रक्तदान शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रक्तदान शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 मई 2020

जैसलमेर स्व रमेश कल्ला की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

जैसलमेर   स्व रमेश कल्ला की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर





समाजसेवी स्व. श्री रमेशचन्द्र जी कल्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर
आज गुरुवार को जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
का आयोजन किया गया। covid 19 एवं लॉक डाउन के चलते जवाहर अस्पताल में
स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी होने से स्व कल्ला की पुण्य तिथि
पर उनके पुत्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर पुनीत कार्य किया
नगरपरिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला के  पिताजी स्व. श्री रमेशचंद्र जी कल्ला
की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 41 युवाओं द्वारा 41
यूनिट का रक्तदान किया गया। इस मौके पर प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व सभापति
अशोक तंवर, उपसभापति खीम सिंह, बाल .कल्याण .समिति के अध्यक्ष अमीन खां,
दुर्गेश जी बिस्सा (अतिरिक्त कमिश्नर उपनिवेश), वरिष्ठ पत्रकार विमल
शर्मा, पत्रकार दीपक व्यास, शरद व्यास, चंद्रशेखर व्यास, मनीष व्यास,
प्रेस फोटोग्राफर संतोष शर्मा, आर.के. व्यास, पार्षद कमलेश छंगाणी,
सुरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व पार्षद अरविन्द व्यास, मांगीलाल कल्ला, मेघराज
सिंह, पार्षद लीलाधर दैया, पारस गर्ग, नरेंद्र गोयल, राकेश चंदेल, देवी
सिंह, दुर्गेश आचार्य, डॉ. गोर्वधन भील, राजेन्द्र गोपा, पूर्व पार्षद
अरविंद व्यास, विकास कुमार व्यास, आनंद सिंह देवड़ा, खट्टन खां, अरुण
व्यास, अरुण पुरोहित, पुष्पेंद्र व्यास, मधुसूदन व्यास व अन्य युवा
रक्तदाता मौजूद रहे।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

जैसलमेर 150 वी गांधी जयंती पर जिला पुलिस के द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन*

जैसलमेर 150 वी गांधी जयंती पर जिला पुलिस के द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन*

*80 पुलिस के जवानों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान*

*रक्तदान शिविर में जिला प्रमुख, जिला कलक्टर एंव नगर परिषद सभापति रहे उपस्थित*

 जैसलमेर  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य पर आज दिनांक 02.10.2019 को पुलिस लाइन जिला जैसलमेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ0 किरन कंग के आहवान पर पुलिस के अधिकारीयो एंव जवानों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा उक्त शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 किरन कंग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व रिजर्व इंस्पेक्टर राजेश बिश्नोई एंव पुलिस के 80 जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर परिषद सभापति कविता कैलास खत्री, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, सीएचएमओ जैसलमेर डॉ0 बी के  बारूपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश  बैरवा, वृताधिकारी जैसलमेर गोपाललाल  एंव जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएचएमओ डॉ0 बी के बारूपाल के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा रक्त का संग्रह किया गया।
      इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है इसके लिये हर समय तैयार रहना चाहिए जिससे किसी घायल व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर समय पर रक्त मिल सके, इसी दौरान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा उपस्थित पुलिस के अधिकारियों एंव जवानों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया गया एंव बताया गया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी प्रकार की कोई कमजोरी होती है। ये गलत धारना है एक स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इसी तरह जिला प्रमुख जैसलमेर एंव सभापति नगर परिषद जैसलमेर द्वारा भी अपनी अपनी बात रखी और रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
   *जिला के सभी पुलिस थानों पर 150 वी गांधी जयंती के अवसर पर हुवे विभिन कार्यक्रम*
     जिला के सभी पुलिस थानों पर 150 वी गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, गांधी जी के बताए रास्तो पर चलने की बात कही, साफ सफाई की गयी, सीएलजी सदस्यों की मींटिंग रखी जाकर उनको भी गांधी जी के बताये  एंव सदा सत्य अंहिसा के रास्ते पर चलने की बात कही गई।

रविवार, 4 सितंबर 2016

जैसलमेर सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना ग्रुप फॉर पीपुल्स का रक्तदान शिविर ,युवाओ का हुजूम उमड़ा रक्तदान के लिए

जैसलमेर सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना  ग्रुप फॉर पीपुल्स का रक्तदान शिविर ,युवाओ का हुजूम उमड़ा रक्तदान के लिए




जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा अल्लाह्दीन कोटवाल की स्मृति में जवाहर चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर सांप्रदायिक सद्भावना की मिशाल बन गया ,पहली बार महिला सदस्यो के साथ हिन्दू मुस्लिम युवाओ का हुजूम रक्तदान के लिए उमड़ पड़ा ,ब्लड बैंक प्रभारी को आख़िरकार यह कह कर मना करना पड़ा की रखने की व्यवस्था नही हैं सूचि दे दो आवश्यकता पर बुला लेंगे।डॉ दामोदर खत्री द्वारा ab पॉजिटिव b पॉजिटिव और o पॉजिटिव रक्त स्टोर होने के कारन लेने से मना कर दिया ,ग्रुप की और  करीब सौ लोग रक्तदान के लिए पहुंचे ,आवस्यकता वाले ब्लड ग्रुप की 21 यूनिट ली गयी ,51 ग्रुप मेम्बर्स रक्तदाताओ की सूचि ब्लड बैंक को सुपुर्द की गयी आवश्यकता पड़ने पर बुलाने की जिम्मेदारी दी गयी  

ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,शिविर प्रभारी अनिल शर्मा ,महिला विंग सदस्य स्नोफर अली के नेतृत्व में आयोजित  शिविर में रविवार प्रातः दस बजे रक्तदान का आगाज़ किया ,देखते देखते युवाओ का हुजूम रक्तदान  के लिए उमड़ पड़ा ,ब्लड बैंक छोटा पड़  गया ,महिला सदस्य चीनू व्यास ,सनोफरअली ,अमर सागर सरपंच लाता माली ,रजिया द्वारा रक्तदान से शुरुआत की गयी ,पहली बार हिन्दू मुस्लिम युवाओ ने मिलकर रक्तदान कर मिशाल कायम की ,

इन्होंने किया रक्तदान 

 शिविर में मुकेश कुमार , ,योगेश गज्जा ,फखरूदीन ,जलाल खान ,अमिन खान झाबरा ,साएबदीन , भाई रफीक ,अल्लादीन चानिया,सुभान चानिया ,रोजे खान , रमज़ान कलर ,विराट इणखिया ,मौला बक्श,सोहराब कलर,वाजिद खान ,मोहम्मद रफीक सांवरा ,अल्फ खान ,गुलाम खान ,बशीर खान अलादीन कोटवाल ,अब्बास खान ,सोनू भाटिया ,सहित  कर अपना धर्म निभाया 

ये थे मोटिवेटर 

ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,सरंक्षक डॉ अशोक तंवर ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,आनंद व्यास ,अनिल शर्मा ,देवेंद्र सिंह परिहार ,डॉ हितेश चौधरी ,पंकज तंवर ,जितेंद्र खत्री ,सोनू भाटिया ,दीन मोहम्मद ,संजय सिंह राहड़ ,मनीष व्यास ,मान  सिंह देवड़ा ,सूर्यवीर सिंह तंवर ,खट्टन खान ,सहित  कई सदस्य हौसला अफ़ज़ाई के लिए उपस्थित थे ,

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

जैसलमेर विशाल रक्तदान शिविर रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का,महिला सदस्य करेगी रक्तदान



जैसलमेर विशाल रक्तदान शिविर रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का,महिला सदस्य करेगी रक्तदान



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा रविवार 4 सितम्बर प्रातः नो बजे जवाहर चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम अल्लादीन कोटवाल कूल कलां कार्यक्रम के तहत आयोजित होगा

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की युवा वर्ग को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और जरूरतमन्द मरीजो को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे महिला सदस्य भी रक्तदान करेगी।उन्होंने बताया की रक्तदान करने से महिलाए स्वास्थ्य कारणों से परहेज करती हैं।।मगर रक्तदान करने से महिलाओ के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नही पड़ता।।महिलाओ को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।ग्रुप के युवा सदस्यों के अलावा शहर और बहरी क्षेत्रो के लोग भी रक्तदान कर सकेंगे।।शिविर कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा होंगे

मंगलवार, 14 जून 2016

बाड़मेर। रक्तदाता दिवस ग्रुप फॉर पीपुल्स रक्तदान शिविर में युवाओं दिखा रक्तदान का जज्बा

बाड़मेर। रक्तदाता दिवस ग्रुप फॉर पीपुल्स रक्तदान शिविर में युवाओं दिखा रक्तदान का जज्बा

रक्तदाता दिवस पर रक्तदान का शतक पूरा किया ग्रुप फॉर पीपुल्स के रतन भवानी ने


बाड़मेर। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। यह विचार बाड़मेर के रावल रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रक्तदाता दिवस पर राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किये।

उन्होंने कहा की अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ग्रुप के शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं का जज़्बा देख ख़ुशी हो रही ,हैं यही जागरूकता हैं ,आम लोगो को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व हैं ,उन्होंने रक्तदान का शतक पूरा करने वाले शतकवीर रतन भवानी को शुभकामनाए देते हुए धन्य हे इनके माता पिता और इनका जज्बा ,आज पुरे राजस्थान के लिए आदर्श रक्तदाता बने ,सौ बार लोगो की जिंदगी बचाना मायने रखता हैं ,उन्होंने ग्रुप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की इस जज़्बे को ग्रुप फॉर पीपुल्स बनाये रखे ,




