नमित मेहता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नमित मेहता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बीकानेर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन

 बीकानेर,  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता
म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन



बीकानेर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
  कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बच्चियों को शिक्षित करने और समाज में लिंगभेद पर अंकुश लगाने की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। मेहता ने कहा कि समाज में बेटा-बेटी को लेकर बनी धारणा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में बालक-बालिका में भेद नहीं करना चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में सामाजिक, धार्मिक और सरकारी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे तो यह भेद मिटाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए ही टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया था। यह फोर्स नागरिकों को बालिका भू्रण हत्या रोकने और बच्चियों की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने में योगदान दें।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि कई लोगों की अब भी मानसिकता है कि लड़का ही वंश को बढ़ा सकता है, इसलिए देश में बड़ी संख्या में कन्या भू्रण हत्याएं होती है। लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या लगातार घट रही है। स्कूल नहीं जाने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। इन्हीं बुराइयों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स में शामिल सामाजिक संस्था, डॉक्टर, शिक्षाविद और विभिन्न विभाग के अधिकारी समाज में जागरुकता के लिए कोविड-19 की एडवाइजरी के अनुसार नुक्कड नाटक कार्यक्रम रखें तथा वॉल पेंटिंग, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जाएं। स्कूल और वार्ड स्तर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा महिलाओं का मार्गदर्शन किया जाए।
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल मंे संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं को लीगल एड, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया और कहा कि यहां पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदशीलता बरते और उन्हें समय पर राहत पहुंचाए। उन्होंने चाइल्ड हैल्प लाइन, सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सखी वन स्टाॅफ सेन्टर में स्टाॅफ की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सेन्टर के निरीक्षण के दौरान अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित मिला तो संबंधित को एक माह का वेतन नहीं मिलेगा।
’म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ -जिला कलक्टर ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में नवाचार करते हुए ’म्हारे नाम सुं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान समाज में प्रायः मकान पर पुरूष के नाम की नेमप्लेट लगाने का प्रचलन है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के नाम भी नेम प्लेट पर लिखे जाएं तो महिलाओं का आत्म विश्वास बढे़गा। देखने में यह मामूली बात है, लेकिन इसका महिलाओं पर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक इस नेम प्लेट पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए छात्राओं में लीडरशिप की भावना विकसित हो इसके लिए बालिका विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक अनुराधा सक्सेना ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की वार्षिक कार्य योजना और नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2019-2020 के लिए ब्राण्ड एम्बेसेडर के लिए प्राप्त आवेदनोें के बारे में बताया। उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में कहा कि इसका अलग से भवन बनाया जाना है। जिसके लिए 300 वर्गगज भूमि की जरूरत रहेगी। वर्तमान में यह सेन्टर पीबीएम अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा लिंग भेद आधारित गतिविधियों को रोकने, बेटियों पर होने वाली हिंसा को रोकने तथा बेटियों को शिक्षा एवं समाज में बराबर की भागीदारी दिलाने में विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में पीड़ित महिलाओं राहत देने की जानकारी देते हुए कहा कि गत् वित्तीय वर्ष में 174 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से 159 का निस्तारण कर दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 38 प्रकरणों में 23 का निस्तारण कर दिया है और शेष में कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में क्राई यूनिसेफ के जिला संयोजक अरूण बीठू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और बाल अपराध रोकथाम का संयुक्त्त एक्शन प्लान की पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने इस प्लान में किशोरी सशक्तीकरण की विभिन्न योजनाओं और जागरूकता संबंधी गतिविधियों के बारे मे चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि विशेषकर बाल-विवाह रोकथाम, भू्रण हत्या तथा कोविड-19 को शामिल कर एक्शन प्लान बनाया गया है।
इस अवसर पर युवा भारत संस्थान की महिला सदस्यों द्वारा कोविड-19 के दौरान बनाए गए कपड़े के मास्क का जिला कलक्टर को भेंट किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराडू, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमशंकर झा, सहायक निदेशक कविता स्वामी, वरिष्ठ प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, समाज सेविका डाॅ. प्रभा भार्गव, महिला सलाह केन्द्र की मंजू नागल, युवा भारत संस्थान के दिनेश पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----



गुरुवार, 23 जुलाई 2020

कोरोना का कहर:जनाना हाॅस्पिटल से माचे हटाओ, पीबीएम से यहां बेड लाओ, 2 दिन में कोविड सेंटर चालू करो: नामित मेहता डीएम

कोरोना का कहर:जनाना हाॅस्पिटल से माचे हटाओ, पीबीएम से यहां बेड लाओ, 2 दिन में कोविड सेंटर चालू करो: नामित मेहता डीएम


