बंगलादेशी घुसपैठियो को बाडमेर लाया गया
बाडमेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर दो रो पूर्व गडरा रोड पुलिस द्धारा गडरा रेलवे स्टेशन पर पकडे गऐ बांग्लादेरूाी घुसपैइियो को सोमवार को संयुक्त पूछताछ के लिऐ बाडमेर जिला मुक्ष्यालय पर लाया गया हैं।गडरा रोड थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया कि शुक्रवार को गडरा रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध युवकों को पकडा गया था।पूछताछ में उनकी पहचान मोहम्मद आलमगिर 21 साल निवासी बंगलादेश तथा सैफुद्धीन रहमान निवासी पश्चिम बं्राल जिला दमदम के रूप् में हुई।इनके पास से नब्बे हजार की ईरानी करेसीे भी बरामद की गईंकेवलिया ने बताया कि आलमगिर हरिदासपुर सीमा चौकी से भारतीय सीमा में आया ,जॅहा वह पश्चिम बंगाल के दम दम जिले के बासतपुर गांव गया ।जहॉ दसकी मुलाकात सैफु से हुई।दोनो कलकत्ताएदिल्ली,अजमेर, जोधपुर होते हुऐ बाडमेर पहुचें।जहा ये रूााम को बस से गडरा रोड पहुॅचे।जहा पूलिस गश्त के दौरान पकड लियो।इन लोगो के पासबाडमेर तथा राजस्थान के नक्से तारबन्दी काटने का कटर ,मोबाईल फोन,तीन सिमंे भी बरामद की।उन्होने बताया कि बांग्लादेशी युवक के पास पासपोर्ट भी था।जिसकी वीजा अवधि 16 मई को ही समाप्त होगई थी।यह युवक ओमान और मलेशिया से कुछ रोज पूर्व ही लौटे था।इन्होने प्रारम्भिक पूछताछ में सरहद पर भूल तथा गलती से आना बता रहे हैं। दोनो को आज जिला मुख्यालय पर संयुक्त पूछताछ के जिऐ लायां गया है ।