हेरोइन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हेरोइन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 7 अगस्त 2019

लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे

लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे
लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे

अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय अटारी बार्डर से वाघा के लिए रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड वाले डिब्बे से सोमवार शाम एक बैग फेंका गया, जिसमें हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए। जीआरपी के मुताबिक दोपहर करीब 3.20 पर अटारी स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस वाघा के लिए रवाना हुई। कुछ समय बाद ही भारतीय क्षेत्र में ट्रेन के पास गार्ड के डिब्बे में सवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बैग नीचे फेंक दिया।

जीआरपी के मुताबिक उसी समय दो अन्य लोग वहां पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की। पास में ही पशु चरा रह एक गांववासी ने उन्हें ऐसा करने से रोका। उन अज्ञात लोगों ने पहले गांववासी को पैसों का लालच दिया, लेकिन गांववासी के इंकार करने पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इसी बीच गांववासी ने पास ही स्थित जीआरपी की पोस्ट पर तैनात एक कर्मचारी को ऊंची आवाज देकर बुलाया तो दोनों भाग गए। जब बैग को खोला गया तो इसके अंदर से तीन पैकेट बरामद हुए, जिसकी तुरंत सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी।

देर शाम जीआरपी की टुकड़ी सहित अन्य खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में जुट गईं। अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

बाड़मेर सीमा पर से आई हेरोइन के चार पैकेट बरामद

डेमो पिक 
बाड़मेर सीमा पर से आई  हेरोइन के चार पैकेट बरामद

बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सेड़वा के भवार इलाके से करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है बाड़मेर की सदर थाना पुलिस के जरिए मुखबिर इस बात की थी ना मिली की सेडवा के बहार गांव के कुछ लोग बड़ी मात्रा में हेरोइन परिवहन कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई हीरोइन की मात्रा से उसका दाम करीब छह करोड़ पर रखा जा रहा है वही पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ऐसी सूचना आ रही है हालांकि पुलिस ने अभी तक नहीं तो हीरोइन की मात्रा के बारे में खुलासा किया है और ना ही किसी गिरफ्तारी की किसी बात पर सहमति जताई है।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हीरोइन की खेत पोकरण से होते हुए महानगर तक सप्लाई की जानी थी और बॉर्डर पार से इस पूरी खेत को भारत लाया गया था जिसे पोकरण से होते हुए महानगरों तक सप्लाई किया जाना था।


पुराना कंसाइनमेंट बरामद नए की तलाश

पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने जो माल बरामद किया वो काफी पहले आया हुआ बताया जा रहा हैं ,टीम को सुचना मिली थी की इन दिनों हेरॉईन की बड़ी खेफ सीमा पर से भारत पहुंचाई गयी हैं ,टीम द्वारा पुराण माल बरामद करने के साथ नई खेप की तलाशी में जुट गयी ,कई स्थानों पर दबिस की खबर हैं ,समाचार लिखने तक पूरी कार्यवाही गोपनीय राखी गयी हैं ,

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

बाड़मेर बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइन


बाड़मेर तस्करी का न्य तरीका इज़ाद किया

बाड़मेर  बोतलों में भर कर आई पाकिस्तान से हेरोइन

बाड़मेर सहरदी जिलो बाड़मेर और जैसलमेर में ऐ टी एस और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गयी करीब 9 kg हेरोइन पाकिस्तान से 550 ml की बोतलों में भर कर भेजी गयी।ऐसा पहली बार हुआ जब हेरोइन पेकेट में भेजने की बजाय बोतलों में भर कर खेप भेजी।खेप केलनोर बोर्डर से आने की सुचना हे ।इस मामले में बाड़मेर से तीन और जैसलमेर से पांच तस्करो को हिरासत में लिए जाने की खबर हे।पाकिस्तान से नशीले पदार्थ के आने का सिलसिला अनवरत जारी हैं। इस मामले में ऐ टी इस राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही दो स्थानों से नौ किलो छ सौ ग्राम हेरोइन बरामद की।