बीकानेर काेविड पाॅजिटिव दाे व्यक्तियों की बुधवार काे माैत हाे गई। काेविड हाॅस्पिटल में हुई इन माैताें में से एक व्यक्ति बीकानेर का और दूसरा नागाैर का था। ऐसे में बीकानेर जिले के अब तक 36 लाेगाें की इस बीमारी से जान जा चुकी है। नए राेगी रिपाेर्ट भी लगातार हाे रहे हैं, 59 नए राेगियाें के साथ अब तक 1566 पाॅजिटिव रिपाेर्ट हाे चुके हैं। हर दिन नए राेगी रिपाेर्ट हाेने के साथ ही अब काेविड बेड की जरूरत बढ़ने लगी है। माेटे अनुमान के मुताबिक, औसतन 800 एक्टिव केस हर वक्त रहने लगे हैं। इनकी संख्या और बढ़ सकती है। ऐसे में काेविड बेड, खासताैर पर हाॅस्पिटल काेविड बेड बढ़ाने की अत्यधिक जरूरत पड़ने लगी है।  जिला प्रशासन अब उस जनाना हाॅस्पिटल काे हर हाल में काेविड सेंटर के रूप में चालू करने के लिए दबाव बना रहा है, जिसे फरवरी में ही काेविड हाॅस्पिटल के रूप में चिह्नित कर लिया गया था।

पिछले पांच महीनाें में यहां कभी ऑक्सीजन पाइप लाइन की कमी ताे कभी बेड उपलब्ध नहीं हाेने की बात कहते हुए टाला जा रहा था। बुधवार काे कलेक्टर नमित मेहता ने खासताैर पर काेविड इंतजाम के लिए ही जिले के प्रमुख अधिकारियाें के साथ पीबीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें की मीटिंग बुलाई।

काेविड हालात की समीक्षा की। पहले इस हाॅस्पिटल काे चालू करने के लिए किराये के 100 माचे (खाट) रखवाए गए थे। अब इन्हें तुरंत हटाकर पीबीएम हाॅस्पिटल के बंद पड़े वार्डाें से खाली मेडिकल बेड्स शिफ्ट करने को कहा। यह भी कहा कि 100 की बजाय 300 बेड यहां लगाए जाएं। काेविड हाॅस्पिटल यानी सुपर स्पेशियलिटी विंग के भी खाली हाॅल में अतिरिक्त बेड लगाकर मरीजाें काे भर्ती करने के लिए कहा है।

इन सबके बीच काेविड हाॅस्पिटल से बुधवार काे उन राेगियाें काे वापस काेविड केयर सेंटर भेजा गया, जिनकी हालत में थाेड़ा सुधार है। मीटिंग में एडीएम एएच गाैरी, यूआईटी सेक्रेट्री मेघराजसिंह, जिला परिषद सीईईओ नरेन्द्रपालसिंह, एसडीएम रिया केजरीवाल, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग रचना भाटिया, पीबीएम हाॅस्पिटल सुपरिटेंडेंट डाॅ. माेहम्मद सलीम, सीएमएचओ डाॅ.बीएल मीणा आदि माैजूद रहे।

3 थानाें के महाकर्फ्यू पर रिव्यू, कई विकल्पाें पर विचार

परकाेटे और उसके आसपास जहां अब तक 600 से ज्यादा पाॅजिटिव राेगी रिपाेर्ट हाे चुके हैं, वहां लगाए गए महाकर्फ़्यू काे हटाने की मांग जाेर पकड़ रही है। इस बीच जिला प्रशासन ने भी रिव्यू करना शुरू कर दिया है। अगले दाे-तीन दिनाें में कई विकल्पाें पर विचार हाेगा। इन विकल्पाें में कर्फ्यू में ढील देना, दुकानाें काे ऑड-ईवन या दूसरे फार्मूलाें से खाेलना, दुकानाें के आगे बेरिकेडिंग-दूरी तय करने के लिए सर्किल बनाना, दुकानें खाेलने-बंद करने के समय काे अपेक्षाकृत कम रखना आदि शामिल हैं। इन पर विचार के बीच ही प्रशासन कई व्यापारिक संगठनाें के प्रतिनिधियाें से भी बातचीत करेगा।



जयपुर से आए डाॅ.देवेन्द्र साैंधी, समन्वय करेंगे, फीडबैक देंगे

:बीकानेर के काेविड के हालात के मद्देनजर प्रशासन काे सहयाेग करने के लिए जयपुर से डाॅ.देवेन्द्र साैंधी काे भेजा गया है। डाॅ. साैंधी स्वास्थ्य, मेडिकल के बीच समन्वय करेंगे। जांच-उपचार से जुड़ी जरूरताें का फीडबैक तैयार कर प्रशासन काे देंगे।

दुखद: बड़े भाई की पहले काेविड से माैत हुई, एक भाई अभी आईसीयू में

काेविड हाॅस्पिटल में अव्यवस्थाओं-नजअंदाजी की आए दिन आ रही शिकायताें के बीच ही बुधवार काे एक बार फिर यह आराेप लगा है कि ऑक्सीजन खत्म हाे गई और समय पर चालू नहीं हाेने से आईसीयू में भर्ती व्यक्ति की माैत हाे गई। मुरलीधर व्यास नगर निवासी राधेश्याम स्वामी के पुत्र विमल स्वामी का आराेप है कि आईसीयू में भर्ती पिताजी की हालत बिगड़ने लगी।

पाॅजिटिव हाेने की वजह से इसी हाॅस्पिटल में भर्ती रहे युवक का कहना है, देखा ताे ऑक्सीजन बंद हाे चुकी थी। मुंह पर मास्क लगा हाेने से खुद बाहर की हवा से श्वांस नहीं ले पा रहे थे। हमने बार-बार पुकारा ताे गार्ड्स ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया। देर तक ऑक्सीजन चालू नहीं हाे पाई और तड़पते हुए प्राण त्याग दिए। दूसरी ओर कलेक्टर नमित मेहता का कहना है, यह शिकायत सामने आई है। मामले की पूरी जांच करवाएंगे।

काेई दाेषी हुआ ताे कार्रवाई हाेगी। गाैरतलब है कि काेविड हाॅस्पिटल में पहले भी नजरअंदाजी की शिकायतें सामने आती रही हैं। एक व्यक्ति टाॅयलेट में गिर गया। पास ही भर्ती 14 साल की पाॅजिटिव बेटी पुकारती रही। पाैन घंटे तक काेई उठाने नहीं गया था। इस बीच उसकी टाॅयलेट में ही माैत हाे गई। इस मामले में भी जांच के आदेश दिए गए थे। रिपाेर्ट भी दी गई।

रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत* *जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत*

*जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना में जिला प्रशासन ने जो धरातल पर कार्य कर आमजन से वाह वाही लूटी है तो इसके पीछे एक किरदार है नमित मेहता।।जिला कलेक्टर जेसलमेर।।वर्त्तमान में जेसलमेर का हर व्यक्ति मेहता की कार्यशैली का मुरीद है। प्रशासनिक कार्यकुशलता के साथ मानवीय संवेदनाएं उनके कूट कूट कर भरी है।।लॉक डाउन की स्थति में जेसलमेर के छात्र छात्राओं को कोटा से लाने का मामला हो या प्रवासियों को उनके गृह स्थान भेजने का कुशल प्रबंधन का परिचय दिया।।ऐसे ही रविवार को एक व्यक्ति जिला कलेक्टर के पास पहुंचता है तथा उनकी बेटी जो जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही है को जेसलमेर लाने के लिए स्वीकृति का निवेदन किया।जिला कलेक्टर ने एक क्षण लगाए बिना बच्ची के पिता को स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरू कर एक घण्टे में परमिशन दे दी।।बात कर रहे कि जैसलमेर के व्यवसायी सोनी मदन  लायचा की।। सोनी मदन लायचा की बेटी गायत्री सोनी लायचा जयपुर में यू पी एस सी की तैयारी कर रही है।पिछले छह माह से जेसलमेर नहीं आई।।आईएएस की तैयारी कर रही गायत्री पिछले माह मार्च में जेसलमेर आना चाहती थी मगर इसी बीच लॉक डाउन लग जाने से घर वापसी नही हो पाई।।गायत्री के माता पिता ने खूब धैर्य रखा।।लेकिन जैसे लॉक डाउन 3 की घोषण हुई उनका और बेटी का धैर्य जवाब देने लग गया।।बेटी को जयपुर से लाना बड़ी चिंता का कारण बन गया।।फिर सोनी मदन लायचा ने इधर उधर प्रयास किये की बेटी को लाने की परमिशन मिल जाये मगर निराशा हाथ लगी। किसी व्यक्ति से सलाह मशविरा किया तो सोनी मदन लायचा को बिना किसी सिफारिश के सीधे जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलने का सुझाव दिया।।रविवार  को साधारण पेज पर अर्जी लिख मदन लाल जिला कलेक्टर से मिले।वस्तु स्थति बताई।।जिला कलेक्टर ने जैसाण की बेटी की घर वापसी चंद क्षणों में तय कर मदन लाल को जयपुर जाकर बेटी को लाने की परमिशन देकर मानवता का परिचय दिया।मदन लाल की खुशी का कोई ठिकाना नही।।कलेक्टर को दुआएं देते हुए रविवार शाम को बेटी गायत्री सोनी लायचा को घर लाने के लिए जयपुर रवाना हो रहे।।जिला कलेक्टर ने मदन लाल को जयपुर से बेटी के आने पर लॉक डाउन की पालना,स्क्रीनिंग और होम आइसोलेशन की हिदायतें दी।।


मेरे लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता देवदूत से कम नहीं।।मेरी बेटी जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जे।पिछले डेढ़ माह के लॉक डाउन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।बेटी को जेसलमेर लाना था।परमिशन चाहिए थी।जिला कलेक्टर ने बिना कोई समय गंवाए परमिशन दे दी।।कलेक्टर साब ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया वो बहुत कम अद्धिकारियो में होता।।सलाम करता हूँ ऐसे कर्मवीर अधिकारी को। मदन लाल लायचा जैसलमेर 