प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ने कहा की आज रक्तदान करने बड़ी तादाद में युवाओं का आना संकेत करता हैं की अब रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं ,उन्होंने रतन भवानी को सौ वी बार रक्तदान करने पर बधाई दी ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ हेमराज सोनी ,डॉ महेंद्र चौधरी ,डॉ बी एल मंसूरिया,सहित ग्रुप सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित,मदन बारूपाल,नरेश देव सारण ,ने व्यक्त किये ,इस अवसर पर सबसे पहले रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने रक्तदान किया , रतन भवानी ने रक्तदान का शतक पूरा किया ,डॉ महेंद्र चौधरी ने रक्तदान किया ,ग्रुप सदस्य दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,हितेश मूंदड़ा,जय माली,स्वरुप सिंह भाटी,छोटू सिंह पंवार,गोगा चौधरी,नरेंद्र खत्री,दिलीप सिंह कपुरडी,हरचन्द सिंह ,नन्द किशोर खत्री रामसर,ठाकराराम मेघवाल,रविन्द्र चौधरी,दीपक जेलिया, सहित कई युवाओ ने रक्तदान किया,।।


शतकवीर रक्तदाता रतन भवानी का किया सम्मान

सौ वीं बार रक्तदान करने वाले ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य रतन भवानी का नागरिक अभिनन्दन किया गया ,रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ,डॉ हेमराज सोनी डॉ महेंद्र चौधरी ,डॉ बी एल मन्सुरिया ,ने रतन भवानी का साफा पहना ,माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ,तथा उन्हें प्रसस्ति पात्र देकर सम्मानित किया ,शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदाताओं को प्रसस्ति पत्र और समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ,

foto...बाड़मेर.ग्रुप फॉर पीपुल्स के रक्तदान शिविर में रतन का शतक














बाड़मेर.ग्रुप फॉर पीपुल्स के रक्तदान शिविर में रतन का शतक

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में बाड़मेर के नाम एक रिकॉर्ड रहा। यहां के रक्तदाता रतन भवानी ने ग्रुप फोर पीपुल्स और धारा संस्थानके संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 100वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान की एक संस्था के रूप में काम कर रहे भवानी कलक्ट्रेट में वरिष्ठ लिपिक हैं। इस शिविर में 17 यूनिट रक्तदान हुआ। 29 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने अस्पताल की ब्लड बैंक में सूची सौंपी, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जाएगा तो वे तत्पर रहेंगे।

रक्तदान को लेकर रहा उत्साह

शिविर में रक्तदान को लेकर उत्साह नजर आया। रावत त्रिभुवनसिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले रक्तदान किया। राजकीय चिकित्सालय में कार्य कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र चौधरी भी पीछे नहीं रहे। इस दौरान रतन भवानी ने 100वीं बार रक्तदान किया तो सबने उनकी हौसला अफजाई की।

पीएमओ ने जताया   सहयोगकर्ताओं का आभार

सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भाटिया ने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए युवाओं में जागरूकता का संचार होना एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि  उसके साथ जुड़े लोगों का साधुवाद है किसामाजिक सरोकार वाले इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमें जीवनदान देने वाले इस पवित्र कार्य को बिना किसी भेदभाव व नि:स्वार्थ भाव से करना चाहिए। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि जीवनदान देने वाले इस कार्यक्रम से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। मुझे खुशी है कि जिले में हजारों युवा व युवतियां रक्तदान के लिए पंजीकृत हैं, जो जरूरतमंद को रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।


भवानी सहित 29 का सम्मान

रतन भवानी का साफा, माला व मोमेन्टो प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इनके साथ 29 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया, जो लगातार रक्तदान करते रहे हैं और मंगलवार को भी रक्तदान को आगे आए। रावत त्रिभुवनसिंह, डॉ. महेन्द्र चौधरी, भीमराज कड़ेला, अर्जुनसिंह, जसपाल डाभी, देराराम बेनीवाल, अशोक कुलदीप, पृथ्वी गोयल, देवाराम सारण, जय माली, रविन्द्र चौधरी, रमेश कड़वासरा ,हितेश मून्दड़ा, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, रमेशसिंह इंदा, छोटूसिंह पंवार, नंदकिशोर खत्री, स्वरूप सोलंकी, खेताराम, पुखराज, दुर्जनसिंह, मोहित गांधी, उज्ज्वल चौहान, दीपक जैलिया, तेजकरण शर्मा, दिलीपसिंह महेचा, लालसिंह भाटी, हरचंदसिंह, नरेन्द्र खत्री व जगदीश सियोल को सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल कुमार बिष्ट, उप नियन्त्रक डॉ. हेमराज सोनी, डॉ. बी एल मंसूरिया, रक्त बैंक के प्रभारी डॉ. एमएल खत्री, नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल परिहार, राजेन्द्र चौधरी, जगदीश सोनी, चंदनसिंह भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

धारा और गु्रप फोर पीपुल्स रहे साथ
धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश पनपालिया, गु्रप फोर पीपुल्स के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, चंदनसिंह, रमेशसिंह इंदा, नरेशदेव सहारण सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे। रक्तदाताओं को प्रेरित करने के साथ ही रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।