उम्रकैद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उम्रकैद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 जून 2019

*बाडमेर उनरोड दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी राशिद को उम्र कैद,एक साल बाद आया फैसला

*बाडमेर उनरोड दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी राशिद को उम्र कैद,एक साल बाद आया फैसला*

*तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने सात दिन में चालान पेश करवाया था*



*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गिराब क्षेत्र के उनरोड गांव में गत वर्ष जून माह में एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसका गला घोंट कर कुए में फेंकने के आरोपी राशिद खान को न्यायालय ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई।।ठीक एक साल बाद यह सजा सुनाई न्यायालय ने जबकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने इस प्रकरण में सात दिन में चालान पेश कर दिया था।।

*क्या था पूरा मामला*

बाड़मेर (राजस्थान)। देशभर में महिलाओं और बच्चियो के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र का है। जहां पर गुरुवार रात सात वर्ष की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव के बाहर सूखे कुंए में डाल दिया गया।

 शिकायत के आधार पर आरोपी उनरोड निवासी रशीद को हिरासत में ले लिया गया था।
 थानाधिकारी बच्ची उनरोड गांव में अपने नाना के घर आई थी।  देर रात आरोपी ने मासूम को उसके घर से अगवा किया और गांव के बाहर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करके गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बच्ची घर पर नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।


दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि परिजनों की नामजद शिकायत के आधार पर मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रशीद को हिरासत में लिया गया । । परिजनों की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।।इस प्रकरण को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगल ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र सात दिन में न्यायालय में चालान पेश कर दिया था।

गुरुवार, 3 जुलाई 2014

उदयपुर 9 महिलाओं सहित 20 को उम्रकैद



उदयपुर। नाई थाना क्षेत्र के डोडावली गांव में पांच वर्ष पूर्व मौत के बदले मौत की आग में पिता-पुत्र के हत्या करने वाले एक ही परिवार के बीस जनों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई। आरोपियों में नौ महिलाएं शामिल है। निर्णय के बाद आरोपियों के परिजन व मासूम न्यायालय परिसर में बिलख पड़े।
9 Women gets life imprisonment in murder case with 20 people
डोडावली के आम्बा खादरा में गत 26 जून 2009 को दो परिवार के बीच हुए खूनी संघर्ष मे नारू गमेती (45) व उसका पुत्र नानजी (20) की मौत हो गई और नारू की पत्नी झमकू (40) व कुछ परिवार के सदस्य घायल हो गए थे। पुलिस ने झमकू की रिपोर्ट पर दोहरा हत्याकांड का मामला दर्ज कर बीस आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया।

सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक सैय्यद हुसैन बंटी ने 28 गवाह व 111 दस्तावेज पेश किए। आरोप सिद्ध होने पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-2 की पीठासीन अधिकारी ईश्वरीलाल वर्मा ने सभी आरोपियो को उम्र कैद की सजा सुनाई। पढ़ें उम्रकैद ञ्च पेज 21

इन्हे मिली सजा

न्यायालय ने आम्बा का खादरा निवासी वक्ता पुत्र धन्ना, लोगर पुत्र वक्ता, तकुड़ी पत्नी वक्ता, लीला पत्नी लोगर, वजा पुत्र चतरा, हरकू पत्नी चतरा, कमला पत्नी मोहन, मंगला पुत्र वागा, कालिया पुत्र मंगला, तकतिया पुत्र मंगला, चम्पा पत्नी तकतिया, देवला पुत्र भीमा, लक्ष्मी पत्नी देवला, चोखला पुत्र खीमा, झमकू पत्नी राजू, प्रभू पुत्र खीमा, सवली पत्नी कालिया, राजू पुत्र बागा, धूलिया पुत्र कन्ना व वरदी पत्नी धूलिया गमेती को धारा 302 व विभिन्न धाराओं में उम्रकैद व 38-38 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी लोगर व वक्ता को धारा 4/25 में दो-दो वर्ष की कैद व दो-दो हजार रूपए जुर्माने की अलग से सजा सुनाई।

घटनास्थल पर ही तोड़ा था दम

आरोपियों ने नारू के परिवार पर पहले पथराव किया और बाद में मकान में घुसकर तलवार, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में नारू की एक टांग कट कर अलग हो गई व सिर में गहरी चोट लगी। उसके पुत्र नानजी के सिर व पेट में गंभीर चोटें आई। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।

मौत का बदला मौत से

परिवादिया झमकू ने रिपोर्ट में बताया था कि घटना से करीब आठ माह पूर्व उसके पुत्र केसूलाल ने उसकी पत्नी वालकी को डोडावली निवासी मोहन पुत्र वक्ता के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। केसू ने आवेश में आकर मोहन की हत्या कर दी थी। तब से वह जेल में ही है। इस हत्या के बाद मृतक के परिवार वालों के भय से केसा का पूरा परिवार गांव छोड़कर जंगल में चला गया। जून माह में बारिश होने यह परिवार खेतीबाड़ी के लिए वापस डोडावली गांव आया था। इन्हें देखते ही आरोपी वक्ता व उसके परिवार ने हमला कर दिया।