शनिवार, 28 मार्च 2020

जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता



जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता ने,*



*चन्दन सिंह भाटी*


जैसलमेर जैसलमेर जिला कलेक्टर ने नमित मेहता आज फिर उन ग्यारह लोगो के लिए भगवन का अवतार बन कर सामने आये जिनको खेत के मालिक ने मजदूरी से निकाल कर बेसहारा मोहनगढ़ छोड़ गया ,ने मेहता ने एक बार फिर मानवीय संवेदना के साथ कर्तव्य परायणता का परिचय दिया ,मोहनगढ़ क्षेत्र के किसी खेत मालिक के वहां उत्तराखंड के ग्यारह जने जिसमे चार पुरुष ,छह महिलाए खेत पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे ,ये लोग यहाँ लम्बे समय से मजदूरी करते थे ,कोरोना वायरस सके चलते लॉक डाउन के दौरान आज खेत मालिक ने इन्हे मजदूरी से निकाल ट्रेक्टर ट्रॉली में बिठाकर मोहनगढ़ बेसहारा छोड़ गए ,इनके एक मासूम बच्चा भी हैं ,ये लोग सुबह से भूखे प्यासे थे कोई मददगार इन्हे नसीब नहीं हुआ ,इन्होने अपने परिचित को उत्तराखंड मदद के लिए गुहार की ,उत्तराखंड के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को मदद की गुहार की।उपाध्याय ने नमित मेहता से इस संबंध में मदद के लिए बात की।वही अलवर से प्रदीप पंचोली ने भी इस मामले में सहयोग का आग्रह किया।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायण दिखाते हुए पीड़ितों को मोहनगढ़ में चिन्हित किया।तथा उनके लिए खाने और रहने का तुरंत प्रभाव से वतावस्था की।।इन लोगो ने जिला कलेक्टर को भगवान का दूत बताते हुए जमकर तारीफ की।कलेक्टर को दुआएं दी।।जिला कलेक्टर नमित मेहता की मानवीय संवेदनाओं से भरी कार्यशैली का शुक्रगुजार किया।।इधर उत्तराखण्ड के किशोर उपाध्याय ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर जिला कलेक्टर नमित मेहता का तत्काल पीड़ितों को राहत देने का आभार जताया।।उपाध्याय ने धर्मेंद्र राठौड़,सुनील दत्तात्रेय,प्रदीप पंचोली,चन्दन सिंह भाटी का भी आभार जताया।।

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

जैसलमेर नमित मेहता का ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने किया अभिनन्दन*

जैसलमेर  नमित मेहता का ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने किया अभिनन्दन*

*सकारात्मक सहयोग से कार्य करने का होंसला बढ़ता है।।मेहता।।*






जैसलमेर राज्यपाल से गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता का जैसलमेर लौटने पर मंगलवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर टीम द्वारा अभिनन्दन किया गया।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश ग़ज़्ज़ा,भँवर सिंह साधना,मनोज आर भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,गणपत सिंह सोलंकी,नवीन वाधवानी,प्रदीप गौड़,प्रदीप सिंह भाटी,मोहित वासु,पवन पंवार,सहित ग्रुप के सदस्यो ने नमित मेहता का साफा पहना,शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि आप लोगो के सकारात्मक सहयोग से कार्य करने का हौसला बढ़ता है।।उन्होंने भावुक होकर कहा कि आप लोगो ने जो मान सम्मान दिया उससे मेरा दायित्व और बढ़ जाताहै जेसलमेर के बिकास के प्रति।।सभी सदस्यो ने जिला कलेक्टर का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।।

रविवार, 26 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता राज्यस्तर पर हुए सम्मानित, राज्यपाल ने प्रदान किया योग्यता प्रमाण पत्र

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता राज्यस्तर पर हुए सम्मानित,

राज्यपाल ने प्रदान किया योग्यता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 26 जनवरी/उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया।

जिला कलक्टर को राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त होने पर जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं आदि ने बधाई दी है और कहा है कि उनके कार्यकाल में जैसलमेर जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं ऎतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान*

*गणतंत्र दिवस पर जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मिलेगा योग्यता प्रमाण पत्र*

जैसलमेर, 25 जनवरी/जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 9.30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नमित मेहता को जैसलमेर जिला कलक्टर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, आपदा सहायता कार्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज येाजनाओं, टिड्डी नियंत्रण सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियों का ग्राफ दिखाया है।

मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान मरु महोत्सव, वायुशक्ति तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराया। स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य के लिए रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय द्वारा मेहता को प्रतिष्ठित पदक ‘फोर स्ट्रेन्थनिंग मिलिटरी काऑपरेशन’ भी दिया गया।

जिला कलक्टर मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान जैसलमेर विकास और जन  कल्याण के लिए कई नवाचारों का बेहतरीन प्रभाव दर्शाया। इनमें वित्तीय समावेशन के लिए ‘समृद्ध जैसाण’, लोक स्वास्थ्य रक्षा के लिए ‘स्वस्थ जैसाण’ तथा विद्यालयी बच्चों की सेहत रक्षा के लिए ‘जलसुधा अभियान’ जैसे कई नवाचार प्रमुख हैं।

---000---



सोमवार, 13 जनवरी 2020

जैसलमेर जज़्बा और ऊर्जा हो तो नमित मेहता जैसी,ये थकता नहीं रुकता नहीं कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी

 जैसलमेर जज़्बा और ऊर्जा हो तो नमित मेहता जैसी,ये थकता नहीं रुकता नहीं

 कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी 

 जैसलमेर एक साल भर में जिला कलेक्टर के रूप में नमित मेहता ने जैसलमेर को विकास में जो नई ऊंचाइयां दी है वो बहुत कम देखने को मिलती है।।सभी अधिकारी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है ।।मगर नमित मेहता का बेस्ट अभी आना बाकी है।।मेहता जिस ज़ज़्बे और ऊर्जा के साथ जैसलमेर के विकास के लिए मेहनत कर रहे है वो अद्भुत है।।जिला कलेक्टर के रूप में नवाचार अक्सर करते है।।सभी विभागों की मॉनिटरिंग इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।।ये एक अधिकारी करता ही है।।मगर नमित मेहता ने जेसलमेर के सौन्दर्यकरण और ऐतिहासिक  मूल स्वरूप बहाल करने के लिए जो प्रयास किये वो बहुत कम देखने को मिलते है।।गड़ीसर झील के विकास को लेकर कभी कोई अधिकारी इतना क्रेजी नही हुआ जितना मेहता।।इन्होंने तत्कालीन आयुक्त के साथ मिलकर गड़ीसर तालाब को विश्व स्तरीय रूप देने का जो सपना देखा वो अब जल्द हकीकत में तब्दील होने वाला है।।गड़ीसर पाल पर वाकिंग ट्रेक बनाना जब शुरू किया तो थोड़ा बहुत विबाद हुआ।।मामला कोर्ट तक पहुंच गया स्थगन आदेश आ गया।मगर एक कलेक्टर के रूप में मेहता ने धैर्य और विश्वास नही खोया।।संघर्ष के बाद स्थगन हटा।।उसी जोश ,उत्साह और ज़ज़्बे के साथ गड़ीसर को संवारने में जुट गए।।इसके परिणाम जब आएंगे तब जेसलमेर नमित मेहता पर गर्व करेगा यह मेरा विश्वास है। गड़ीसर ही क्यों यूनियन चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक मेट्रो सिटी तर्ज पर सड़क बिकास और सौन्दर्यकरण का कार्य लोग याद रखेंगे इसे मूर्त रूप दिया है जब यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेगा नए जेसलमेर के दर्शन होंगे।।जेसलमेर शहर के सौन्दर्यकरण बहाल करने के लिए अतिक्रमण अभियान का आगाज़ भी हो रहा है। हनुमान सर्किल,गांधी चौक,गोपा चौक,किला पार्किंग,किला,गड़ीसर ,तक अतिक्रमण हटेंगे।।मेहता का जज्बा युवा वर्ग के लिए मोटिवेशन का कार्य कर रहा है।।सम सेंड ड्यून ,मूलसगर से अतिक्रमण बड़े पैमाने पर हटाने का कार्य किया,।पिछले दो तीन दिन की उनकी दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर डाले तो लगता है ये बंदा आराम कब करता है।।पूरे राज्य में शिशु मृत्यु को लेकर बवाल मचा था।।इन्होंने अपने शिशु रोग वार्ड का सुधार किस कदर खुद की देखरेख में किया यह बताने की आवश्यकता नही।रात आठ बजे शराब की दुकानों पर छापेमारी हो या आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिशुओं को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण या शहर में लम्बे समय से चल रहे झोला छाप चिकित्सको पर प्रभावी कार्यवाही,जवाहर अस्पताल जिसमे सुधार को लेकर सब खफ गए मगर नही हुआ यह कारनामा मेहता ने कर दिखाया आज जवाहर अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर है। शहर की वाटिकाओं और सार्वजनिक पार्कों का विकास सबके सामने है।।जिस ऊर्जा के साथ जेसलमेर के लिए मेहता कर रहे है उसके परिणाम जल्द जनता के सामने होंगे।।अभी भी मरु महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए नए नए आईडिया निकाल रहे।।पिछली बार हेरिटेज वाक और पांच हजार जेसलमेर वासियो द्वारा साफा बांध इतिहास रचा था तो इस बार लेजर साउंड और खुहड़ी के धोरों पर खास प्रस्तुतियां लेकर आएंगे साथ ही पोकरण में मरु महोत्सव को नया आगाज़ मिलेगा।।एक कलेक्टर के रूप में मेहता जितने अच्छे है एक इंसान के रूप में भी बेहतर है।सदैव हंसते मिलेंगे। चेहरे पर कभी शिकन नही।प्रतिदिन परिवादियों से भी मिलते है।।उनको हाथों हाथ परिणाम देने का प्रयास रहता है।।बहुत सारे कार्य जेसलमेर के विकास के लिए हाथ मे लिए है।।इनकी ऊर्जा और उत्साह को देख ईर्ष्या होती है।।सलाम है नमित मेहता के ज़ज़्बे को।*

रविवार, 12 जनवरी 2020

जैसलमेर - गड़सीसर का वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप पर्यटन विकास किया जाएगा,

जैसलमेर - गड़सीसर का वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप पर्यटन विकास किया जाएगा,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया अवलोकन, नगर परिषद को दिए निर्देश,अतिक्रमण हटाएं, पॉथ वे और सौन्दर्यीकरण को मूर्त रूप दें