सीमा सुरक्षा बल, एटीएस व पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह जल्दी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के लखा गांव में छापा मारा। यहां पर उन्होंने दो जनों करीम खान व अरब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी ढाणी के निकट जमीन में दबा कर रखे गए हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। इसकी कुल मात्रा छह किलो चार सौ ग्राम थी। इसके अलावा आज सुबह ही पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र में एक ढाणी में छापा मार सुरक्षा एजेंसियों ने दो जनों को हिरासत में लेकर उनके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की।सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ में जुटी है। इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है कि इस हेरोइन को किस मार्ग से और किस तरह भारत की सीमा में लाया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम करीब 9 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

गुरुवार, 31 जुलाई 2014

बाड़मेर सुरक्ष एजेंसियों की आँखों में पड़ी धुल। थार एक्सप्रेस से छत्तीस करोड की हेरोइन हो गयी पार


बाड़मेर सुरक्ष एजेंसियों की आँखों में पड़ी धुल। थार एक्सप्रेस से छत्तीस करोड की हेरोइन हो गयी पार

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य संचालित थर एक्सप्रेस से गत सप्ताह छत्तीस किलोग्राम निशिला पदार्थ हेरोइन बाड़मेर से पार हो गयी जबकि मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक सुरक्ष और ख़ुफ़िया एजेंसिया तैनात हैं ,ड्रैग माफियो ने इनकी आँखों में धुल झोंकर छत्तीस किलोग्राम हेरोइन पर कर ले जिस दिल्ली पुलिस की स्पेसल शेल ने पकड़ा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।


अफगानी ड्रग्स माफिया थार एक्सप्रेस के जरिये पाकिस्तान के रास्ते भारत में हेरोइन की तस्करी कर रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चप्पलों के तले में छिपाकर भेजी गई 36 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर अफगानी महिला व उसके सहयोगी समेत छह ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद, जमीर उर्फ डॉक्टर, सलीम खान, बाबा फकरुद्दीन, चांदबाशा तथा साकिबा के रूप में हुई है। गिरोह के तार दिल्ली से दक्षिण भारत तक फैले हैं।

स्पेशल सेल के अनुसार मोहम्मद और साकिबा अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। वर्ष 2010 में पति की बम धमाके में मौत के बाद साकिबा भारत में आकर रहने लगी थी। यहां वह दुभाषिये का काम करती है, जबकि मोहम्मद का काबुल में कपड़ों का कारोबार है। इस सिलसिले में अक्सर वह दिल्ली में ही रहता है। बाद में उसने ड्रग्स तस्करी का धंधा शुरू कर दिया था। इसमें उसने जामा मस्जिद इलाके के हींग तथा मसाला कारोबारी सलीम को अपने साथ मिला लिया था। सलीम अपने गुर्गे जमीर की मदद से हेरोइन की खेप सप्लाई करता था।

स्पेशल सेल उपायुक्त संजीव यादव की टीम ने 26 जुलाई को भीकाजी कामा प्लेस के समीप फकरुद्दीन तथा जमीर को पकड़ा तब इस गिरोह का खुलासा हुआ। जमीर ने बताया कि वह सलीम के लिए काम करता है। उसके कहने पर ही वह फकरुद्दीन को 8.2 किलोग्राम हेरोइन की खेप देने पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने सलीम के यहां छापा मारकर 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। सलीम से पूछताछ के बाद साकिबा व मोहम्मद को दबोचा गया। दोनों से आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। आंध्र प्रदेश निवासी फकरुद्दीन ने बताया कि उसे ड्रग्स की खेप लेने चांदबाशा ने भेजा था। उसके लिए वह कैरियर का काम करता है। इसके बाद जयपुर से चांदबाशा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों से बरामद हेरोइन थार एक्सप्रेस के जरिये दिल्ली पहुंची थी। रास्ते में किसी को शक न हो इसलिए चप्पलों के तले में छिपाकर लाया गया था।

