अमरदीन फ़क़ीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अमरदीन फ़क़ीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

दीपावली पूर्व जैंसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर की अनुकरणीय पहल सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान का आगाज़

दीपावली पूर्व जैंसलमेर प्रधान  अमरदीन फ़क़ीर की अनुकरणीय पहल सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान का आगाज़ 




जैसलमेर जैसलमेर के युथ आइकॉन और समिति के प्रधान अमरदीन  फ़क़ीर ने अनुकरणीय आगाज़ क्र सोमवार प्रातः ग्राम पंचायत चांदन  से स्वच्छता अभियान का आगाज़ किया ,स्वच्छता अभियान इसी के साथ जैसलमेर पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में आरम्भ हो गया ,अमरदीन फ़क़ीर ने इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतो को विशेष बजट भी दिया ,जिससे ग्राम पंचायतो का सौन्दर्यकरण होगा साथ ही ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कर हरित क्रांति का भी आगाज़ होगा ,प्रधान ने सोमवार सवेरे चांदन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों और समिति अधिकारियो के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का आगाज़ किया ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा की हमारा  स्वच्छ और  लिए सतत प्रयास  हैं ,गाँवो में प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण बंद होना जरुरी हैं ,गाँवो को शहरी संस्कृति से दुरी बनाये रखनी होगी ,गांव हमारा साफ सुथरा और हरा भरा हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे ,इसके लिए ग्रामीणों को ही आगे आना होगा ,उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से ही खुशहाली आएगी। परिवेश स्वच्छ रहेगा तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा। प्रधान ने खुद सोमवार को सफाई अभियान चलाया। घंटों पसीना बहाकर गांव की गलियों व सम्पर्क मार्ग की सफाई की। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।विकास अधिकारी हीराराम कलबी सहित ग्राम पंचायत के कार्मिकों  स्वच्छता  शिरकत की।