झालरापाटन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झालरापाटन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

LIVE:झालरापाटन। झालरापाटन के चुनाव परिणाम पर टिकी सभी की निगाहें

LIVE:झालरापाटन। झालरापाटन के चुनाव परिणाम पर टिकी सभी की निगाहें

राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे एंटी-इनकंबेंसी से जूझ रही हैं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही इस बार भी राजस्‍थान की ‘महारानी’ झालरापटन से ही चुनाव मैदान में हैं। झालरापाटन सीट राजस्‍थान के झालावाड़ जिले में आता है। विशेषज्ञों की मानें तो वसुंधरा लिए इस बार का मुकाबला पिछले चुनाव की तुलना में ज्‍यादा कठिन रहने के आसार हैं। वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने वसुंधरा के खिलाफ युवा मीनाक्षी चंद्रावत को मैदान में उतारा था। लेकिन, इस बार कांग्रेस ने उनके खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को उतारा है। ऐसे में झालरापाटन के चुनाव परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हैं। 

Image may contain: 2 people, people smiling

वसुंधरा राजे ने वर्ष 2013 में 63% मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्‍याशी पर आसान जीत दर्ज की थी। उस वक्‍त झालरापाटन में कुल 2,28,977 रिजस्‍टर्ड मतदाता थे। वसुंधरा को कुल 1,14,384 मत हासिल हुआ था। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी मीनाक्षी चंद्रावत को कुल 53,488 मत मिले थे। इन दोनों प्रत्‍याशियों के बाद सबसे ज्‍यादा वोट NOTA (2.06 फीसद) को मिला था।