महज प्यादे हैं सभी आरोपी

स्पेशल सेल अधिकारियों की मानें तो धरे गए आरोपी ड्रग्स तस्करी के धंधे में प्यादे भर हैं। असली कमान तो अफगानिस्तान व दक्षिण भारत में बैठे सरगनाओं के हाथ है। पूछताछ में मोहम्मद ने बताया कि उसको फोन पर बताया जाता था कि थार एक्सप्रेस से माल पहुंचने वाला है। इसके बाद उसे यह भी बताया जाता कि डिलीवरी किसको देनी है। सीमांध्र का रहने वाला चांदबाशा ड्रग्स तस्करों के दक्षिण भारतीय नेटवर्क का हिस्सा है। उसे भी इसके लिए निर्देश मिलते थे कि कब कहां से खेप को उठाना है। काम में बढ़ते खतरे को देखकर उसने साड़ियां बेचने वाल फकरुद्दीन को साथ में रख लिया था। चांदबाशा वर्ष 1985 में आईटीआई से डिप्लोमा कर चुका है। कई कारोबार करने के बाद सफलता नहीं मिली तो उसने ड्रग्स तस्करी का धंधा पकड़ लिया था।

हेरोइन का स्थानीय सप्लायर है सलीम

जाकिर हुसैन कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर चुका सलीम बल्लीमारान में हींग का कारोबार करता है। वह मोहम्मद से हेरोइन हासिल करके उसे जमीर की मदद से आगे सप्लाई करता था। जमीर भी तुर्कमान गेट इलाके में शीतल पेय का काम करता है।

सोमवार, 30 जून 2014

पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप


पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर जानी थी 
The consignment of heroin came from Pakistan

गंगानगर। पंजाब पुलिस ने जम्मू के रास्ते जैसलमेर भेजी जाने वाली 27 किलो हेरोइन बरामद कर अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनसे पाकिस्तानी सिमकार्ड मोबाइल, एक चाइनिज पिस्टल तथा तीन लग्जरी गाडियां बरामद की हैं।

पंजाब पुलिस के दल तस्करी रैकेट की गहनता से छानबीन के लिए जैसलमेर, जम्मू तथा दिल्ली गए हैं। पंजाब के एडीजीपी कानून व्यवस्था दिवाकर गुप्ता ने बताया कि 27 जून को तरणतारण के कोट धर्मचंद निवासी अमनदीपसिंह से 11 किलो हेरोइन, पाकिस्तानी सिम कार्ड व ऑल्टो कार बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन की खेप जम्मू के मुजफ्फराबाद क्षेत्र के जरिए सीमा पार से पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्कर लाहोर निवासी कालू चेयरमैन तथा नासिर ने भिजवाई थी। उसकी निशानदेही पर 28 जून को अमृतसर के न्यू प्रताप मार्केट निवासी हरदीपसिंह, तरणतारण निवासी हीरासिंह, गुरविंद्रसिंह व बूटासिंह को गोविंदवाल साहिब के पास से गिरफ्तार किया। इनसे 16 किलो हेरोइन, डस्टर व बोलेरो जीप के अलावा 30 एमएम राउंड का एक चाइनिज पिस्टल भी बरामद हुआ।

हवाला का दलाल भी पकड़ा : गुप्ता ने बताया कि तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को हवाला से धन मिल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अमृतसर निवासी प्रकाशसिंह भाटिया हवाला का दलाल है तथा इस गु्रप को वित्तिय सहायता उपलब्ध कराता था। मुख्य सरगना अमनदीपसिंह ने पूछताछ में बताया है कि प्रकाशसिंह के जरिए ही उनको पाकिस्तान से धन उपलब्ध होता था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट को पकड़ने पर पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल पदोन्नति दी है।

जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप
एडीजीपी ने बताया कि 27 किलो हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर ख्ौरू के पास जानी थी। वहां तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरफ्तार किए चार आरोपियों को दी गई थी। पंजाब पुलिस तस्कीर से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने तथा पूछताछ के लिए जैसलमेर, दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरदीपसिंह पर पहले भी नारकोटिक्स के कई मामले दर्ज हैं। वह इस आरोप में जेल में बंद रह चुका है।