प्रवक्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रवक्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 दिसंबर 2012

सिंह बने सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता

सिंह बने सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता

बाड़मेर , राजस्थान में आम जनता में पानी को बचाने और पानी की एक एक बूंद के सदुपयोग की मुहीम में लगे सीसीडीयू के परामर्शदातोओ की राज्य स्तरीय कमेटी का गठन राज्य की राजधानी जयपुर में किया गया जिसमे बाड़मेर सीसीडीयू जिला बाड़मेर इकाई में आई इ सी कंसल्टेंट पद पर कार्यरत अशोक सिंह को कमेटी का प्रवक्ता और मिडिया प्रभारी बनाया गया है . जानकारी के मुताबित बीते 6 दिनों तक चले सीसीडीयू के परामर्शदातोओ राज्यस्तरीय धरने के बाद राज्य स्तरीय कमिटी का पुनर्गठन किया गया जिसमे जोधपुर सम्भाग प्रभारी पद पर सोहन सिंह चोधरी को मनोनीत किया गया वही दूसरी तरफ बाड़मेर में सीसीडीयू के काम और आम जनता में जनजागरण के काम को बेहतरीन ढंग से अंजाम दे रहे जिला बाड़मेर इकाई में आई इ सी कंसल्टेंट पद पर कार्यरत अशोक सिंह को सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया है . सिंह का काम सीसीडीयू की राज्य स्तरीय कमेटी के द्वारा आगामी दिनों में किये जा रहे कार्यो को मिडिया के माध्यम से आम जनता के सामने पहुचना है साथ ही वह सीसीडीयू द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना भी रहेगा .अशोकसिंह के सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता बनने पर परामर्शदातोओ विभिन्न ने ख़ुशी प्रकट की है . गोरतलब है कि राज्य भर में सीसीडियू आम जनता में पानी बचाने की मुहीम को लेकर न केवल काबिल -ए - गोर बल्कि काबिल -ए - तारीफ काम कर रहा है साथ इन कामो के चलते ही राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में राजस्थान देश में पहले स्थान पर पर रहा है . और केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को सहयोगी कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त बजट भी दिया गया है .