जैसलमेर, 12 जनवरी/जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल गड़सीसर के विकास और सौन्दर्यीकरण की दिशा में आने वाला समय कायाकल्प करने वाला सिद्ध होगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा विशेष योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। गड़सीसर को आधुनिक पर्यटन विकास की धाराओं के अनुकूल बनाने का यह प्रयास बहुत जल्द ही आरंभ होगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को गड़सीसर क्षेत्र का दौरा करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को इस बारे में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं अन्य अधिकारियाें ने गड़सीसर विकास एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित मानचित्रों और प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्थान उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गड़सीसर विकास एवं सुन्दरीकरण की योजनाओंं का जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाए और हरेक कार्य में तकनीकि पक्षों के अनुरूप बेहतरी का ध्यान रखा जाए ताकि यादगार विकास सामने आ सके। देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए अच्छा भ्रमण व विहार क्षेत्र विकसित हो। इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुख-सुविधाओं एवं सुकून का ध्यान रखा जाए।

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से कहा कि गड़सीसर क्षेत्र में चिह्नित अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्यवाही करें। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए स्वैच्छिक रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए दो-तीन दिन का समय दें  और इसके बाद अतिक्रमणों से गड़सीसर को मुक्त करने की ठोस कार्यवाही अमल में लाएं। इस कार्य के लिए पुलिस व प्रशासन पूरा सहयोग देगा।

जिला कलक्टर ने गड़सीसर के परिधि क्षेत्र में सुव्यवस्थित वॉकिंग पाथ वे बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि कम से कम 30 फीट चौड़ा ट्रैक हो तथा इसके सिरों पर कलात्मक छतरियां स्थापित की जाएं। इसके लिए वैज्ञानिक रीति से योजनाबद्ध कार्य किया जाए।

जिला कलक्टर ने पार्किंग स्थल को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और अव्यवस्थित पार्किंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वाहनों की वहीं पार्किंग हों जहाँ पार्किंग स्थल निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि गड़सीसर का विकास और सौन्दर्यीकरण इस हिसाब से किया जाए कि यह जैसलमेर के अत्याधुनिक विकसित पर्यटन केन्द्र के रूप में सामने आए। इसके लिए वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा सभी संभव योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए कि गड़सीसर में जल पहुंच मार्गों को व्यवस्थित रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध सामने न आए।

---000---

पांचवीं व आठवीं बोर्ड आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक होगा संभव

जैसलमेर, 12 जनवरी/पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड के आवेदनों में त्रुटि सुधार का कार्य 15 जनवरी तक हो सकेगा। डाईट उप प्रधानाचार्य महेश बिस्सा के अनुसार पंजीयक (शिक्षा विभागीय परीक्षाएं) द्वारा आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 15 जनवरी तय की गई है। आवेदन में रह गईं त्रुटि पर लाल पेन से गोला कर मय आवश्यक दस्तावेज के संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना चाहिए। सीबीओ द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर त्रुटि सुधार करते ही अपेक्षित सुधार विद्यालय की लॉगिन में प्रर्दशित हो जाएगा, जिसका प्रिंट विद्यालय में संधारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक आवेदन करने से वंचित विद्यालय भी इस तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।

---000---

जैसलमेर - जिले की सभी स्कूलों के खुलने का समय हो गया है अब प्रातः 10 बजे

जैसलमेर, 12 जनवरी/जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय(निजी) एवं समस्त केन्द्रीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। इस निर्धारित समय से पूर्व कोई भी विद्यालय अपने विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलवा नहीं सकता।

इस आशय का आदेश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास ने जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस आदेश की अवहेलना करने पर दोषी विद्यालय की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

---000---

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक , अधिकारियों को दिए खास निर्देश,

जैसलमेर,  जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक ,

अधिकारियों को दिए खास निर्देश,

शिकायतों व समस्याओं संबंधित लम्बित मामलों का जल्द करें निर्णायक निस्तारण

जैसलमेर, 2 दिसम्बर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की और त्वरित कार्य सम्पादन को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस को लेकर विभागीय गतिविधियों पर संक्षिप्त नोट तैयार कर जल्द से जल्द जिला कलक्ट्री में प्रस्तुत करने, सम्पर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निर्णायक निस्तारण, निस्तारित शिकायतों/समस्याओं की सेंपल चेकिंग करने,  बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराने तथा शेष कार्यों को पूर्ण करने, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीस्तर पर जन सुनवाई में सामने आए प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने आदि के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने लम्बित प्रकरणों और बजट घोषणाओं तथा जिले की समसामयिक स्थितियों एवं ज्वलन्त मुद्दों के बारे में विभागवार चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि लम्बित मामलों के निस्तारण की गति तेज करें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल, उपायुक्त(उप निवेशन) देवाराम सुथार, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इन सभी ने अपने-अपने विभाग की प्रगति, गतिविधियों और उपलब्धियों पर जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री मंगलवार को लेंगे बैठक

बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 3 दिसम्बर, मंगलवार को शाम 4.30 बजे कलक्ट्री सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

---000---

रविवार, 13 अक्टूबर 2019

जैसलमेर हाकिम का देशी अंदाज़ लुभा रहा है सीमावर्ती लोगो को* *देशी अंदाज़ में नमित मेहता अपनेपन से रात्रि चौपाल में निपटाते है समस्याएं।*

