राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

RSMSSB Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती 2019 का परीक्षा शेड्यूल जारी किया

RSMSSB Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती 2019 का परीक्षा शेड्यूल जारी किया
rsmssb exam date sheet released

राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने माह दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। आरएसएमएसएसबी के ने नोटिस के अनुसार दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है-

पद का नाम----------------- प्रस्तावित तिथि -----------परीक्षा का समय 
हथकरघा निरीक्षक -----------22.12.2019 (रविवार)------- प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
लवण निरीक्षक----------------22.12.2019 (रविवार)------- शाम 03:00 बजे से 05:00 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(मैक)---------23.12.2019 (सोमवार)------- प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(इले)---------23.12.2019 (सोमवार)--------दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(एसी)--------24.12.2019 (मंगलवार)------- प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(वायरमैन)----24.12.2019 (मंगलवार)--------दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक
पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-III--29.12.2019 (रविवार)--------प्रात: 11:00 बजे से 02:00 बजे तक

ई-प्रवेश पत्र के लिए जारी होगी डेट-
बोर्ड ने बताय कि इन परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। आवेदन यह भी सुनिश्चित कर लें कि बोर्ड द्वारा निकाली गई विज्ञप्तियों के अनुसार, निर्धारित पात्रता व शैक्षिक योग्यता रखते हैं।
यहां देखें नोटिफिकेशन - RSMSSB Exam Date Sheet


नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई-
बोर्ड ने साफ किया है कि नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके बावजूद भी कोई उम्मीदवार यदि नकल करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज होगा। साथ उसके भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से बैन कर दिया जाएगा जिससे कि उसका कैरियर खराब हो सकता है। बोर्ड ने यह भी सलाह दी है कि नकल कराने या पास कराने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड की किसी भी सूचना के लिए अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित सामग्री ही अधिकृत मानी जाएगी। इसलिए नवीतम जानकारी के लिए कैंडीडेट बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें।