजनलाल निवासी मुकाम नोख बीकानेर, श्रीराममांजू पुत्र पांचाराम विष्नोई निवासी लोहावट, विक्रम उर्फ विक्की बानांे पुत्र भगवानाराम विष्नोई निवासी कृष् ानगर भोजासर व राकेष पुत्र भवंरलाल विष्नोई निवासी चैती ाा थाना भोजासर के साथ गैंग बनायी तथा इस गैंग के द्वारा हमने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट,
डकैती, चोरी, नकबजनी, आगजनी, मादक पदार्थो की वारदातों को अंजाम दिया।
इस गैंग के कुख्यात सदस्यों द्वारा पुलिस थाना लोहावट, भोजासरं व बिलाड़ा में कुछ समय पहले में हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट डकैती, मारपीट व चोरी की वारदाते की है तथा इस टीम के सदस्यों द्वारा लोगों में भयकारित कर वारदातें करते है।
कार्यवाही टीम -
गैंग का मुख्य सरगना अषोक जाखड़ विष्नोई को हथियारों सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी महिला थाना श्री नरेन्द्र पूनिया नि.पु, श्री हरिसिंह राजपूरोहित उ.नि. एवम् स्पेषल टीम के प्रभारी श्री अमानाराम, श्री श्रव ाकुमार, श्री देवाराम विष्नोई, श्री झूमरराम, श्री चिमनाराम, श्री मोहनराम, श्री मदनमी ाा व थाना भोजासर के भारमलराम, अषोकुमार, भागीरथ को पुरूस्कृत करने की घोष ाा की।
गैंगवार का मुख्य सरगना गिरफ्तार, कई हथियार व राउड बरामद
आज दिनांक 27 अगस्त 2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामी ा राहुल बारहट ने बताया कि गत् दिनांे में सोषल मीडिया तमचे पर नृत्य कर 007 गु्रप नाम से वायरल विडियों के कुख्यात गैंगस्टर जो कि जोधपुर ग्रामी ा के साथ-साथ अन्य जिलों मंे भी हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, आगजनी, मादक पदार्थो के साथ जयपुर बैक डकैती में वान्छित मुलजिम में है। जिनके मुख्य सरगना अषोक जाखड़ को हथियारों सहित पकड़ सफलता प्राप्त ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले मे इन गैगस्टरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये स्वय् के निर्देषन में जिला स्तर पर एक टीम गठित की गयी जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री जस्साराम बोस, उपाधीक्षक फलोदी श्री पारस सोनी, उपाधीक्षक औसियां श्री दिनेषकुमार मी ाा, थानाधिकारी महिला थाना श्री नरेन्द्र पूनिया, थानाधिकारी बाप श्री कैलाषदान, थानाधिकारी फलोदी श्री राजीव भादू, थानाधिकारी लोहावट श्री दिलीप खदाव, थानाधिकारी भोजासर श्री हरिसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी देचू जयकिषन सोनी व जिला स्पेषल टीम प्रभारी श्री अमानाराम के साथ टीम का गठन किया गया।
इस टीम के सदस्यों द्वारा उक्त कुख्यात गैंगस्टरों के बारें में जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा इन कुख्यात गैंगस्टरों को शर ा देने तथा किसी भी प्रकार की सहायता करने वालों पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है।
इसी दौरान पुुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्पेषल टीम द्वारा आसूचना एकत्रित की गयी तथा गैंग के मुख्य सरगना को दस्तयाब करने हेतु प्रयास किये गये इसी सम्बन्ध में गैंग के मुख्य सरगना अषोक जाखड़ के सम्बन्ध में सम्र्पू ा जानकारी प्राप्त कर उनके छिपने की जगह के पर दबिष दी जाकर अषोक जाखड़ को दस्तयाब किया गया तथा उनके कब्जे से- (1) 04 हथियार -हाॅकी बट 12 बोर देषी पिस्टल-1, 315 बोर देषी पिस्टल-2, 12 बोर देषी पिस्टल-1
(2) 31 राउ ड- 7.65एम.एम., 315 बोर, 12 बोर (3) मैगजीन 9 एम.एम. (4) आर्मी का कपड़ा - केमोफाईलज फटका (ग्रुप द्वारा डांस के समय बांध रखा है) (5) राउ ड का बेल्ट
मुख्य सरगना अषोक जाखड़ जयपुर बैक डकैती में 2000 का ईनामी कुख्यात अपराधी है तथा इनके साथ-साथ उक्त कुख्यात अपराधी हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, मारपीट, चोरी, नकबजनी के साथ आगजनी में वान्छित मुलजिम है। उक्त मुलजिम को गिरफ्तार करने हेतु अन्र्तरजिला पुलिस जयपुर बैक डकैती के बाद लगी हुयी है।
गु्रप का निर्मा ा से मुख्य सरगना तक कहानी -
007 गु्रप के मुख्य सरगना अषोक जाखड़ पुत्र बाबूलाल विष्नोई निवासी केरियो की ढ़ा ाी
(रामनगर) पुलिस थाना बिलाड़ा जोधपुर ग्रामी ा ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वर्ष 2018 में जयपुर में बैक डकैती असफल प्रयास करने के बाद पुलिस द्वारा मुझे 2000 रूपये का इनामी अपराधी घोषित करने के बाद मैने अपराध करने के उद्ेष्य से अपने गुर्गे तैयार करने के लिये श्याम पूनिया पुत्र गोरधनराम जाति विष्नोई निवासी जम्भसागर भोजासर, राजूमांजू पुत्र रावलराम जाति विष्नोई निवासी जम्भेष्वर नगर लोहावट, अषोक विष्नोई पुत्र भजनलाल निवासी मुकाम नोख बीकानेर, श्रीराममांजू पुत्र पांचाराम विष्नोई निवासी लोहावट, विक्रम उर्फ विक्की बानांे पुत्र भगवानाराम विष्नोई निवासी कृष् ानगर भोजासर व राकेष पुत्र भवंरलाल विष्नोई निवासी चैती ाा थाना भोजासर के साथ गैंग बनायी तथा इस गैंग के द्वारा हमने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट,
डकैती, चोरी, नकबजनी, आगजनी, मादक पदार्थो की वारदातों को अंजाम दिया।
इस गैंग के कुख्यात सदस्यों द्वारा पुलिस थाना लोहावट, भोजासरं व बिलाड़ा में कुछ समय पहले में हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट डकैती, मारपीट व चोरी की वारदाते की है तथा इस टीम के सदस्यों द्वारा लोगों में भयकारित कर वारदातें करते है।
कार्यवाही टीम -
गैंग का मुख्य सरगना अषोक जाखड़ विष्नोई को हथियारों सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी महिला थाना श्री नरेन्द्र पूनिया नि.पु, श्री हरिसिंह राजपूरोहित उ.नि. एवम् स्पेषल टीम के प्रभारी श्री अमानाराम, श्री श्रव ाकुमार, श्री देवाराम विष्नोई, श्री झूमरराम, श्री चिमनाराम, श्री मोहनराम, श्री मदनमी ाा व थाना भोजासर के भारमलराम, अषोकुमार, भागीरथ को पुरूस्कृत करने की घोष ाा की।