जैसलमेर हाकिम का देशी अंदाज़ लुभा रहा है सीमावर्ती लोगो को*

*देशी अंदाज़ में नमित मेहता अपनेपन से रात्रि चौपाल में निपटाते है समस्याएं।*

जैसलमेर भारत पाक सरहद पर बसे सरहदी जिले जेसलमेर के सेकड़ो सीमावर्ती गांवो में सरकारी अफसर नही पहुंचे जिसके चलते ये सेकड़ो गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।।जैसलमेर के युवा ,ऊर्जावान और उत्साही हाकिम (जिला कलेक्टर) पाक सीमाओं से सट्टे गांवो में पहली बार पहुंचे।।गांवो की समस्याओं को रात्रि चौपाल के माध्यम से समाधान के लिए।।शनिवार को राजकीय अवकाश के बावजूद अपने साथी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा के साथ सरहदी गांव बाहला, मदासर,भोरेवाल, टावरी वाल जैसे निर्जन धोरों के बीच बसे गांवो में जनसमस्याओं को सुनने पहुंचे।।ये गांव जिला मुख्यालय से 250 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान से दस किलोमीटर के दायरे में आते है।इन गांवो में आज तक कभी कोई जिला कलेक्टर नहीं पहुंचा।।पहली बार अपने बीच हाकिम को पाकर लोग निहाल हो उठे।।अब तक उपेक्षित चल रहे इन गांवो को हाकिम के पहुंचने मात्र से आशा की किरण दिखाई दी।।यही वजह है कि सरहदी गांवो के लोगो ने दिल खोलकर हाकिम और सीईओ का स्वागत किया।।जब चौपाले जमी तो लोगो की समस्याओं का पिटारा भी खुला।हाकिम भी आश्चर्यचकित थे कि आज भी ये गांव मूलभूत सुविधाओं बिजली,पानी ,सड़क से भी वंचित है। स्वास्थ्य केंद्र है तो चिकित्सक ,या सहायक स्टाफ नही है।समय की मार के साथ ये सरकारी भवन उजाड़ हो गए। पीने को पानी तक नसीब नही।।बिजली की व्यवस्था नहीं। चलने को सड़क नहीं। लोगो ने अपना दुखड़ा हाकिम को सुनाया तो हाकिम ने भी अपणायत दिखाते हुए ग्रामीणों के बीच बैठ कर उन्हें न केवल सुना बल्कि हाथों हाथ समस्याओं के समाधान के निर्देश अधीनस्थ अद्धिकारियो को समय की पाबंदी के साथ दिए।।जिला कलेक्टर की सह्रदयता और देशी अंदाज़ से ग्रामीण प्रभावित हुए।अपनी मायड़ भाषा मे हाकिम को बोलते सुन बुजुर्ग महिलाओ ने उन पर न केवल स्नेह लुटाया बल्कि उन्हें जुग जग जीने की आशीष भी दी।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सरहदी गांवो के विकास को लेकर गम्भीरता दिखाई।।कई कार्य हाथों हाथ स्वीकृत किये।।हाकिम नमित मेहता ने सबसे पहले ग्राम बाहला के जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्या को सुना। यहां सरपंच श्रीमती जमला, समाजसेवी कादर बक्स एवं अन्य ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक की व्यवस्था करने, खालों की मरम्मत करवाने, विद्युत ट्रांसफर्मर लगाने, पानी डिग्गी को ट्यूबवेल से जोडकर विद्युतीकरण कराने, नहरों की मिट्टी की सफाई कराने के संबंध में मांग पत्र दिया।
सप्ताह में दो दिन मिलेगी चिकित्सक व्यवस्था
      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सप्ताह में दो दिन चिकित्सक भेजकर लोगों के उपचार की व्यवस्था, दो दिन पशु चिकित्सक भेजकर पशुओं के उपचार कराने के निर्देश दिये।
नहरों की सफाई करावें
      जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता नहर परियोजना को शीघ्र ही नहर की मिट्टी की सफाई कराने के साथ ही बाहला क्षेत्र में बारी का पानी 14 अक्टूबर से चालू करने के निर्देश दिये। वहीं नहरों की मरम्मत भी कराने के निर्देश दिये।
बाहला में दो ट्रांसफॉर्मर लगेंगे
      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर अधीक्षण अभियता को विद्युत सप्लाई सुचारु के लिए दो ट्रांसफॉर्मर लगाने और क्षेत्र की 80-90 ढाणियों को सोलर प्लेट से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
     
