जैसलमेर, जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ हो बेहतर ढंग से - जिला कलक्टर शर्मा
पेयजल, विद्युत एवं सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान
रामदेवरा में आयोजित मेला बैठक में हुई मेला व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा
सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला आगामी 03 सितम्बर से प्रारम्भ होगा
जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पष्चिमी राजस्थान के माने जाने वाले कुम्भ बाबा रामदेवरा मेला -2016 आगामी 3 सितम्बर से रामदेवरा में प्रारंभ होने वाले मेला व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएँ जुटा लें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चैबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें।
जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की प्रथम समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह ,तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारीगण, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, वार्डपंच और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बेहतर हो सफाई व्यवस्था
जिला कलक्टर ने सरपंच एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अभी से ही सफाई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर लें एवं इसके लिये जितने सफाई कर्मचारियों की जरुरत हो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करलें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आने वाले मेलार्थियों को लगना चाहिए कि मेले में सफाई व्यवस्था अच्छी हैं। उन्होंने जोनवार सफाई के ठेके देकर उसकी बेहतरीन ढंग से प्रभावी माॅनेटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने गत वर्ष की तुलना में इस बार दुगने सफाई कर्मचारी लगाने के निदेष दिए। उन्होंने धर्मषालाओं और होटल वालों द्वारा सीवरेज लाईन की जो व्यवस्था की गई हैं उसकी जांच करने के निर्देष दिए एवं व्यवस्था सुचारु ढंग से बनाए रखें।
श्रृद्धालुओं के लिए पानी की हो समुचित व्यवस्था
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से ही बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करलें ताकि मेलार्थियों को पानी की कमी से झूझना नहीं पड़ें। उन्होंने हिदायत दी कि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने नलकूपों से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करने के निर्देष दिए।
मेले में तैराकों की हो समुचित व्यवस्था
उन्होंने भादवा मेले के दौरान पवित्र रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियो की सुविधा के लिए कुषल तैराकों की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।
मेडिकल के हो पुख्ता प्रबंध
जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के उपचार के लिए सभी प्रकार चिकित्सा व्यवस्थाएँ समय पर जुटालें एवं जितनी भी दवाईयों की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करलें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया।
उन्होंने बैठक के दौरान सी.एम.एच.ओ को निर्देेष दिये कि वे मेला प्रारंभ होेने से पूर्व मेले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की आवष्यक जाँच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की पुख्ता व्यवस्था करलें। यह भी सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री वितरित नहीं हो।
अवैध व ओवरलोडिंग वाहनों पर कसें नकेल
जिला कलक्टर ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देेश दिए कि वे ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ तैनात कर चैकिंग की व्यवस्था करें ताकि कम से कम दुर्घटना हो। उन्होंने अवैध वाहनों पर नकेल कसने की हिदायत दी एवं इसके लिए नियमित रुप से चैकिंग करने के निर्देष दिए।
रोड़वेज बसों की हो पर्याप्त व्यवस्था, पार्किग की हो बेहतर व्यवस्था
उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में रोड़वेज बसों को लगाने की व्यवस्था करदें एवं रोड़वेज स्टैण्ड पर छाया-पानी की भी समुचित व्यवस्था करलें। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं सरपंच को कहा कि वे मेले में आने वाले अधिकाधिक दर्षनार्थियों के वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए पार्किग की समुचित ढंग से व्यवस्था कराए। उन्होंने इसके लिए यथाषीघ्र टेंण्डर जारी कर समय पर पार्किग का ठेका देने के निर्देष प्रदान किए है एवं जिस व्यक्ति को ठेका दिया जाता हैं उसके द्वारा छपाई जाने वाली प्रति में आवष्यक दिषा-निर्देष प्रिंट कराए जायें। उन्होंने पार्किग ठेकेदार द्वारा व्यवस्था नहीं होने पर पैनल्टी वसूली कार्यवाही करने की टैण्डर में डाली जावें।
चैबीसों घंटे मिले बिजली
जिला कलक्टर शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही विद्युत आपूर्ति चैबीसों घण्टे सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंने ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने ,टीन शैड के नीचे लटकते हुए तारों को सही करवाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में लाईनमेन लगाने एवं बिजली के फाॅल्ट होते ही समय पर तत्काल दुरुस्त कराने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
मंदिर समिति करें पूरा सहयोग
जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें।
मेला व्यवस्थाओं पर हुई विस्तार से समीक्षा
उन्होंने मेला व्यवस्थाओं से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों द्वारा जो व्यवस्थाएॅं की गई हैं उसकी भी जानकारी ली एवं हिदायत दी कि वे गंभीरतापूर्वक पूर्ण मुस्तैदी के साथ समय रहते सभी व्यवस्थाएॅं संपादित कर लें।
मेलार्थियों को मिले बेहतर सुरक्षा
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकाधिक यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। उन्होनंे ग्रामपंचायत रामदेवरा को कहा कि वे मेले के दौरान दुकानदारों के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दें। उन्होंने बैठक में मेले में पर्याप्त मात्रा में सी.सी.कैमरे लगाने की आवष्यकता जताई ताकि हर घटना पर कड़ी नजर रखी जा सकें।
इन्होंने भी दिए सुझाव
बैठक में सरपंच भूरीदेवी ने मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होंने विभिन्न विभागों को मेले के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएँ सुसंपादित कर लें।
इस अवसर पर रामदेवरा के समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ने पैदल यात्रीगण जिन मार्गो से रामदेवरा आ रहे हैं वहां चैकी स्थापित करके उनकी सुविधा के लिए दर्षन की परची की सुगम व्यवस्था करने ,रुणैचा कुआ ,वीरमदेवरा ,पंचपीपली , डालीबाई मंदिर पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का सुझाव दिया। इसी प्रकार उम्मेदसिंह तंवर ने मेले के दौरान ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रतिबंध लगाने , मोबाईल शौचालय की उचित व्यवस्था कराने , क्षतिग्रस्त सड़कों की अभी से ही आवष्यक मरम्मत कराने का भी सुझाव दिया। रामदेवरा व्यापार मण्डल के मोतीलाल पुरोहित ने कांटा-बाट का मेला पूर्व सत्यापन करने , मेले में विद्युत वाॅल्टेज सुधार के लिए शीघ्र ही अतिरिक्त नए उच्च क्षमता के ट्रांसफोर्मर लगाने की बात कही ताकि विद्युत व्यवधान न हो।
बैठक में मेंला व्यवस्थाओं से जुडे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, विधुत, पेजयल तथा ग्राम पंचायत के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला व्यवस्थाओं से जुडे इन सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि उन्हें मेला व्यवस्थाओं के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व सौपे गए है वे उनकी समय रहते पालना सुनिष्चित कर ले।
--000---