खालों की मरम्मत महानरेगा में प्रस्ताव लेवें
      ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी के साथ ही ग्राम पंचायत को महानरेगा व पंचायत से अधिक से अधिक खालों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिये।
सोलर बेसविद्युत की स्वीकृति करावें
      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर बाहला सीडब्ल्यूआर पर बीएडीपी से सोलर बेस विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति प्राथमिकता से स्वीकृत कराने का विश्वास दिलाया। वहीं जलदाय विभाग के अभियंता को ढाणियों में पानी आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिये।
पानी वितरिका टेल से बाहला तक डामर सड़क बनेगी
      हाकिम को पाली वितरिका टेल से बाहला तक 10 किलोमीटर डामर सड़क का कार्य कराने की मांग की। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण अभियंता ने बताया कि बीएडीपी में 6 किलोमीटर डामर सड़क के आदेश जारी कर दिये है एवं तीन-चार दिन में कार्य चालू कर दिया जायेगा। जिला कलक्टर ने शेष 4 किलोमीटर डामर सड़क के प्रस्ताव बीएडीपी के प्लान में लेने के निर्देश दिये।
      जिला कलक्टर ने भारेवाला में जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। यहां सरपंच श्रीमती कमला देवी, पूर्व सरपंच जीवण खां ने किसानों को खेती के लिए टेल तक पानी बारी का नहीं मिलने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारी से जानकारी ली व बारीबंदी का पानी पूरा देने के निर्देश दिये। वहीं खालों की मरम्मत कराने की बात कही। यहां पर विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी विषय का अध्यापक लगाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने दो अध्यापक लगाने का विश्वास दिलाया।
      जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा किये कार्यों की जांच की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को वित्तीय वर्ष में कार्यों की ऑडिट जांच कराने के निर्देश दिये।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता* *जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता*

*जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*



*जैसलमेर जिले फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगता का आज समापन समारोह जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य,आयुक्त पवन कुमार सुथार की अध्यक्षता,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के विशिष्ट आतिथ्य में पूनम स्टेडियम में आयोजित किया गया।फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैत्यनराज सिंह ,सरंक्षक नखत सिंह भाटी अतिथि के रूप में मौजूद थे।।इससे पहले आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच बी आर संस् और हमीरा क्लब के बीच खेला गया।।इस रोमांचक मैच में बी आर संस एक ज़ीरो से विजेता रही।।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि खेल और मैदान के विकास के लिए वो सदैव ततपर रहेंगे।।उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में खेलों के विकास को प्राथमिकता रहेगी।।उन्होंने खेल जगत में अपना योगदान दे रहे लोगो को आह्वान किया कि आप खेलों के विकास के कार्यों के प्रस्ताव दे।।।मेहता ने कहा कि आयोजको ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आययोजन किया बधाई के पात्र है।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने,सिंथेटिक ट्रेक लगाने और प्याऊ निर्माण की जो बात कही है वो शीघ्र अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान से विकसित कर लिया जाएगा।।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त पवन कुमार सुथार ने कहा कि नगर परिषद खेलों के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देगी।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने ,सिंथेटिक ट्रेक के लिए जल्द कागज़ी कार्यवाही कर अमल में लाई जाएगी।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि चालीस सालों से जिले में फुटबॉल खेला जा रहा है मगर संघ इसी साल अधिकृत हुआ जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने खेलों मेंप्रशासनिक सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल अकेडमी जेसलमेर में हो इसके लिए मानवेन्द्र सिंह प्रयासरत है।।फुटबॉल संघ अध्यक्ष चैतन्य राज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए संघ ने अपनी कार्य योजना तैयार की है।पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि जिले का एकमात्र पूनम स्टेडियम के विकास के लिए प्रशासनिक अमले को सहयोग करना चाहिए ताकि खेलों के इस युग मे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।।उन्होंने फुटबॉल संघ के अल्प समय मे किये प्रयासों की सराहना की। समाजसेवी संघ के सरंक्षक नखत सिंह भाटी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए वो सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के सतत प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि चयनित टीम 11 जनवरी से दौसा में शुरू हो रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेनी जाएगी।।समारोह का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी नेकहा कि फुटबॉल के विकास के लिए मानवेन्द्र सिंह ने जेसलमेर में अकेडमी का सपना देखा है जिसे पूरा करने के लिए पूरी टीम अपने सार्थक प्रयास कर रहे है।।उन्होंने कहा कि युथ आइकॉन आईएएस नमित मेहता खुद खिलाड़ी है।उनके रहते खेलों का विकास अपेक्षित है।।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विजेता और उवविजेता टीमो को ट्रॉफी भेंट की गई।तो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।।प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर खुमान सिंह को युवराज चैतन्यराज सिंह की और से अतिथियों ने सम्मानित किया।साथ ही टूर्नामेंट में बेस्ट स्टॉपर सवाई सिंह,गोलकीपर राजेन्द्र सिंह और मैन ऑफ दी मैच अशोक चांदी,रेफरी पुष्पेंद्र सिंह,सोहनपाल सिंह,पंकज  को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहयोगी रहे कार्यकर्ताओ को भी अतिथियों द्वारा समानित किया।

ये रहे उपस्थित

संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत कुमार,नरपत चौधरी, जितेंद्र कुमार खत्री ,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र चुरा,विनोद वर्मा,अल्लाउदीन खान,प्रेम सिंह मिलन,खुमान सिंह,राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,महावीर सिंह चौहान,चैनाराम,गुलाब सिंह,इमरान खान सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

फुटबॉल संघ द्वारा सभी अतिथियों का साफा माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।।संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान और संघ उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा ने आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।। कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।